Narega Job Card Download Rajasthan,नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट निकाले अपने नाम से ,जाने 1000 रुपए मिलने वाले श्रमिक के नाम
रोजगार
भारत जैसे देश मे 130 करोड़ की आबादी को रोजगार देना है एक चुनोती भरा काम है जैसे
की सरकारी और प्राइवेट नोकरी के लिए अलग अलग शेक्षणिक योग्यता की जरूररत होती है। इसके बाद आता है मजदूर वर्ग जो की रोजाना की मजदूरी के आदर पर काम करते है । जैसा की ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को साल कुछ दिनो के रोजगार देने के उद्देश्य से जो अभियान चलाया गया उसको नाम दिया गया नरेगा जिसमे गाँव के अंदर पनि के तालाब बनाना ,पेड़ लगाना ,अन्य छोटे छोटे काम जो गाँव के श्रम बल से सामूहिक रूप से किए जाते हो नरेगा योजना मे आते है। Narega Job Card Download Rajasthan
नरेगा श्रमिक पंजीकरण कोन करा सकता है।
नरेगा मे काम करने के लिए पपंचायत मे व्यक्ति को अपने आधारकार्ड व निवास प्रमाण पत्र ,कलर फोटो के साथ अपना नाम लिखवाना होता है।

साथ ही ऑनलाइन भी नरेगा श्रमिक का पंजीकरण अटल सेवा केंद्र के जरिये कर दिया जाता है।
कोरोना सहायता योजना नरेगा श्रमिकों को
कोरोना की महामारी के कारण देश भर मे लोकडाउन चल रहा है जिसके कारण आम मजदूर को खर्चा चलाने का संकट पेदा हो गया
- पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये आम आदमी को फ्री राशन दिया जा रहा है।
- महिलाओ को 500-500 रुपए जनधन खातो मे जमा कराये जा रहे है।
- बुजुर्ग पेन्सन योजना मे भी 1000-1000 रुपए टीम माह के दिये जा रहे है।
- उज्जवला योजना मे भी एलपीजी के तीन सिलेन्डर फ्री दिये जा रहे है।
- श्रमिकों को भी 1000-1000 रुपए की सहायता दी जा रही है जैसा की जानकारी मे आया है।
अब हर गांव में श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड के जरिये ही रोजगार दिया जा रहा है जिससे की कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद भी रोजगार मिल रहा है राज्य सरकार भी अधिक मात्रा में रोजगार जॉबकार्ड धारको को दे रही है।
जिससे ग्रामीण लोगो के सामने रोजगार का संकट नहीं पैदा हो साथ ही लोग रोजगार की तलाश में शहर में न आये।
नरेगा श्रमिक कैसे ले पाएगे 1000 रुपए सहायता
जैसा की जानकारी मे आया है की नरेगा व श्रम विभाग मे पंजीकृत लोगो को 1000 रुपए की सहायता मिलेगी।
इसके लिए उनका पंजीकरण लिस्ट मे नाम का होना जरूरी है अब कैसे जाने कि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मे हमारा नाम है। कैसे जान पाएंगे की हमारा मनरेगा की लिस्ट में रोजगार के लिए जॉब कार्ड बना है या नहीं हमको रोजगार मिल पायेगा या नहीं इसलिए ही इस आर्टिकल को लिखने का एक छोटा सा प्रयास किया है।
Narega Job Card Download Rajasthan
- सबसे पहले हम जानेगे की नरेगा की सरकारी वैबसाइट लिंक HERE क्लिक कर खोलेगे
- जिसके खुलते ही हमको अपना राज्य राजस्थान पर क्लिक करना है।

जैसे ही राजस्थान पर क्लिक करते है तो Reports नाम का पन्ना खुल जाएगा
जिसमे राजस्थान के नीचे साल लिखना है।
- जैसे की हमको साल 2019-20 फाइनेंसियल ईयर का नरेगा जॉब कार्ड निकालना है।कॉलम मे इसको भरना है।
- इसके बाद जिले का नाम लिखना है इसके नीचे block का नाम लिखना है।
- इसके बाद पंचायत का नाम लिखना है और प्रोसेस पर क्लिक कर देना है
- प्रोसेस करते ही हमारे सामने नरेगा जॉब कार्ड की नमबर और नाम की लिस्ट आ जाएगी
- जिसमे हम नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट को भी प्रिंट ले सकते है।
- अपने नाम को ढूंढ कर उसके सामने के जॉब्स कार्ड के नमबर पर क्लिक करना है।
- क्लिक होते है हमारे सामने नरेगा जॉब्स कार्ड आ जाएगा जिसमे हमारा सारा विवरण भरा होगा।
श्रमिक लाभ योजना जाने Jansuchana Poratal से
- राजस्थान के नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट download के लिए करे
- उत्तरप्रदेश नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट download के लिए करे
दोस्तो जैसा की आम नरेगा श्रमिकों को 1000 रुपए दिये जा रहे है इसकी पूरी जानकारी कर ले साथ ही इस प्रोसेस को
अपना कर सभी राज्यो के नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट को Download कर लिया जाता है।
कोरोना में जॉब कार्ड लाभ
हम भली भाति देख रहे है की अब भारत देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है जिसके कारण हम अपने घरो में रहकर काम करे तो हमारे लिए अधिक उपयोगी होगा
क्योकि अधिक बाहर घूमने से हम भी इस महामारी की चपेट में आ सकते है साथ ही जान का जोखिम भी हो सकता है अगर इस समय इन्फेक्शन हो गया तो अब बात आती है की हम अपने गांव में ही रहकर कैसे रोजगार करे तो इसके लिए मनरेगा जॉबकार्ड योजना का लाभ ले सकते है जिससे हमको अपने गांव के नदी तालाब को मरमम्त करने और पेड़ आदि लगाने का मौका भी मिलेगा साथ ही महामारी के इस दौर में भी हमको आजीविका मिलती रहेगी।
जिससे हमको अपने परिवार को भोजन आदि जुटाने में भी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।