Pm Kisan 6000/ Labh Nahi Milega,पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा ।
देश मे किसान को बड़ी से बड़ी सहायता देने का प्रयास किया जाता है केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जरिये लेकिन कई बार लघु किसान राज्य और केंद्र सरकार के मनमुटाव का शिकार हो जाता है जैसा की किसान को जो भी लाभ दिया जाता है जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे केंद्र सरकार के जरिये ही दिया गया है । Pm Kisan 6000/ Labh Nahi Milega
चुकी देश मे लगभग 34 राज्य है जिसमे अलग अलग पार्टियो के सीएम है ।
जैसा की हम बात करते है देश मे केंद्र मे बीजेपी की सरकार है और राज्यो मे अलग अलग पार्टियो की
चुकी अलग अलग पार्टी केंद्र सरकार की सभी स्कीम को लागू करने का मानस नहीं रखती है ।
उनके मन मे संदेह रहता है की कही उनके राज्य मे केंद्र की स्कीम का लाभ लेने से जनता केंद्र वाली पार्टी को वोट न दे दे
इसके चलते राज्य कई योजनाओ को भी लागू नहीं करते है ।
जैसे इशी तरह की स्कीम है पीएम किसान सम्मान निधि की स्कीम जिसको कई राज्यो ने लागू नहीं किया ।
जिससे किसान को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा है ।
जैसा की पश्चमी बंगाल मे सीएम ममता बनर्जी ने पीएम किसान को लागू नहीं किया
किसान जो की पश्चमी बंगाल मे रहते है जिंनका आकडा 12 लाख के आस पास है जो किसान सम्मान निधि का लाभ से वंचित हो सकते है जैसा की किसान को अपना पंजीकरण करना जरूरी है लेकिन राज्य के जरिये योजना को लागू नहीं किया गया है ।
जिसके कारण किसानो का रजिस्टेशन यानि की पंजीकरण नहीं हो प रहा है ।
जिससे किसान को जो साल की पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त
6000 रुपए मिलती है वो नहीं मिल पाएगी जब तक राज्य सरकार उसको लागू न करे
क्योकि राज्य सरकार ही वेरिफ़ाई डाटा केंद्र सरकार के पास भेजती है ।
जब किसान को कोई भी डाटा वेरिफ़ाई नहीं होगा तो केंद्र सरकार भी उन किसानो को किस्त नहीं देगे l
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकरण के लिए पीएम पोर्टल पर जाना होता है जिसमे
किसान जो की लघु किसान होता है अपने आधार कार्ड से अपने पंजीकरण को शुरू करता है
किसान पीएम पोर्टल पर पहुचता है तो उसके former corner पर जाने पर
new former का ऑप्शन आ जाता है ।
जिसमे आगे की प्रोसेस करने पर किसान का आधार कार्ड नमबर मांगा जाता है ।
इसको सबमिट करते ही पीएम किसान का अगला फोरम खुल जाता है ।
जिसमे किसान को अपना नाम पता जमीन का खसरा नमबर , बैंक खाता नमबर ,ifsc code देना होता है ।
जिसके बाद किसान को पंजीकरण नमबर आ जाता है ।
इस नमबर से किसान अपने मिलने वाली किस्त की जानकारी भी ले सकता है ।
पीएम किसान मे पंजीकरण की शर्त
पीएम मोदी ने लघु किसान की मदद करने के उद्देशय से पीएम किसान सम्मान निधि की योजना को चलाया
है सबको लाभ मिल जाए इसके लिए पीएम किसान योजना को कुछ शर्त से जोड़ा गया है ।
जैसा की इस योजना मे सीमांत और लघु किसान जिनकी लगभग
2 हेक्टर की सिचित भूमि है सामील हो सकते है ।
जिनके पास किशि तरह का कोई भी आय का श्रोत नहीं होता है
दस हजार से ज्यादा का खेती के अलावा
किसान जो किशि भी तरह से कोई भी इंकम टेक्स नहीं देता है ।
किसान जिसकी कोई सरकारी नोकरी नहीं होती है वो अप्लाई कर सकता है ।
जो न तो कोई एमएलए ,एमपी ,मेयर बना हो आवेदन कर सकता है ।
कोई भी किसान अगर डॉक्टर ,टीचर,वकील जैसे सरकारी पद पर नोकरी कर रहा है भी आवेदन नहीं कर सकता है ।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देशय
लघु किसान को खेती करने के लिए समय समय पर मदद देने के लिए बनाया गया है जिसमे किसान को हर चार महीने मे 2 हजार की राशि को उनके बैंक बचत खाते मे भेजा जाता है साथ ही किसान को साल मे कुल 6000 रुपए की राशि दे दी जाती है ।
किसान लाभ की राशि को उसके खाते मे डाला जाता है जिससे किशि भी बीचोलिए को रोल नहीं रहता है ।
किसान अगर अधिक मेहनत से बड़ी लागत की फसल भी बोना चाहता है तो उसके लिए 14 दिन मे केसीसी बनाया गया है ।
जिससे किसान आसानी से अपना रजिस्तेशन कर लोन ले सकता है ।
लोन राशि भी बिना किशि गारंटी के मिल जाती है जिसके कारण लोन लेना भी आसान होता है ।
किसान अगर किशि लोन को समय पर लोटाता है तो उसको ब्याज मे भी रियायत मिल जाती है ।
3 लाख का अगला लोन भी किसान को दूसरी बार मिल पाता है ।
इन सब योजना से किसान को अधिक रिस्क की फसल लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है ।
इस आर्टिकल के जरिये समझाने का प्रयास किया है की अगर किसान योजना जिसका लाभ किसान को केंद्र सरकार तो देना चाहती है लेकिन राज्य सरकार उस योजना को अपने राज्य मे वेरिफ़ाई नहीं करती है
तो किसान किशि तरह से उस किसान योजना का लाभ नहीं ले सकता है जैसा की पश्चमी बंगाल मे किसान योजना को सीएम ने हरी झंडी नहीं दी है जिसके कारण किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा ।