अरुणाचल किसानो को सीएम ने दिये 1000 रुपए Pm Kisan News

अरुणाचल किसानो को सीएम ने दिये 1000 रुपए Pm Kisan News,कोरोना राहत सीएम पेमा खाड़ू किसान योजना

अरुणाचल किसानो को सीएम ने दिये 1000 रुपए Pm Kisan News

पीएम किसान योजना

भारत देश मे किसानो को आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री योजना चलायी गयी है

जिसके जरिये किसानो को मदद करके उनके जीवन स्तर को ऊंचा करने का प्रयास किया गया है जैसा की देश मे कृषि कार्यो के आधार पर ही अन्य काम भी होते है। अरुणाचल किसानो को सीएम ने दिये 1000 रुपए Pm Kisan News

  • चुकी कोरोना महामारी के चलते हुये देश भर मे लोक डाउन दो चालू हो गया है।
  • जिसके कारण किसानो को खर्चा चलाने के परेशानी का सामना करना पड रहा है।
  • हालाकी पीएम गरीब कल्याण योजना की राहत के तहत पीएम किसान योजना मे पंजीकृत किसानो को
  • 2000 रुपए की राशि उनके खातो मे जमा कर दी गयी थी l
  • जो की पीएम किसान सम्मान निधि की अप्रैल मे दी जाने वाली 2000 रुपए के रूप मे अदा की गयी l

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

जिसको किसानो की योजना के नाम से जाना जाता है या किसान योजाना कहा जाता है अब जैसा की योजना मे उल्लेखित है

  • सभी लघु और सीमांत किसानो को इसमे एक फोरम भर कर पंजीकृत करना है।
  • जिससे किसानो को सीधा लाभ उनके खातो मे जमा किया जाए l
  • सब कृषक अपने खुद के moible से भी इस पंजीकरण योजना मे शामिल हो जाते है।
  • किसान अपने आधार कार्ड ,बैंक खाता ,जमीन की जानकारी को भी रजिस्टेशन के समय देते है।
  • साथ ही अपने आयकर दाता नहीं होने की जानकारी भी दे देते है।
  • जिस कारण से गरीब किसान ही इस योजना मे सामील हो पाता है।
  • सब किसानो को साल के 6000 रुपए मिलते है इस योजना मे पंजीकरण होते ही किसान को

अरुणाचल प्रदेश सीएम की 1000 रुपए योजना

देश भर मे किसानो की फसल न तो कट प रही है न ही बिक प रही है क्योकि कोरोना वाइरस के कारण चल रही महामारी के कारण देश अब 3 मई तक का लोक डाउन कर दिया गया है l

सीएम ने देश के किसानो की तुलना देश की रीड की हड्डी से करते हुये ये घोषणा की है। अरुणाचल किसानो को सीएम ने दिये 1000 रुपए Pm Kisan News

आमजन की महत्वपूर्ण योजना क्लिक कर जाने

दोस्तो जैसा की किसानो को इस योजना की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा बताने के लिए शेयर करे इस आर्टिकल को

जिससे अरुणाचल प्रदेश के किसान मुख्य मंत्री की इस योजना का लाभ ले सके और कोरोना संकट मे लोक डाउन का पालन करे

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *