Advertisement

कोरोना सबसिडी पैसा खाते आ गया जाने Mobile से

Advertisement

कोरोना सबसिडी पैसा खाते आ गया जाने Mobile से,उज्जवला ,जनधन ,पेन्सन , पीएम किसान सबसिडी पैसा घर बैठे जाने जानकारी

सबसिडी योजना

कोरोना सबसिडी पैसा खाते आ गया जाने Mobile से: जैसा की हम भारत देश मे रहते है तो सबसिडी योजना को दुशरे शब्दो मे राहत योजना के नाम से

Advertisement

जानते है ये बात हमको जानकारी मे होगी की देश मे कोरोना महामारी के कारण 21 दिन का लोक डाउन चल रहा है ऐसे मे आम मजदूर गरीब लोगो को पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये 1.70 लाख करोड़ की आर्थिक सहायता जारी की है भारत सरकार ने जो राहत दी है वो इस तरह से है

  • पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए बैंक मे भेजना
  • पीएम उज्जवला योजना मे तीन गेस सिलेण्डर राशि प्रति माह अकाउंट मे डालना
  • पेन्सन योजना मे 1000-1000 रुपए की राशि देना
  • मजदूरो को श्रम विभाग से 1000 रुपए खातो मे जमा किया जाना
  • तीन माह का फ्री राशन गेंहू ,चावल ,दाल आदि हर रसन कार्ड वालों को देना

घर बैठे कैसे जाने की योजना का लाभ

अब बात आती है की हम तो घर मे बैठे है घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है साथ ही कही जाते है तो हमको कोरोना यानि नॉवेल कोरोना वाइरस के संक्रमन (infection )का खतरा भी है

अब कैसे जाने की हमारे बैंक खातो मे सरकार ने सहायता की राशि दे दी है की नहीं तो हम जन सकते है इन बातों को फॉलो कर mobile से जाने इस तरह से

Advertisement
  • सबसे पहले हमको क्लिक करना है इस लिंक पर HERE की वित मंत्रालया की वैबसाइट है
  • जैसा की हम जानते है की वित मंत्री निर्मला सीता रमन ने 1.70 लाख करोड़ की सहायता जारी की है।

अब हमारे सामने वैबसाइट का होम पेज खुल जानेगा जिसमे know your payments पर clik करगे तो एक नया पन्ना खुल जाएगा जो हमको BAINK NAME भरना है जिसमे हमने अपना बचत खाता खोल रक्खा है।

मोबाइल से जाने जन धन मे 500 रुपए जमा

  • इसके बाद आए हुये खाली जगह मे अपने बचत खाता की पूरे अंको को सही तरह से लिखना है।
  • इसके बाद मे catch code को भरना है और सर्च पर क्लिक करना है।
  • जिस बैंक खाते को जन धन योजना मे खुलवाया उसका अकाउंट नंबर ही लिखना है।
  • यदि उज्जवला योजाना या पेन्सन मे कोई दूसरा खाता जुड़ा है तो उसका अकाउंट नंबर ही लिखना है।
  • Search पर क्लिक करते ही हमारे बैंक खाते मे आए जन धन के 500 रुपए या
  • पेन्सन के 1000 रुपए या फिर उज्जवला गैस योजना की सबसिडी का पैसा
  • साथ ही अगर श्रमिक है तो 1000 रुपए जमा का डाटा हमारे सामने आ जाएगा
  • इस तरह से हम घर पर ही मोबाइल से बिना कही घर से गए
  • अपने खाते मे आने वाली सबसिडी सहायता को जान सकते है।
  • महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
  • लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

दोस्तो इस तरह हम अपने साथियो को भी लोक डाउन का पालन करते हुये अपने खाते मे आने वाले पैसो

Advertisement

की जानकारी इस आर्टिकल के जरिये देखना या चेक करना बता सकते है जैसा की इस समय कोरोना को फेलने से रोकना और हमारा अपने घर मे लोक डाउन होकर रहना जरूरी है।

बड़ी सरकारी योजनाए

इसके अलावा भी कुछ योजनाओ को क्लिक कर देख सकते है जो इस प्रकार है। इस तरह आसानी से अपने खाते मे आए पैसे तो देख सकते है साथ ही जैसा की अगर आपको नहीं आता है इस तरह से पैसा देखना तो आस आस खुली हुई दुकान पर जहा पर कम्प्युटर से काम किया जाता है यानि किम जिसको हम इंटरनेट से जानकारी लेते है पर जाकर भी देख जा सकता है ।

हम जब भी बैंक मे जाते है तो वहा पर भीड़ लगी होती है जिसमे कई बार प्रिंटर आदि भी खराब मिलता है और हमारे बैंक पासबुक मे एंट्री भी नहीं हो पाती है ऐसे मे हम इस जानकारी से आसानी से घर से ही हम अपने बैंक खाते की जानकारी देख सकते है ।

कोरोना सबसिडी पैसा खाते आ गया जाने Mobile से
कोरोना सबसिडी पैसा खाते आ गया जाने Mobile से

हर जगह सरकारी योजना मे विभाग विशेष के जरिये आम जन की सुविधा के लिए कुछ दस्तावेज़ व नियम

मे अपने स्तर पर फेर बदल होती रहती है अत : योजना विशेष की जानकारी के लिए अपने जिले मे स्थित विभाग कार्यालय मे सम्पर्क भी कर ले

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये आसानी से जान पाएगे की कैसे और कब आएगा आम जन के खाते मे सबसिड़ी का पैसा जिससे आम जन को जानकारी मिल जाएगी

जिन जिन लोगो के पास मोबाइल है वो आसानी से सारी योजना का लाभ ले सकते है ।

Advertisement
  • कोरोना सबसिडी पैसा खाते आ गया जाने Mobile से

इस योजना से आमजन को जानकारी मिल जाती है की जो भी लाभ योजना का सरकार के जरिये दिया जा रहा है अब सीधा सीधा बिना किसी रूकावट रुकावट के हमारे खाते में आ रहा है के नहीं।

इस योजना के कारण सरकार को भी इस बात का पता चल रहा है की उनके जरिये जो लाभ देने या सहायता देने के उद्देशय से जो योजना चली है उसका पूरा पूरा सदुपयोग हो रहा है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *