बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana

बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana,बिटिया के पढ़ाई और शादी के लिए पैसा जमा करने वाली सरकारी योजना

बिटिया कन्यादान योजना

दोस्तो जैसा की आज हर किशी पिता का सपना होता है की उसकी बेटी का कन्यादान हो

जाए उसमे किशि भी तरह की कोई दिक्कत न आए जैसा की गरीब हो या अमीर हर आदमी अपनी बेटी की शादी के लिए कोशिश करता है की उसके पास कुछ न कुछ धन जमा हो जाए जिसके जरिये वो अपनी बेटी की शादी के लिए धन जमा कर सके और समय आने पर वो इस धन को अपनी बेटी की शादी मे खर्च कर सके बिटिया शादी के लिए धन जमा करने वाली योजना जिसको हम सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जानते है । बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana

योजना की शर्ते

  • इस योजना मे अधिक पैसे जमा करने की कोई भी लिमिट नहीं है।
  • जैसा की नाम से ही पता लगता है की सुकन्या समृद्धि योजना
  • यानि बालिका के भविष्य को समृद्ध करने वाली योजना
  • ये एक केंद्र सरकार की बचत योजना है जिसको बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत जारी किया गया है।
  • इस योजना मे देश का कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले कर खाता पोस्ट ऑफिस मे खुलवा सकता है।
  • इस योजना मे 9.2 फीसदी ब्याज दिया जाता है 14 साल तक जमा योजना चलती है।
  • उसके बाद जमा धन फिक्स रहता है। 21 साल की बालिका होने पर खाता परिपक्व माना जाता है।
  • बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana

योजना का उद्देशय

देश मे अधिकाधिक लिंगानुपात बदल रहा है जिसके कारण देश मे पुरुषो की सख्या बढ़ रही है

और स्त्रियो की संख्या घट रही है।बिटिया का बोझ समझा जाने लगा है

सरकारी पोस्ट ऑफिस की वैबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे HERE

इस योजना के टोल फ्री हेल्प लाइन नमबर पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते है जो की इस प्रकार है

इस योजना के जरिये बेटी की शादी की आयु होने तक लाखो रुपए जमा भी हो जाते है साथ ही सबसे अधिक ब्याज भी मिल जाता है जो बेटी के

कन्या दान मे काम आता है। इस तरह से आमजन के लिए ये बड़ी ही कल्याणकारी योजाना है।

योजना का बड़ा लाभ

इस योजना मे जमा धन पर किशि तरह का tax नहीं लगता है जैसा की इन्कम टेक्स अधिनियम के अनुसार छुट का नियम है

बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana
बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana

योजनाए जिनको जाने

बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana

आर्टिकल का उद्देश्य है की हर बेटी का पिता अपनी बेटी की शादी के लिए धन जमा करता है चाहे वो RD,FD के रूप मे हो इसके बजाए वो अगर

वो सुकन्या समृद्धि योजाना मे पैसा जमा करना शुरू कर दे तो उसको मिलने वाला लाभ भी दोगुना हो जाएगा साथ ही जब बेटी 21 साल की होगी यानि भारतीय कानून के अनुसार उसकी शादी लायक उम्र होने पर खाता औटोमेटिक बंद हो जाएगा और पैसा मिल जाएगा

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *