Advertisement

Pm Mudra Loan 2020

Advertisement

Pm Mudra Loan 2020-प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के लिए महिला आवेदन पर जरूर मिलेगा लोन,Mahila mudra loan

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना मे आमजन को लोन दिया जाता है अपना उधोग लगाने के लिये जिसमे महिला को आर्थिक रूप से ऊपर उठाने के लिए इस लोन योजना को बढ़ावा दिया गया है जैसे की महिलाओ का समूह है जिसमे एक पुरुष और तीन महिला है आसानी से मुद्रा लोन हो जाता है।

Advertisement

महिला ही है जो कभी माँ के रूप पन्ना धाय बनती है तो कभी बेटी के रुपमे रानी लक्ष्मी बाई बनती है । जो देश के लिए अपना सब कुछ त्याग देती है।

जैसा की देश मे मुद्रा लोन योजना का उद्देशय छोटे छोटे उधोगों को बढ़ावा देना है जिसके कारण नरेंद्र मोदी जी ने साल 2015 मे इस योजना को जारी किया है ।

Advertisement
  • इस योजाना मे महिलाओ के समूह को छोटे से बड़ा लोन मिल जाता है।
  • जैसा की महिला समूह जैसे पापड़ ,सिलाई कढ़ाई ,कपड़े से जुड़े उधोग लगाते है।
  • उनको विशेष रूप से सबसिडी भी दी जाती है जिससे की इन महिलाओ के समूह को समय पर राहत दी जा सके ।

corona virus के कारण देश भर मे लोक डाउन है इसमे नए उधोग को लगाने के लिए वित मंत्री सीता रमन ने भी जो आत्म निर्भर भारत अभियान मे लोन देने की घोषणा की है उसमे भी मुद्रा लोन का ही जिक्र किया है की आप तो कर्ज ले लोन की गारंटी सरकार देगी

मुद्रा लोन के लिए आवशयक दस्तावेज़

जब भी हमको लोन के अप्लाई करना है उसके लिए कुछ डोकोमेंट की जरूरत होगी जो की इस प्रकार है

  • आधार कार्ड व रागीन पास पोर्ट फोटो
  • वॉटर कार्ड
  • पते से समबधित दस्तावेज़ जैसे की किराया नामा रजिस्ट्री आदि
  • मशीनों के प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • बैंक मे लेन देंन से संबन्धित रिकॉर्ड
  • पहले का लोन तो बकाया नहीं है किशी भी बैंक का
  • उधोग से सबंधित जानकारी के प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल , फोन बिल आदि
  • इसके अलावा लोन लेने वाले के आचरण से जुड़ी सत्यापन रिपोर्ट

लोन को लेने वाले को सही सही जानकारी देनी चाहिए अपने कमाई के बारे मे जिससे की लोन के बारे मे जानकारी लेने आने वाले कर्मचारी को भी एक जैसी जानकारी मिल सके और लोन की रिपोर्ट भी सही सही मिलान हो सके ।

Advertisement

जिससे की अप्लाई करने वाले का लोन बैंक सही जानकारी और एक जैसी जानकारी मिल जाने से जल्द से जल्द पास किया जा सके ।

मुद्रा लोन का उद्देशय क्या है

आम जन को उधोग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना ,स्किल पर्सन को उसकी प्रतिभा के अनुसार विकास करने का अवसर देने के लिए

  • छोटे छोटे उधोगों की स्थापन के लिए
  • बड़े बड़े उधोगों की मदद के लिए सहायक इकाइया लगाने के लिए
  • देश मे रोजगार बढ़ाने के लिए
  • ऐसे लोगो की मदद करने के लिए जो पैसा नहीं होने के कारण काम नहीं कर पा रहे है।
  • महिलाओ को खुद का उधोग लगाने के लिए प्रोत्साहन देना ।

मुद्रा लोन मे कितने तरह का लोन दिया जाता है

इस लोन को बजट के अनुसार तीन भागो मे बाटा गया है ।

  • शिशु मुद्रा लोन इस लोन योजना मे आवेदन करने के बाद मात्र 50 हजार तक का लोन दिया जाता है ।
  • किशोर मुद्रा लोन इसके अंतर्गत लोन योजना मे 50 हजार से पाँच लाख तक का लोन दिया जाता है ।
  • तरुण मुद्रा लोन जिसमे लोन लेने वाले को उधोग लगाने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है ।

मुद्रा लोन के लिए सरकारी वैबसाइट लिंक HERE जहा से लोन से जुड़े सभी दस्तावेज़ को देखा जा सकता है इसके अलावा लोन की सभी जानकारी को भी सरकारी वैबसाइट पर देखा जा सकता है ।

मिलने वाली जानकारी कोई भी अधूरी लगे तो उसको मुंद्रा लोन की वैबसाइट से भी जाना और समझा जा सकता है । जिससे लोन लेने मे आने वाली समस्या यानि की कम जानकारी लाओं लेने वाले के आड़े नहीं आती है क्योकि टोल फ्री नमबर से भी हम लोन की जानकारी सही सही और सटीक भाषा मे ले सकते है ।

अप्लाई मुद्रा लोन

इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपको सरकारी बैंक मे जाना होगा क्योकि लगभग सभी सरकारी बैंको को मुद्रा लोन आवेदन लेने के लिए कहा गया है ।

  • सबसे पहले आपको बैंक की लोन शाखा मे जाना होगा
  • जिसमे सभी तरह का लोन दिया जाता है ।
  • लोन मेनेजर से मुद्रा लोन की नियम शर्तो को भी अधिक अच्छी तरह से जानना होगा ।
  • इस लोन योजना मे आवेदक को एक फोरम दिया जाता है जिसको फोटो सहित भरकर देना होता है ।
  • जैसे की आवेदन करने वाले को अपने खोले जाने वाले उधोग के समबंध की जानकारी देनी होती है ।
  • जिसमे अगर आवेदन करने वाले के पास कोई कार्य मे निपुणता का प्रमाण पत्र हो
  • जैसे की आईटीआई या जिला उधोग केंद्र से ट्रेनिंग करने का प्रमाण पत्र
  • लगाना होता है और उस भरे हुये फोरम को उस बैंक मे सभी मांगे गए डोकोमेंट्स के साथ जमा करा देना है ।

लोन कैसे पास किया जाता है

बैंक मे मुद्रा लोन के आवेदन के बाद उस आवेदक के बारे मे सत्यता की जांच की जाती है जैसा की ऑनलाइन किशि भी बैंक से लोन ले कर जमा किया है की नहीं या फिर किशि तरह से कोई भी तथ्य झूठा तो नहीं दिया है ।

Advertisement

  • जैसा की बिजली का बिल उस उधोग मे लगे मीटर का है या काही दूसरी फेक्टरी का तो नहीं लगाया है
  • जो मशीनरी लगाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट लगाई है वो सही है की नहीं ।
  • आवेदन करता ने जो उधोग का स्थापित करना बताया है वो सही है की नहीं ।
  • इस लिए जाने वाले लोन को लोटने का उसका जो किस्त योजना बताया है सही है की नहीं
  • उधोग मे बताई गयी श्रम शक्ति लगेगी या नहीं
  • इन सबकी जानकारी लेने के लिए स्पेशल कर्मचारी होते है जो सब बातो का सत्यापन करते है ।

इन सभी जानकारी का सत्यापन जैसे जैसे कर लिया जाता है लोन के पास होने का के चांस उतने अधिक हो जाते है ।

लोन पास कब होता है

जब आवेदक की सारी जानकारिया सही मिलती है तो लोन को पास कर दिया जाता है समय पर आवेदक उस लोन को लोटाता है तो ही उसको सबसिडी दी जाती है । साथ ही अगला लोन दिया जाता है । 25000 किसानो को उपज रहन ऋण मिलेगा 3 लाख तक 3 फीसदी ब्याज पर

मुद्रा लोन के टोल फ्री नमबर -1800180 1111 ,1800 110001

इस लोन योजना के लिए 29 बैंको को नामित भी किया है जो की इस प्रकार है । इन सभी बैंको मे मुद्रा लोन का आवेदन किया जाता है जिससे आम आदमी को लोन मिल जाता है ।

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • कार्पोरेशन बैंक
  • एचडीएफ़सी बैंक
  • यूनियन बैंक
  • इंडियन ओवेर्सेज बैंक
  • बैंक ऑफ बडोदा
  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • j &k बैंक
  • पंजाब अँड सिंध बैंक
  • सिंडिकेंट बैंक
  • icic बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • फेडरल बैंक
  • Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana
  • केनरा बैंक
  • कोटेक महिंद्रा बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • यूको बैंक
  • सारस्वत बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • देना बैंक
  • इंडियन बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • तमिलनाडू मर्सेंटाइल बैंक

लगभग इस सभी बैंक मे मुद्रा लोन का आवेदन किया जा सकता है। ये सभी बैंक एक ही तरह से मुद्रा लोन देते है सरकारी नियमो के अनुसार जिससे की आम जन को सबसिडी आदि मिल जाती है

Pm Mudra Loan 2020-प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के लिए महिला आवेदन पर जरूर मिलेगा लोन

आर्टिकल का उद्देशय

रोजगार के लिए सबसे पहले जरूरी है की आपके पास उस व्यवसाय को शुरू करने के लिए धन हो जैसा की कोई भी मशीन है या कच्चा माल लेने के लिए पहली आवश्यकता बन जाती है धन जिसके कारण ही आमजन अपना कोई भी छोटा या बड़ा काम शुरू कर पाता है जिस जिस ने भी अपना काम शुरू किया है सरकार की लोन योजना को साथ लिया है इस उद्देशय के लिए ही सरकार ने आम आदमी को लोन योजना चलायी है ।

जैसा की मुद्रा लोन योजना जो की प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम से जाना जाता है जिसके जरिये ही नए काम शुरू करने वाले महिला पुरुष को आसानी से लोन दिया जाता है जैसा की लोन 50 हजार से 10 लाख तक दिया जाता है । इस योजना मे कोई भी महिला अपना समूह बनाकर भी आसानी से लोन ले सकती है इस कारण से ही इस योजना मे महिला को अपना कारोबार को शुरू करने के लिए लोन देने मे प्राथमिकता दी गयी है ।

Pm Mudra Loan 2020
Pm Mudra Loan 2020
  • इस योजना के जरिये लोन की जानकारी महिला को मिल सकेगी
  • साथ की कोई भी तकनीकी जानकार पुरुष भी अपने स्किल को आधार बना कर
  • लोन ले कर कारख़ाना खोल सकता है।

प्रधानमंत्री की इस मुद्रा लोन योजना से सभी मजदूर वर्ग को लाभ मिल रहा है जिससे मजदूर लोग भी साथ मे महिला भी अपना अपना समूह बनाकर बड़ा बड़ा उधोग खोलने लग गए है ।

मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य भी यही है की आमजन को सरकार लोन सहज रूप से मिल सके उनको भी अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ने का मोका मिल सके । जिससे उनका भी आर्थिक स्तर मे सुधार आए हमारा देश भी बड़ा विकसित देश की श्रेणी मे आ सके ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *