Advertisement

10th Class Result Rajasthan Shiksha Board

Advertisement

10th Class Result Rajasthan Shiksha Board,दसवी का रिज़ल्ट जानकारी राजस्थान शिक्षा बोर्ड ,अजमेर

दसवी क्लास

जैसा की किशि भी राज्य मे दसवी की परीक्षा को उस राज्य के जरिये गठी बोर्ड ही लेता है साथ ही छात्रों की परीक्षा भी

Advertisement

बिलकुल निष्पक्ष रूप से होती है ।

जिससे की छात्रों की सही सही प्रतिभा को पहचान कर उनको अलग अलग ग्रेड दिया जा सके । जैसा की इस साल जब परीक्षा हो रही थी तो अचानक कोरोना महामारी के कारण दसवी की परीक्षा के कुछ पेपर नहीं हो पाये थे अब बाद मे उन पेपरो को भी करा लिया गया है जिससे की दसवी के रिज़ल्ट मे अब कोई भी अडचन नहीं आ पाएगी 10th Class Result Rajasthan Shiksha Board

कैसे जानेगे 10 वी क्लास का रिज़ल्ट

अब बात आती है की कैसे जानेगे 10 वी क्लास का राजस्थान बोर्ड का रिज़ल्ट इसके लिए हमको राजस्थान शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर जाना होगा ।

Advertisement
  • www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
  • जिसके जरिये 10 वी क्लास का रिज़ल्ट जाना जा सकता है ।
  • इसके अलावा rajresults.nic।in पर भी जाकर भी 10 वी का रिज़ल्ट चेक किया जा सकता है ।

जैसा की राजस्थान बोर्ड की 10 वी की शेष परीक्षा जून मे अंत मे आयोजित की गयी थी कोरोना संकट के कारण 10 वी के

सामाजिक विज्ञान और गणित दो पेपर की परीक्षा स्थगित हो गयी थी राजस्थान बोर्ड ने इनको दुबारा कराने का फैसला लिया गया था हिन्दी ,थर्ड लेगवेज़ और विज्ञान की परीक्षा पहले हो चुकी थी

किनका रिज़ल्ट जारी हो चुका है

राजस्थान बोर्ड अब तक दो चरणो के नतीजे जारी कर चुका है अब राजस्थान बोर्ड तीसरे चरण मे 10 वी का रिज़ल्ट किशि भी

Advertisement

क्षण जारी कर सकता है ।

10 वी की परीक्षा देने के लिए योग्यता

जैसा की दस्वी क्लास एक महत्व पूर्ण क्लास होती है इस क्लास के जरिये ही विधारथी का भविष्य निर्धारित करता है

जैसा की दस्वी क्लास के बाद ही अगली क्लास मे छात्र को विषय चुनने का अवसर दिया जाता है । इस क्लास के पेपर देने के लिए अनिवार्य है की छात्र लगभग नवी क्लास तक पास होना चाहिए

  • स्कूल से राजस्थान की दस्वी की परीक्षा का परीक्षा का फोरम भरा जाना ।
  • पत्राचार से भी दस्वी की परीक्षा दी जा सकती है ।
  • सभी विधारथियों को परीक्षा फोरम भरने के बाद ही दस्वी की बोर्ड परीक्षा के योगय माना जाता है ।
  • राजस्थान शिक्षा बोर्ड 10 वी मे परीक्षा देने के लिए छात्र की उपस्थिती भी
  • 80 % के आस पास होना चाहिए ।
  • स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना

10 वी राजस्थान शिक्षा बोर्ड का दस्वी का रिज़ल्ट अब जानकारी मे आए अनुसार लगभग तैयार हो चुका है

जो कभी भी घोषित किया जा सकता है ।

राजस्थान शिक्षा बोर्ड की सरकारी वैबसाइट लिंक

10th Class Result Rajasthan Shiksha Board

All State Board Exam & Result 2020

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये इस बात को बताया गया है की राजस्थान का शिक्षा बोर्ड अब दस्वी का रिज़ल्ट जारी करने वाला है

Advertisement

जिसको सभी परीक्षा देने वाले छात्र आसानी से अपने रिज़ल्ट देख पाएगा

10th Class Result Rajasthan Shiksha Board

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *