किसान योजना पंजीकरण SMS से जाने ,पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकरण कैसे हो
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana
भारत देश की बड़ी से बड़ी योजना जो किसानो के लिए पीएम मोदी ने गत वर्ष 2018 के दिसमबर मे
चलाई जिसका सकल्प था की देश के अन्न दाता किसानो को साहूकारों के चंगुल से बाहर निकालना जो की फसल के न चलने पर गाँव के साहूकार से ओने पोने ब्याज पर छोटी छोटी रकम ले लेते थे जैसा की फसल बोने के लिए बीज को खरीद के लिए चुकी पीएम किसान योजना मे एसएमएस से पंजीकरण हो जाता है तो किसान को अब घर बेठे हो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 6000 रुपए उसके खाते मे आ जाते है । ये पैसे भले ही दो दो हजार रुपए की किस्त के रूप मे आते है लेकिन किसान को समय समय पर आर्थिक सहायता मिलती रहती है ।
पीएम किसान पंजीकरण योजना क्या है ?
कोई भी योजना विशेष मे हमको लाभ लेना है तो उसमे पंजीकृत होना जरूरी है जैसे की हम जब चुनावहोते है तो हमारा वॉटर लिस्ट मे नाम होने पर ही हमको वोट डालने दिया जाता है चाहे हम उस गाँव मे कितने सालो से क्यो न रह रहे हो l
किसानो को भी अपनी सरकार के जरिये चलायी जा रही योजना का फाइदा लेना है तो पंजीकरन करना होता है l
ये पंजीकरन किसानो को पीएम किसान योजना से जुड़ी वैबसाइट pmkisan.gov.in पर करना होता है l
चुकी किसान का पंजीकरण उसके आधार कार्ड ,बैंक खाता और जमीन के डोकोमेंट के जरिये होता है ।
इसलिए सरकार ने आम किसान को ऑनलाइन पंजीकरण (ragistesion )की सुविधा दी है ।
अब किसान पीएम किसान योजना मे खुद भी आवेदन कर सकते है घर बैठे l
कृषक का पंजीकरण घर से ऑनलाइन आवेदन भरने पर भी हो जाता हैजो ई मित्रा से कर सकते है।
कृषक चाहे तो पंचायत समिति के अटल सेवा केंद्र से भी रजिस्टेसन करा सकता है ।
किसान को अपना पंजीकरन करने के लिए निम्न जानकारी देनी जरूरी है जो इस प्रकार है।
किसान का नाम आधार कार्ड के अनुसार
राज्य का नाम
जिला
ब्लॉक
SMS के माध्यम से पंजीकरण
किसान 51969 या 773829 9899 पर एसएमएस भेजकर भी पंजीकरण कर सकते है । पूरी प्रक्रिया इस तरह से है की
किसान को संदेश बॉक्स मे टाइप करना होगा -“किसान GOV REG <नाम >, < राज्य का नाम >, < जिले का नाम >,<ब्लॉक का नाम >”(राज्य ,जिला ,ब्लॉक के नामो के शुरू के तीन अक्षरो को लिखना होता है ।
इस संदेश को लिख कर 51969 या 773829 9899 पर भेजना होता है ।
किसान को पंजीकरण करने के लिए किए एसएमएस का सुल्क भी दें होगा जो की लगभग 3 रुपए है l
सरकारी वैबसाइट एसएमएस से पंजीकरण सूचना का लिंक क्लिक करे l
आज केआर्टिकल मे जानकारी दी गयी है उसको ज्यादा से ज्यादा किसान अपने साथियो को बताए और एसएमएस से पंजीकरण होने की विधि को अपना कर सभी किसानो को किसान योजना मे पंजीकृत होने की का अवसर प्राप्त करा दे ताकि देश के किसान पीएम किसान सम्मान निधि का 6000 रुपए सालाना का लाभ मिल जाए इसके अलावा सरकरी योजनाओ का लिंक दे रहे है उनको भी क्लिक करके जाने साथ ही कमेन्ट बॉक्स मे अपने विचार बताए l