Advertisement

20 Lakh Karod yojana :निर्मला सीतारमन

Advertisement

20 Lakh Karod yojana :निर्मला सीतारमन,आर्थिक पेकेज 20 लाख करोड़ मे क्या क्या मिलेगा जानकारी पीएम मोदी योजना

20 Lakh Karod yojana :निर्मला सीतारमन
p

प्रधानमंत्री का देश को सम्बोधन

20 Lakh Karod yojana :निर्मला सीतारमन :देश मे लोक डाउन पर लोक डाउन बढ़ता जा

Advertisement

रहा है ऐसे मे आमजन हो या उधोग पति सबका आर्थिक ढ़ाचा हिल गया है जिसके कारण लोगो को आगे अपना काम धंधा करना मूशकील हो रहा है ऐसे संकट मे देश के विभिन्न राज्यो ने राहत पेकेज की आश लगायी थी केंद्र सरकार से जिसको प्रधान मंत्री मोदी ने अपने शब्दो मे आमजन को राहत देने का ऐलान कर दिया 12 मई 2020 को

  • आमजन को बताया की कोरोना वाइरस के संघर्ष ने देश को आत्म निर्भर होने का मोका दिया है।
  • जिसको गवाना नहीं है अपने देश की प्रतिभा को सही मायने मे काम करने के लिए आत्म निर्भर करने का आर्थिक पेकेज दिया है ।
  • ये पेकेज 20 लाख करोड़ का है । जो की अब तक के सभी राहत पेकेज से बड़ा है।
  • साथ ही इस पेकेज से उम्मीद जताई है की देश का मजदूर होl
  • या किसान सबको आत्म निर्भर होने का अवसर दिया जाएगा l
  • सबको वर्ग के अनुसार अपने उत्पाद को ब्रांड लेवल का उत्पाद बनने का अवसर देगे l
  • काम धेनु डेयरी योजना -Kam Dhenu Daiyari Yojana
  • जन आधार ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे Jan Adhar Card Gramin List 2020

प्रधानमंत्री योजना के जरिये आम आदमी को लाभ देने का प्रयास किया गया है जिससे की योजना का लाभ सभी को मिल सके l

किन किन को मिलेगा लाभ

इस मिलने वाले पेकेज से जो लाभ मिलेगा वो सेक्टर इस तरह से है।

Advertisement
  • MSME सैक्टर मे कार्यरत 1.20 करोड़ लोगो को फायदा मिलेगा
  • टेक्स टाइल से जुड़े हुये 4.5 करोड़ लोगो भी राहत मिलेगी ।
  • पर्यटन होटल से जुड़े 3.8 करोड़ लोगो को भी फायदा होगा ।
  • देश के लगभग 50 करोड़ लोग लोक डाउन के कारण गरीबी रेखा से नीचे पहुच गए है उनको राहत मिलेगी
  • आत्म निर्भर योजना व पात्रता Aatm Nirbar Yojana 2020

वित मंत्री श्री निर्मला रमन की फ्रेशकोन्फ्रेंस 4 बजे

जैसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण मे 20 लाख करोड़ के राहत पेकेज की घोषणा की है जिसका विस्तृत ब्योरा

  • वित मंत्री श्री निर्मला सीतारमन 13 मई को शाम चार बजे देगी जिसमे अधिक साफ हो पाएगा
  • किस किस क्षेत्र को क्या क्या राहत पेकेज मिलेगा
  • किन क्षेत्रो को लोन दिया जाएगा
  • किस किस का लोन माफ किया जाएगा
  • किसानो को क्या मिलेगा कर्जमाफ़ी का दुबारा टोफा
  • क्या पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को 15000 रूपये मे बदला जाएगा
  • किसानो के लिए स्वीनाथन फ़ाउंडेशन की सिफ़ारिश को माना जाएगा
  • क्या किसान क्रेडिट कार्ड की किस्त माफ होगी या फिर लोन सीमा को बढ़ाया जाएगा

सभी की सभी योजना का लाभ योजना धारक को मिल सके इसके लिए विशेष रूप से बजट की घोषणा की गयी है l

क्यो जरूरी है यह राहत पेकेज

देश की GDP मे मेन्यूफ़ेक्चरिंग ,सर्विसेस और उधोग का 70 फीसदी से ज्यादा योगदान है इस क्षेत्रो के जरिये लगभग 42 फीसदी

Advertisement

लोगो को रोजगार देते है । लोक डाउन के कारण इन सभी क्षेत्रो मे गिरावट आ गयी है।

  • लोक डाउन के कारण पूरी की पूरी अर्थ व्यवस्था ठप्प हो गयी है ।
  • जिसके कारण करोड़ो की नोकरिया जा सकती है।
  • लोखों उधोग बंद हो सकते है उत्पादन बंद रहने के कारण मांग के अनुरूप
  • समान मिलने मे कमी आ सकती है।
  • भारत देश के सभी लोगो को राहत देने के लिए 10 फीसदी पेकेज की जरूरत भी बताया है विशेषज्ञो ने
  • भारत से पहले इशी तरह अपने देश जीडीपी को पटरी पर लाने के लिए
  • जापान ,अमेरिका ,चीन ,जर्मनी ,स्वीडन भी राहत पेकेज जारी कर चुके है ।
  • इस अनुभव के आधार पर भारत देश को भी राहत पेकेज जारी किया गया है ।

राहत पैकेज के जरिये आम आदमी को लाभ मिल पायेगा जिससे उसके आर्थिक लाभ भी मिल पायेगा l

सरकारी योजनाए जिनको क्लिक कर जाना सकते है

Pm Kisan अपडेट किस्त लिस्ट जाने-बड़ी खबर

20 Lakh Karod yojana :निर्मला सीतारमन

देश के लोगो को कोरोना के कारण लोक डाउन मे हुये नुकसान से उभारने के लिए ही 20 लाख करोड़ के बजट की योजना को चलाया है जिससे की आम जन लोन ले कर अपने उधोग कारखानो को दुबारा चला सके

साथ ही आस पास के बेरोजगार लोग भी अपना खुद का कोई भी छोटा बड़ा कारोबार को शुरू कर सके जिससे की सबको पहले की तरह ही रोजगार मिल सके साथ ही इस संकट की घड़ी मे सबका पेट भी भरा जा सके ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *