18000 रुपए मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

18000 रुपए मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,पीएम किसान सम्मान निधि राशि सालाना किस्त 18000 रुपए बनेगी -अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर

18000 रुपए मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

किसान

किसान योजना जिसके जरिये किसानो को सहायता देने का प्रयास किया जाता है जैसा की

भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यहा पर छोटे छोटे गाँव है जिनमे छोटे छोटे खेतो को किसान फसल उगाकर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर लेते है लेकिन किसानो को कई बार मोसम का तो कभी फसल के भाव से न बिक पाने के कारण नुकसान हो जाता है जिसके कारण किसान अपने साहूकारों को समय पर ब्याज पर लिया धन नहीं चुकता कर पाता है।

जिसके कारण किसान को कई बार हानी उठानी पड़ती जैसा की साहूकार का कब्जा जमीन पर हो जाता है या किसान कर्ज से परेशान होकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लेता था

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

किसान के सामने ऐसी परेशानी न आए इसलिए किसान को एक बड़ी योजना से जोड़ा गया जिसका नाम दिया गया पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिसके जरिये लघु किसानो को साल का 6000 रुपए दिया जाने लगा

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा मिलेगा एक साथ

अगर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने किसानो की परेशानियों को समझते हुये इस किसानो के मांग पत्र पर ध्यान दिया तो किसानो को मिल सकते है साल के 18000 रुपए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के

लोक डाउन किसान नुकसान

किसान ने जो अपनी सब्जी की फसल लगाई वो लोक डाउन के कारण बड़े बाजारो मे नहीं जा

सकी किसके कारण किसान को सब्जी फसल का सही दाम नहीं मिला

साथ ही गेंहू जैसे फसल की कटाई के समय किसान को लोक डाउन होने से कटाई के मजदूर नहीं मिले तो भी बड़ी फसल खेतो मे हो मवेशियो का चारा बन गयी जो कि किसान को बड़ा नुकसान का कारण हुआ

इस बड़े नुकसान के कारण अपने किसान क्रेडिट कार्ड की किस्त भी नहीं भर प रहा है।

18000 रुपए मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *