काम धेनु डेयरी योजना -Kam Dhenu Daiyari Yojana, देशी गाय पालन योजना , किसान डेयरी योजना
देश मे लोकडाउन से क्या हालत हो गयी है किसानो की किसी से भी छिपी नहीं है जैसा की
काम धेनु डेयरी योजना -Kam Dhenu Daiyari Yojana, देशी गाय पालन योजना , किसान डेयरी योजना
देश मे लोकडाउन से क्या हालत हो गयी है किसानो की किसी से भी छिपी नहीं है जैसा की
किसानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ देकर आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे की किसानो की आय को बढ़ावा मिल सके और किसान फिर से खुशहाल हो सके ।
इस दिशा मे ही राजस्थान की सरकार ने किसानो के लिए काम धेनु डेयरी योजना को शुरू किया है। जिससे की किसानो को खेती के साथ साथ पशु पालन पर भी अच्छा खाशा लाभ मिल सके।
समय समय पर किसान को आवशयक जांच और सहायता भी इस योजना मे दी जाएगी किसान को लाभ
मिले और अधिक से अधिक दूध का उत्पादन कर सके इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा
कोरोना महामारी के कारण किसान की फसल खेतो मे ही शुख गयी जिसके कारण किसान अपनी
किसान क्रेडिट कार्ड की किस्त भी नहीं भर पा रहे है।
पशु धन का पालन पोषण करने पर देश में किसान के खेत के लिए खाद भी आसानी से बन पायेगा साथ ही पशुधन को भी अधिक अच्छा भोजन मिल सकेगा जिससे की वह अधिक मात्रा में दूध दे सके।
किसान को साल का 6000 रुपए देने वाली योजना को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम से
जानते है इस योजना के कारण हिओ किसान को बिना किशि की गारंटी के भी 1.60 लाख तक का लोन भी मिल पाता है
इस तरह से किसान को अनेकों योजनाओ के जरिये लाभ देने का अथक प्रयास किया जा रहा है जिससे की किसान को अधिक से अधिक आर्थिक सबल मिल सके ।
Pm Awas Yojana Gramin List 2020 – पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2020
जैसा की हम जानते है की इस योजना में किसान के साथ साथ बेरोजगार युवा भी भाग ले सकते है जैसा की राजस्थान की सरकार ने इस योजना में 90 % तक का लोन देने की घोषणा की है।
इस योजना में डेयरी शुरू करने वाले को केवल 10 % राशि ही लगानी होगी जिसमे सबसे पहले जो निर्धारित शर्ते है उनका पालन करना होगा जो इस प्रकार है।
इस योजना से ऐसे किसान भी लाभ ले सकते है जो केवल पशु पालन करते है जैसे गाय भैस का पालन कर दूध का उत्पादन कर सकते है जिसके जरिये रोजी रोटी का जुगाड़ कर लेते है साथी बड़े स्तर पर काम करने पर आस पास के लोगो को भी रोजगार दे पाते है।
इस आर्टिकल से बेरोजगार या कम आय वाला व्यक्ति भी काम धेनु डेयरी योजना की जानकारी ले सकता है इसको शेयर करके भी लाभ दूसरों तक पहुचा सकते है । बेरोजगार युवा बैंक से लोन ले कर अपना काम शुरू कर सकते है।