Advertisement

किसान योजना पंजीकरण SMS से जाने

Advertisement

किसान योजना पंजीकरण SMS से जाने ,पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकरण कैसे हो

किसान योजना पंजीकरण SMS से जाने
किसान योजना पंजीकरण SMS से जाने

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana

भारत देश की बड़ी से बड़ी योजना जो किसानो के लिए पीएम मोदी ने गत वर्ष 2018 के दिसमबर मे

Advertisement

चलाई जिसका सकल्प था की देश के अन्न दाता किसानो को साहूकारों के चंगुल से बाहर निकालना जो की फसल के न चलने पर गाँव के साहूकार से ओने पोने ब्याज पर छोटी छोटी रकम ले लेते थे जैसा की फसल बोने के लिए बीज को खरीद के लिए चुकी पीएम किसान योजना मे एसएमएस से पंजीकरण हो जाता है तो किसान को अब घर बेठे हो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 6000 रुपए उसके खाते मे आ जाते है । ये पैसे भले ही दो दो हजार रुपए की किस्त के रूप मे आते है लेकिन किसान को समय समय पर आर्थिक सहायता मिलती रहती है ।

पीएम किसान पंजीकरण योजना क्या है ?

कोई भी योजना विशेष मे हमको लाभ लेना है तो उसमे पंजीकृत होना जरूरी है जैसे की हम जब चुनावहोते है तो हमारा वॉटर लिस्ट मे नाम होने पर ही हमको वोट डालने दिया जाता है चाहे हम उस गाँव मे कितने सालो से क्यो न रह रहे हो l

  • किसानो को भी अपनी सरकार के जरिये चलायी जा रही योजना का फाइदा लेना है तो पंजीकरन करना होता है l
  • ये पंजीकरन किसानो को पीएम किसान योजना से जुड़ी वैबसाइट pmkisan.gov.in पर करना होता है l
  • चुकी किसान का पंजीकरण उसके आधार कार्ड ,बैंक खाता और जमीन के डोकोमेंट के जरिये होता है ।
  • इसलिए सरकार ने आम किसान को ऑनलाइन पंजीकरण (ragistesion )की सुविधा दी है ।
  • अब किसान पीएम किसान योजना मे खुद भी आवेदन कर सकते है घर बैठे l
  • कृषक का पंजीकरण घर से ऑनलाइन आवेदन भरने पर भी हो जाता हैजो ई मित्रा से कर सकते है।
  • कृषक चाहे तो पंचायत समिति के अटल सेवा केंद्र से भी रजिस्टेसन करा सकता है ।
  • महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
  • राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare

Kisan Yojana Panjikaran SMS जाने

किसान प्रधान देश मे भोगोलिक विषमता होने के कारण किसान अपना पंजीकरण नहीं करा पाये है इसका सीधा सा उदाहरण है l

Advertisement
  • अन्नदाताओ की संख्या का आकडा 14 हजार करोड़ है जबकि लाभ लेने वालों की सख्या 8 हजार करोड़ है।
  • इसलिए सरकार ने जारी कर दिये है कॉल सेंटर के नमबर जो इस प्रकार है 1800-180-1551
  • इन जब किसान कॉल यानि फोन करता है तो कॉल सेंटर का अधिकारी किसान की व्यक्तिगत जानकारिया लेता है ।
  • जिस बारे मे सुचना मांगी गयी है उसको चुनने का विकल्प भी कॉल मे पूछा जाता है।
  • फसल की जानकारिया भी किसान कॉल सेंटर से ले सकता है।
  • कॉल सेंटर आठ फसलों की जानकारी ऑप्शन चुनने के आधार पर देता है।
  • पंजीकरण सफलता पूर्वक हो गया है का संदेश भी किसान के मोबाइल पर आ जाता है।
  • Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana
  • पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

SMS पंजीकरण के लिए आवशयक बाते

किसान को अपना पंजीकरन करने के लिए निम्न जानकारी देनी जरूरी है जो इस प्रकार है।

  • किसान का नाम आधार कार्ड के अनुसार
  • राज्य का नाम
  • जिला
  • ब्लॉक

SMS के माध्यम से पंजीकरण

किसान 51969 या 773829 9899 पर एसएमएस भेजकर भी पंजीकरण कर सकते है । पूरी प्रक्रिया इस तरह से है की

  • किसान को संदेश बॉक्स मे टाइप करना होगा -“किसान GOV REG <नाम >, < राज्य का नाम >, < जिले का नाम >,<ब्लॉक का नाम >”(राज्य ,जिला ,ब्लॉक के नामो के शुरू के तीन अक्षरो को लिखना होता है ।
  • इस संदेश को लिख कर 51969 या 773829 9899 पर भेजना होता है ।
  • किसान को पंजीकरण करने के लिए किए एसएमएस का सुल्क भी दें होगा जो की लगभग 3 रुपए है l
  • सरकारी वैबसाइट एसएमएस से पंजीकरण सूचना का लिंक क्लिक करे l

आज केआर्टिकल मे जानकारी दी गयी है उसको ज्यादा से ज्यादा किसान अपने साथियो को बताए और एसएमएस से पंजीकरण होने की विधि को अपना कर सभी किसानो को किसान योजना मे पंजीकृत होने की का अवसर प्राप्त करा दे ताकि देश के किसान पीएम किसान सम्मान निधि का 6000 रुपए सालाना का लाभ मिल जाए इसके अलावा सरकरी योजनाओ का लिंक दे रहे है उनको भी क्लिक करके जाने साथ ही कमेन्ट बॉक्स मे अपने विचार बताए l

Advertisement

स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *