पीएम मोदी की बड़ी घोषणा-Pm News Today , 80 करोड़ देशवासियों को 2 रु किलो गेंहू और चावल 3 रु किलो मिलेगा
पीएम मोदी की बड़ी घोषणा
जब से कोरना वाइरस नाम का संकट आया है सारी दुनिया के चपेट मे आने के कारण पूरे देश
मे लोकडाउन हो गया है जिसके कारण लोगो की दुकान ,factory,मजदूरी बंद हो गयी है सब आम जन के सामने रोजीरोटी का संकट आ गया है जिसके कारण सरकार को बड़ा फैसला लेना पड़ा है जिसके कारण आम आदमी को राहत मिल सके इसलिए मोदी सरकार ने केबिनेट की बैठक की और आमजन को राहत देने के लिए अपनी बैठक मे तय किया पीएम मोदी की बड़ी घोषणा-Pm News Today
2/रुपए किलो गेंहू सबको -PM YOJANA 2020 बनाकर आम आदमी को मिलेगा
इसके साथ 3/ रुपए किलो मे सबको चावल मिलेगा ये सारा का सारा सबको मिलेगा
80 करोड़ लोगो को मिलेगा सस्ते दरो पर रासन
केंद्र सरकार ने फैसला किया की 7 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से रासन मिलेगा
ये मिलने वाला रासन तीन महीने का अड्वान्स बतोर दिया जाएगा
जैसा की जानकारी मे आया है की कोरोना महामारी मे 80 करोड़ लोगो को जो गेंहू दिया जाएगा उसका बाजार भाव 27 रुपए किलो है और चावल का भाव 37 रुपए किलो है जो आम जन को 2 रुपए किलो और 3 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगा। पीएम मोदी की बड़ी घोषणा-Pm News Today
इन मिलने वाले रासन पर सरकार के एक लाख 80 करोड़ की राशि खर्च हो रही है ।
आमजन को मिलने वाला रासन तीन महीने का अड्वान्स के रूप मे दिया जायेगा
जो कोरोना वाइरस के infection को देखते हुये किए गए लोक डाउन के कारण दिया जा रहा है ।
सरकार ने जारी की कोरोना से बचने की गाइड लाइन जाने क्या
कोरोना यानि चीनी वाइरस से लड़ने के तीन चार तरीके है जिनका पालन कर बचा जा सकता है इस महाहामारी से
सबसे पहले अपने घर मे रहे और आपस मे एक मीटर की दूरी पर ही रहे ।
साबुन से हाथ मल मल कर 20 सेकेंड कम से कम धोये ।
किसी भी काम को करने से पहले और बाद मे साबुन से हाथ को धोना है ।
सोसियल डिस्टेन्सिंग का पूरा पूरा पालन करना है जिसको अपने व्यवहार मे लाना है ।
मुंह पर मास्क लगाकर ही कोई भी सामान लेने जाना है घर मे आते ही सामान को 15 मिनट धूप मे रखना है हाथो को साबुन से धोना है ।
सर्दी ,खाशी ,जुकाम कुछ की भी शिकायत लगने पर तुरंत जाँच हॉस्पिटल से कराना है ।
जानकारी मे आया है की एक मरीज 59000 लोगो मे कोरोना का infection कर सकता है
घर को ही सबसे सुरक्षित मानते हुये सफाई को अपनाते हुये रहना है ।
सरकार ने रासन की होम डिलिवरी की भी योजना बना ली है ।
रासन की दुकानों का समय भी बना दिया है जिंनका पालन सख्ती से कराया जा रहा है ।