श्रमिक लाभ योजना जाने Jansuchana Poratal से

श्रमिक लाभ योजना जाने Jansuchana Poratal से,मजदूर कार्ड के लाभ ,मजदूर कार्ड से मिलने वाली योजनाए

मजदूर योजनाये

मजदूर को मजबूर कहा जाता है देशी भाषा मे जैसा की देश मे रोजगार की तलाश मे मजदूर

को एक शहर से दूसरे शहर मे जाना होता है जिसके कारण मजदूर का जीवन घुमंतू जीवन बन जाता है जिसमे मजदूर अपने बच्चो व परिवार को सही सही शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत जरूरत भी पूरी नहीं कर पता है। श्रमिक लाभ योजना जाने Jansuchana Poratal से

  • इस कारण से देश की सरकार ने मजदूर की मजबूरी को मिटाने के लिए अनेकों अच्छी योजना बनाकर चलायी है।
  • ताकि मजदूर को सही सही चिकित्सा मिले , शिक्षा मे भी उसके बच्चे आगे बढ़े
  • इसके लिए सब जगह की राज्य सरकारो ने अनेकों योजनाए चलायी है ।
  • जैसा की राजस्थान की बात आती है तो सरकार ने मजदूरो के पंजीकरण के लिए श्रम विभाग को बनाया है।
  • जिसमे विभिन्न तरह के भवन निर्माण से जुड़े हुए श्रमिकों को मात्र एक आवेदन भरने से ही शामिल कर लिया गया है।
  • फ्री स्कूल योजना 2020- RTE SCHEM 2020
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना -PMGKY क्या है ?
  • Uttar Pradesh Rashan Card APPLY |नगरीय और ग्रामीण|

श्रमिक कार्ड कैसे बनाता है

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए मजदूर को अपने आधार कार्ड और 90 दिन के उपस्थिती पत्र के साथ कलर फोटो लगाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है

  • इस फोरम को श्रम विभाग के अधिकारी अनुमादन कर ऑनलाइन वेरिफ़ाई कर देते है।
  • तो आवेदन करने वाला मजदूर श्रमिक लाभ योजना पाने का हकदार हो जाता है।
  • ई -श्रम कार्ड का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इस लिंक पर क्लिक करके ई -श्रम कार्ड पोर्टल

इस पोर्टल पर जाने के बाद हमको रजिस्टेशन का आप्शन आता है जिस पर हमको अपने आधार कार्ड में लिंक किये मोबाइल नमबर देने होते है जिस पर एक केचप कॉड भर कर सबमिट किये जाने पर एक OTP आता है l

जिसको भरने के बाद आगे के आप्शन खुल जाता है उसके बाद में आधार कार्ड नमबर भरने के बाद फिर से एक OTP आता है उसको सबमिट करने के बाद में हमारे आधार कार्ड की सारी डिटेल खुल जाती है जिसके बाद में हमको अपना पता आदि भरना होता है उसके बाद में हमारी जाति प्रमाण पत्र और मार्कशीट व् आय प्रमाण पत्र को अपलोड करना होता है l किस काम को करते है का ब्यौरा देने के बाद बैंक डिटेल भरकर सबमिट करना होता है l

श्रमिक लाभ योजना जाने Jansuchana Poratal से

जैसा की दोस्तो आजकल सभी जगह लोक डाउन के कारण काम धंधे बंद पड़े है जिसके कारण सरकार ने पीएम गरीब योजना के जरिये भी श्रमिकों 1000 रुपए का लाभ दिया है

अब श्रमिकों को कोनशी योजना का लाभ दिया जा रहा है ।

श्रमिक कार्ड धारको की जानकारी

जब लिंक पर क्लिक किया तो हमारे सामने श्रमिक कार्ड धारको की जानकारी नाम का पन्ना खुल जाएगा

श्रमिक लाभ योजना जाने Jansuchana Poratal से
श्रमिक लाभ योजना जाने Jansuchana Poratal से

सरकारी योजना के बारे मे जाने क्लिक करके

श्रमिक कैसे ले लाभ

साधरणतया श्रमिक का योजना लाभ नहीं मिल पाता है इसके लिए सबसे अधिक कारण बनता है मजदुर का योजना की जानकारी न होना

अब मजदुर को योजना सही जानकारी मिल जाये इसके लिए मजदुर को रोजाना आ रहे न्यूज़ पेपर को पढ़ना चाहिए जिससे की कोई भी श्रमिक योजना का फॉर्म भरा जाना हो उसकी जनककारी समय रहते मिल जाये साथ ही समय रहते वह सभी के सभी डॉक्यूमेंट बना पाए

श्रमिक योजना में श्रमिक लाभ ले पायेगा जिससे आसानी से उसको उसका हक़ मिल पायेगा जैसा की सरकार ने श्रमिकों के लिए जो दिया है उनके बच्चे भी पढ़कर आगे बढ़ पाएंगे।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये श्रमिकों को मिलने वाली लाभ योजना के बारे मे बताया गया है की किस तरह से जन सूचना के जरिये लाभ मिल सकता है आम श्रमिक को

श्रमिक आसानी से लाभ योजना की सारी जानकारी ले सकता है जन सूचना पोर्टल से बिना किशि तरह का कोई शुल्क दिये हुये ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *