Advertisement

किसान भाइयो को 3.75 लाख रुपये मिलेगे -pm kisan news

Advertisement

किसान भाइयो को 3.75 लाख रुपये मिलेगे -pm kisan news

भूमि का उपयोग कैसे शुरू हुआ

भारत देश किसानो का देश है प्राचीनकाल की सभ्यता जो सिंधु नदी के तट पर उदभव होना बताया गया था इतिहासकारो की माने तो देश में आकर लोग आर्य थे जिन्होंने अपना पहला आश्रयस्थल सिंधु नदी को बनाया था। जो नदी के पानी से खेती करते थे पशु पालन करते थे

Advertisement

जिनके बाद पशुओ के शिकार का चलन शुरू हुआ और शिल्पकार बड़े बड़े भवन का निर्माण करने लगे। राजा-रानी व्यवस्था का चलन शुरू हुआ।

किसानो को मिलेगे 1.60 लाख रुपये

किसानो का विकास

देश में किसानो के साथ राजाओ ने कर की व्यवस्था को लागु किया जो देश में बाद में जमींदारी प्रथा का रूप देश में रह रहे पैदा की जाने वाली फसल का बड़ा हिस्सा कर के रूप में जमीदारो के जरिये लिया जाने लगा जिससे किसानो को अपनी मेहनत का लाभ काम मिलने लगा साथ ही जयादातर हिस्सा फसल न होने पर भी वसूला जाता था जिसके कारण किसानो को शोषण होना शुरू हो गया

Advertisement

किसानो को धीरे धीरे अंग्रेजो के आने से नयी फसल बोने का अवसर मिलने लगा किसानो मिटटी के अक़्नुसार फसल बोने लगे।

खेती की मिट्टी की जानकारिया

अपनी खेतीं का चयन करने में लगे और राज्यवार खेतियों की पहचान होने लगी जैसे उत्तरप्रदेश की भूमि गन्ने और गेंहू की फसल के लिए उचित थी तो उत्तरप्रदेश गेंहू और गन्ना उत्पादन में अपना पहला नाम दर्ज करने वाला पहला राज्य हो गया इसके बाद जैसा की चाय के बागान आसाम में लगने लगे तो आसाम का नाम चाय उत्पादन करने वाले राज्य के रूप में सामने आया

इसके बाद बिहार जो की नेपाल से आने वाले पानी से बाढ़ का शिकार होता है जिसके कारन बिहार में धान की खेती की जाने लगी इस कारण से बिहार को धान का कटोरा कहा जाता है। जैसे जैसे अलग अलग देशो के लोग भारत आये और भारत की बदलती ऋतुओ के कारण अपनी अपनी फसल को बोने लगे जिस कारन से देश के सभी तरह के भू भाग का उपयोग लगा यहां तक की ये कहे की जहा पर सूखा पड़ता उस भूमि को भी नमक बनाने में काम में लिया जाने लगा देश में सभी फसल को पैदा करने का अवसर मिला जलवायु के अनुसार ये कहे देश के बंजर भूमि में भी बड़ी उपयोगी फसल उगाई जाने लगी है।

Advertisement

राजाओ की प्रयोगा साला का कारण

जैसा की आप को पता होगा की भारत देश शिक्षा का केंद्र था उशका कारण थीतक्षशिला की विध्या पीठ जो सबको विश्व का महानतम शिक्षा देती थी

चाहे वोधार्मिक जानकारी हो या गणित की जानकारी चाहे रणनीति की चाहे वेद-विषारद की एक तक्षशिला की विध्या पीठ ही पूरे विश्व को शिक्षा देने का केंद्र थी(because ) राजाओ की प्रयोग शाला भी इसमें थी जो नित नए परीक्षणों के जरिये किसानो को अधिक पैदावार व रोगो से बचाने की जानकारी देती थी जैसे जैसे विदेशी आकाओ को

इन वेदशालों का पता पड़ा उन्होने इन को नष्ट करा दिया ताकि हिंदुस्तान की जनता उनसे आगे न निकल जाए

पीएम किसान बड़ी योजनाए

पीएम ने माना की किसानो का जीवन स्तर को सुधारना है तो किसानो को फिर से

ऐसी ही प्रयोगशाला से जोड़ना होगा जो समय समय पर उनको जानकारिया देती रहे और किसान अपनी फसल का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन ले सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही पीएम ने एक योजना चलायी है जो इस प्रकार है।

मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना –

जिशका उद्देश्य है युवाओ को रोजगार देना ताकि वो आगे बड्कर किसानो की खेतीमे ज्यादा से ज्यादा जानकारिया देकर उनके उत्पादन को दुगुना कर सके क्योकिकिसान की आय को 2022 तक दुगुना करने का सपना देश की सरकार देख रही है

जो पूरा करना है। इस योजना मे मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला लगा सकते है जिसके लिए किसानो को सरकार 3.75लाख रुपए दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा किसान आगे आए

Advertisement
  • हर गाँव मे मिट्टी परीक्षण करके खेती की जा सके।
  • अधिक से अधिक पैदावार ली जा सके।

किसान की इनकम को अधिक किया जा सके और बेरोजगारी जैसे समस्याओ का श्माधान किया जा सके।

कैसे खोल पायेगे प्रयोगशाला

नियम और शर्ते क्या है जिनको जरूरी है पूरा करना (because )ऐशे किसान समितीया या समूह या कृषक सहकारी समितिया ,कृशक हेलपिंग ग्रुप ,एनजीओ जो किसानो को समय समय पर मदद करते है तो उनको अधिक प्रयोगशाला राशि मिलती है जो इस प्रकार है।

जैसे की जानकारी मे आया है की एक प्रयोगशाला को शुरू करना है तो हमको लगभग पाँच लाख रुपए की जरूरत होती है जिसमे से 75% सरकार दे देती हैजो राशि होती है 3.75 लाख रुपए प्रत्येक मिट्टी के नमूने की जांच पर 300/रुपये मिलते है जिसमे किसान के खेत की मिट्टी की जाँच करके कार्ड बनाकर देना होता है इसके साथ ही किसान अपने जिले के उपनिदेशक को मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला खोलने के आवेदन दे सकते है।

मिट्टी जाँच प्रयोग शाला स्थायी और वेन प्रयोगशाला –

किसान  भाइयो को  3.75 लाख रुपये  मिलेगे -pm kisan news
किसान भाइयो को 3.75 लाख रुपये मिलेगे -pm kisan news

जब प्रयोगशाला को किसी जगह जैसे गाँव या शहर के पास किसी भवन मे खोला जाए और वही पर जाँच की जाए तो उसको स्थायी प्रयोगशाला कहा जाता है ।लेकिन जब किसी मोटर-यान मे प्रयोगशाला खोली जाए जैसे की प्रदूषण जाँच करने वाली गाड़ी मे जिसको मन चाहे गाँव ढाणी मे पहुंचाया जा सके उसको वेन प्रयोगशाला कहते है ।

pm kisan official linkaa

बेरोजगारी समस्या का अंत

इस योजना का लाभ हर गांव युवा को होगा जिससे आसानी से हर आम आदमी को गांव में ही रोजगार मिल सकेगा।

जो भी युवा रोजगार के लिए शहर में आता है अब इस योजना से उसको एक बढ़िया में ही मिल पायेगा जिससे उसके काम शहर आने जाने के लिए लगने वाला समय भी बचेगा साथ उसकी कार्य क्षमता भी बढ़ेगी उसको अपना रोजगार छूट जाने का डर भी नहीं रहेगा

इस योजना का उद्देश्य भी किसान और गांव का अधिक से अधिक विकास करके रोजगार देना है जिससे की किसान की आय को दुगुना करने का सरकार का वादा भी जल्द से जल्द पूरा किया जा सकेगा।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये किसानो को अपनी आय बढ़ने के विकल्प की जानकारी देने का प्रयास किया गया जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते है किसान आसानी से कृषि से जुडी प्रयोगशाला को खोल सकता है देश में चल रहे आत्मनिर्भर अभियान को भी बल मिलेगा।

  • साथ ही किसान अपने साथी किसानो को भी अपने गांव में ही रोजगार दे सकते है।
  • जिससे किसानो को उनके गांव में ही रोजगार मिल सकेगा गांव की बेरोजगारी की समस्या का भी निदान हो सकेगा l
  • आर्टिकल में बताये अनुसार योजना का फायदा किसान ले सकते है।
  • Narega Job Card Download Rajasthan

जिससे किसान अपनी और अपने आस पास की गांव की फसल उत्पादन को बढ़ाने में भी सहायता कर सकते है।जिससे देश मे फसल का उत्पादन भी बढ़ेगा और किसान की आर्थिक दशा को सुधारने का भी सहयोग हो पाएगा ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *