Advertisement

नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow

Advertisement

नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow,मनरेगा जॉब कार्ड कैसे बनेगा , गाँव की 100 दिन की मजदूरी कार्ड कैसे बनेगा

नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow

देश में कारोंना ने चारो और रोना ही रोना फैला दिया है रोजगार का ऐसे में सबसे ज्यादा

Advertisement

असर दिहाड़ी मजदूरो के काम पर पड़ा है जैसा की आम आदमी जो दुसरे शहरों में रह रहा था और काम कर रहा था उनके जीवनयापन का जरिये जो फेक्ट्रीया थी बंद हो गयी है नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow

जिसके कारन उसका शहर में किराये के मकान में रहना मुश्किल हो गया ऐसे में शहर में किसानो के बेटे

जो गाँवो से आये थे वो अपने अपने गाँवो को लोट रहे है गाँव में ही वो कोई भी काम तलाश रहे है ऐसे में देश में नरेगा कार्ड के जरिये लोगो को 100 दिन का काम दिया जा रहा है इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा की आपका भी नरेगा के काम में जॉब्स कार्ड बन जाये तो इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना होगा

Advertisement

नरेगा योजना

ये एक ऐसी योजना है जिसके जरिये मजदुर युवाओ को गाँव के अंदर ही 100 दिन का

रोजगार दिया जाता है जैसा की गाँव में होने वाले काम जैसा की तालाब की मरम्मत करना ,पेड़ पोधे

लगाना और वातावरण के संरक्षण से जुड़े हुए काम करवाए जाते है इस योजना को केंद्र सरकार के जरिये चलाया जाता है इसलिए इस योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के गाँवो को मिल रहा है जैसे की कोई भी राज्य मे आमजन इस योजना मे काम करने के लिए जुड़ सकते है । इसके लिए उनका वहा का निवाशी होना जरूरी है।नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow

Advertisement
  • काम करने वाले का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फोटो
  • वॉटर आईडी

आदि के साथ पंचायत समिति मे पंजीकृत करना होता है।जिसके बाद युवक का जॉब कार्ड

जारी किया जाता है हमारा पंजीकरण हुआ है की नहीं कैसे जाने अपने नरेगा जॉब कार्ड के बनाने के बारे मे

तो हमको जाना होगा नरेगा की सरकारी वैबसाइट पर क्लिक करके

नरेगा जॉब्स कार्ड download

इस वैबसाइट के होम पेज पर हम देखेगे की दायी और reports के नीचे की तरफ एक जॉब

कार्ड लिखा हुआ है नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow

  • जिसमे सभी के सभी 34 स्टेट की लिस्ट आ जाएगी
  • अब जैसा की हमको उत्तर प्रदेश के लखनऊ के जॉब कार्ड को देखना है ।
  • uttar-pradesh पर क्लिक करेगे जिसमे अगला ऑप्शन खुल कर सामने आ जाएगा
  • जिसमे हमारे सामने राज्य के जिले को को सिलैक्ट करने का ऑप्शन सामने आ जाएगा
  • इसमे जिस साल का जॉब कार्ड लिस्ट निकालनी है उसको भी सिलैक्ट करेगे जैसे की 2019-20
  • इसके बाद मे ब्लॉक और पंचायत समिति को भी सिलैक्ट कर देगे ।

अंत मे proceed कर देगे जिसके बाद भी एक जॉब कार्ड के साथ नाम सहित लिस्ट आ जाएगी

  • इस आने वाली लिस्ट मे जॉब्स कार्ड संख्या नाम सहित आ जाएगा
  • जैसा की ब्लॉक काकोरी और पंचायत समिति दोना की लिस्ट आ जाएगी
  • जिसमे जिस जिस को अपना जॉब कार्ड को प्रिंट करना है अपने नाम के आगे लिखे जॉब कार्ड नमबर पर क्लिक कर देगे ।
  • जैसे ही क्लिक करेगे हमारे सामने आ जाएगा जॉब कार्ड नाम पिता नाम के साथ मे

Narega Job Card List 2020-नरेगा जॉब कार्ड सूची

आर्टिकल का उद्देशय

जैसा की दोस्तो इस समय आम जन को मजदूरी मिलने की समस्या आ रही है इसलिए नरेगा के तहत भी ज्यादा से ज्यादा काम किया जा रहा है । साथ ही आ रहे प्रवाशी मजदूर को भी काम मिलेगा

Advertisement

इस योजना की जानकारी को हर आम जन तक पहुचा आने वाले मजदूरो को रोजगार दिलाने मे मदद करे । नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow

घर का काम करने वालों की आवशयकता

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *