10th Class Result Rajasthan Shiksha Board,दसवी का रिज़ल्ट जानकारी राजस्थान शिक्षा बोर्ड ,अजमेर
दसवी क्लास
जैसा की किशि भी राज्य मे दसवी की परीक्षा को उस राज्य के जरिये गठी बोर्ड ही लेता है साथ ही छात्रों की परीक्षा भी
बिलकुल निष्पक्ष रूप से होती है ।
जिससे की छात्रों की सही सही प्रतिभा को पहचान कर उनको अलग अलग ग्रेड दिया जा सके । जैसा की इस साल जब परीक्षा हो रही थी तो अचानक कोरोना महामारी के कारण दसवी की परीक्षा के कुछ पेपर नहीं हो पाये थे अब बाद मे उन पेपरो को भी करा लिया गया है जिससे की दसवी के रिज़ल्ट मे अब कोई भी अडचन नहीं आ पाएगी 10th Class Result Rajasthan Shiksha Board
- राजस्थान के शिक्षा बोर्ड ने हाल ही मे भी 12 वी क्लास के
- सभी वर्गो का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है ।
- अब चुकी कोरोना के कारण लगा लोक डाउन भी हटा दिया गया है राजस्थान से
- जिसके कारण अब राजस्थान के बोर्ड की दसवी की कोपिया जाँची जा रही है ।
- जन आधार ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे Jan Adhar Card Gramin List 2020
- सबको घर -पीएम आवास योजना -Pmay 2020
कैसे जानेगे 10 वी क्लास का रिज़ल्ट
अब बात आती है की कैसे जानेगे 10 वी क्लास का राजस्थान बोर्ड का रिज़ल्ट इसके लिए हमको राजस्थान शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर जाना होगा ।
- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
- जिसके जरिये 10 वी क्लास का रिज़ल्ट जाना जा सकता है ।
- इसके अलावा rajresults.nic।in पर भी जाकर भी 10 वी का रिज़ल्ट चेक किया जा सकता है ।
जैसा की राजस्थान बोर्ड की 10 वी की शेष परीक्षा जून मे अंत मे आयोजित की गयी थी कोरोना संकट के कारण 10 वी के
सामाजिक विज्ञान और गणित दो पेपर की परीक्षा स्थगित हो गयी थी राजस्थान बोर्ड ने इनको दुबारा कराने का फैसला लिया गया था हिन्दी ,थर्ड लेगवेज़ और विज्ञान की परीक्षा पहले हो चुकी थी
किनका रिज़ल्ट जारी हो चुका है
राजस्थान बोर्ड अब तक दो चरणो के नतीजे जारी कर चुका है अब राजस्थान बोर्ड तीसरे चरण मे 10 वी का रिज़ल्ट किशि भी
क्षण जारी कर सकता है ।
- जैसा की कुछ पेपरो के दुबारे कराये जाने के बाद भी
- राजस्थान बोर्ड का रिज़ल्ट भी जारी किया जा चुका है ।
- इसके बावजूद भी तीन वर्गी का रिज़ल्ट जारी किया जा चुका है ।
- अब आने वाला 10 वी का रिज़ल्ट भी अधिक अच्छा जाने की उम्मीद है।
- काम धेनु डेयरी योजना -Kam Dhenu Daiyari Yojana
- मोदी सरकार का बड़ा एलान -10 बड़ी घोषणा Pm Modi Latest News
10 वी की परीक्षा देने के लिए योग्यता
जैसा की दस्वी क्लास एक महत्व पूर्ण क्लास होती है इस क्लास के जरिये ही विधारथी का भविष्य निर्धारित करता है
जैसा की दस्वी क्लास के बाद ही अगली क्लास मे छात्र को विषय चुनने का अवसर दिया जाता है । इस क्लास के पेपर देने के लिए अनिवार्य है की छात्र लगभग नवी क्लास तक पास होना चाहिए
- स्कूल से राजस्थान की दस्वी की परीक्षा का परीक्षा का फोरम भरा जाना ।
- पत्राचार से भी दस्वी की परीक्षा दी जा सकती है ।
- सभी विधारथियों को परीक्षा फोरम भरने के बाद ही दस्वी की बोर्ड परीक्षा के योगय माना जाता है ।
- राजस्थान शिक्षा बोर्ड 10 वी मे परीक्षा देने के लिए छात्र की उपस्थिती भी
- 80 % के आस पास होना चाहिए ।
- स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना
10 वी राजस्थान शिक्षा बोर्ड का दस्वी का रिज़ल्ट अब जानकारी मे आए अनुसार लगभग तैयार हो चुका है
जो कभी भी घोषित किया जा सकता है ।
राजस्थान शिक्षा बोर्ड की सरकारी वैबसाइट लिंक

All State Board Exam & Result 2020
आर्टिकल का उद्देश्य
इस आर्टिकल के जरिये इस बात को बताया गया है की राजस्थान का शिक्षा बोर्ड अब दस्वी का रिज़ल्ट जारी करने वाला है
जिसको सभी परीक्षा देने वाले छात्र आसानी से अपने रिज़ल्ट देख पाएगा
- दस्वी के राजस्थान बोर्ड का रिज़ल्ट जारी करने की सूचना जानकारी ।
- अपना निजी स्कूल कैसे खोले |Apana Niji School Kaise Khole |
10th Class Result Rajasthan Shiksha Board