JAN-SUCHAN POTAL 2020- जन -सूचना पोर्टल 2020 क्या है ?

JAN-SUCHAN POTAL 2020- जन -सूचना पोर्टल 2020 क्या है ?,jan suchana website news,jan suchana rajasthan potal 2020

जनसूचना पोर्टल

जनसूचना पोर्टल क्या है क्यो बनाया गया है ? इन सब प्रश्नो का उत्तर देने जा रहे है जिसके बारे (JAN-SUCHAN POTAL 2020- जन -सूचना पोर्टल 2020 क्या है ?)

मे हमने अब तक सुना है की हर एक विभाग की अलग अलग वैबसाइट होती है जिस पर ही उस विभाग विशेष की सूचना मिल पाती है जैसा की साधारणतया हम नोकरियों के फार्म भर देते है जिशका जानकारी और रिज़ल्ट आदि सब जानकारी उस विभाग से ही जाना पड़ती है जैसा की कई बार हमको विभाग विशेष की जानकारी नहीं होती है। दो माह का राशन बिन कार्ड के मिलेगा -बड़ी खबर

इशलिए जनसूचना पोर्टल की आवश्यकता हुई की कोई भी डिपार्टमेन्ट क्यो न हो अगर सबकी एक ही वैबसाइट बन जाएगी तो किशी को नोकरी ,योजना या किशी भी तरह की चलने वाली स्कीम का पूरा का पूरा डाटा आसानी से मिल जाएगा तो इशी बात को आगे बढाने का काम गहलोत सरकार ने किया 13 सितम्बर 2019 को बिरला सभागार के समारोह मे जन सूचना पोर्टल को जारी किया गया जिसमे राजस्थान के लगभग सभी डिपार्टमेन्ट की सरकारी योजनाओ को बताया गया है । इसलिए इसका नाम भी जनसूचना को बताने वाला वैबसाइट यानि पोर्टल रक्खा है । शिधे शब्दो का नाम जनसूचना पोर्टल दिया गया है । JAN-SUCHAN POTAL 2020- जन -सूचना पोर्टल 2020 क्या है ?

आम नागरिक सूचना पोर्टल क्या है ?

सभी नागरिकों को योजनाओ की जानकारी देने वाले पोर्टल जिशकों जनसूचना पोर्टल कहते है को ही आम नागरिक सूचना पोर्टल भी कह सकते है क्योकि ईश पर नोकरी ,योजनाओ ,चिकित्सा ,नल ,बिजली पेंशन ,स्कॉलर्शिप ,एसएमएस हॉस्पिटल की मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी ,महात्मा गांधी नरेगा की जानकारी ,किसान योजना ,रासन योजना के साथ और भी काफी जानकारिया मिलती है जो ईश जन सूचना पोर्टल को आम नागरिक सूचना पोर्टल का दर्जा देता है ।

जनसूचना पोरतल से मिलने वाली जानकारिया

जन आधार कार्ड क्या है योजना 2020

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

इसमे 27 डिपार्टमेन्ट की 51 खास योजनाओ को मिलाकर कुल 144 योजनाओ को बताया समझाया गया है । जिसमे अलग अलग योजना का उल्लेख विभाग के अनुसार मिलता है हम जन सूचना पोर्टल पर जाकर भी सभी दिखाये जाने वाले विभागो की जानकारी ले सकते है जो ईश तरह से नम्बर के क्रम मे दिख पाएगी । जैसे विभाग के अनुसार उनका लोगो बना है और विभाग विशेष का नाम भी लिखा है जिनमे है 1 अंक से लेकर 51 अंक तक सभी विभागो को साफ रूप से जनसूचना पोर्टल पर दर्शाया है

श्रमिक वजीफा योजना 2020

जन सूचना पोर्टल लिंक -जाने योजना

इस राजस्थान सरकार केई सराहनीय प्रयास के कारण जनमानस को सभी विभागो से योजनाओ की सही सही जनकारिया मिल पाएगी जिसके कारण आम जन को उनका पूरा पूरा लाभ मिल पाएगा ।

Share this:

2 thoughts on “JAN-SUCHAN POTAL 2020- जन -सूचना पोर्टल 2020 क्या है ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *