पीएम मोदी की बड़ी घोषणा-Pm News Today

पीएम मोदी की बड़ी घोषणा-Pm News Today , 80 करोड़ देशवासियों को 2 रु किलो गेंहू और चावल 3 रु किलो मिलेगा

पीएम मोदी की बड़ी घोषणा

जब से कोरना वाइरस नाम का संकट आया है सारी दुनिया के चपेट मे आने के कारण पूरे देश

मे लोकडाउन हो गया है जिसके कारण लोगो की दुकान ,factory,मजदूरी बंद हो गयी है सब आम जन के सामने रोजीरोटी का संकट आ गया है जिसके कारण सरकार को बड़ा फैसला लेना पड़ा है जिसके कारण आम आदमी को राहत मिल सके इसलिए मोदी सरकार ने केबिनेट की बैठक की और आमजन को राहत देने के लिए अपनी बैठक मे तय किया पीएम मोदी की बड़ी घोषणा-Pm News Today

कितने रुपये का गेंहू ,चावल मिलेगा

जैसा की जानकारी मे आया है की कोरोना महामारी मे 80 करोड़ लोगो को जो गेंहू दिया जाएगा उसका बाजार भाव 27 रुपए किलो है और चावल का भाव 37 रुपए किलो है जो आम जन को 2 रुपए किलो और 3 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगा। पीएम मोदी की बड़ी घोषणा-Pm News Today

  • इन मिलने वाले रासन पर सरकार के एक लाख 80 करोड़ की राशि खर्च हो रही है ।
  • आमजन को मिलने वाला रासन तीन महीने का अड्वान्स के रूप मे दिया जायेगा
  • जो कोरोना वाइरस के infection को देखते हुये किए गए लोक डाउन के कारण दिया जा रहा है ।

सरकार ने जारी की कोरोना से बचने की गाइड लाइन जाने क्या

  • कोरोना यानि चीनी वाइरस से लड़ने के तीन चार तरीके है जिनका पालन कर बचा जा सकता है इस महाहामारी से
  • सबसे पहले अपने घर मे रहे और आपस मे एक मीटर की दूरी पर ही रहे ।
  • साबुन से हाथ मल मल कर 20 सेकेंड कम से कम धोये ।
  • किसी भी काम को करने से पहले और बाद मे साबुन से हाथ को धोना है ।
  • सोसियल डिस्टेन्सिंग का पूरा पूरा पालन करना है जिसको अपने व्यवहार मे लाना है ।
  • मुंह पर मास्क लगाकर ही कोई भी सामान लेने जाना है घर मे आते ही सामान को 15 मिनट धूप मे रखना है हाथो को साबुन से धोना है ।
  • सर्दी ,खाशी ,जुकाम कुछ की भी शिकायत लगने पर तुरंत जाँच हॉस्पिटल से कराना है ।
  • जानकारी मे आया है की एक मरीज 59000 लोगो मे कोरोना का infection कर सकता है
  • घर को ही सबसे सुरक्षित मानते हुये सफाई को अपनाते हुये रहना है ।
  • सरकार ने रासन की होम डिलिवरी की भी योजना बना ली है ।
  • रासन की दुकानों का समय भी बना दिया है जिंनका पालन सख्ती से कराया जा रहा है ।
  • पीएम कोरोना whats up HELPLIONE NO 9013151515

खबरे जो आपको जानना जरूरी है

  • Pm Modi -घंटी ताली थाली शंख बजाओ -CHINI VIRUS

पीएम मोदी से सम्पर्क करने की वैबसाइट लिंक क्लिक

कोई भी कोरोना से जुड़ी समस्या का निदान पुछना हो और जानना हो तो क्लिक पर माऊस से क्लिक करते है । पीएम मोदी की बड़ी घोषणा-Pm News Today

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *