Advertisement

CLASSIFIED JOBS-नोकरिया

Advertisement

CLASSIFIED JOBS-नोकरिया,आवशयकता निजी ऑफिस मे , काम करने वालों की जरूरत ,ऑफिस मे कर्मचारी की जरूरत ,लेटैस्ट कंपनी मे नोकरी

नोकरी

दोस्तो जैसा की कोई भी व्यक्ति हो उसको अपना जीवनयापन के लिए कोई न कोई रोजगार करने की आवशयकता होती है। CLASSIFIED JOBS-नोकरिया

Advertisement

जिसके जरिये उसको कुछ न कुछ इन्कम होती रहे और उसको जीवन जीने के लिए जरूरी समान जैसा की भोजन कपड़े मकान आदि के लिए पैसा मिलता रहे ।

अब बात आती है की कुछ लोग अपने खुद का कारोबार लगाते है जिसस्के की कुछ अन्य लोगो को भी रोजगार दे सके । साथ ही वे भी लाभ कमा सके जिससे की उनको भी अपने जीवन से जुड़ी आवशयकता की पूर्ति का सामान लेने मे कोई भी परेशानी न हो

  • सरकारी नोकरी
  • निजी नोकरी

हमने अब तक केवल सरकारी नोकरी का नाम सुना है और निजी नोकरी का नाम सुना है । ये सबको जानकारी होती है की किशी भी ऑफिस मे ,कंपनी मे , फ़ैक्टरी मे ,काम करने वालों की जरूरत होती है जब भी हम करना चाहते है कोई भी नोकरी तो किस जगह मिल सकती है नोकरी की जानकारी नहीं मिल पाती है । CLASSIFIED JOBS-नोकरिया

Advertisement

सरकारी नोकरी

जैसा की सरकारी नोकरी की जगह सरकार निकालती है जेएस भी ऑफिस मे भर्ती होनी होती है ।

CLASSIFIED JOBS-नोकरिया
CLASSIFIED JOBS-नोकरिया

उसकी सूचना तो हमको रोजगार समाचार से मिल जाती है जिसके जरिये सबको विभाग मे निकली पोस्ट की संख्या का भी पता लग जाता है साथ ही किस योगयता वालों को भर्ती मे भाग लिया जा सकता है की जानकारी भी मिल जाती है ।

  • भर्ती मे क्या क्या पढ़ाई होनी चाहिए ।
  • कोनसे समय भर्ती से जुड़ा टेस्ट और साक्षात्कार लिया जाएगा ।
  • कितनी सेलरी मिलेगी ।
  • कब कब वेतन भत्ते बढ़ेगे ।
  • CLASSIFIED JOBS-नोकरिया

जैसी सभी जानकारी मिल जाती है जिसमे कोई भी व्यक्ति जिसकी उस भर्ती से संबन्धित योगयता होती है भाग ले सकता है । अपनी योगयता के जरिये उस भर्ती मे भाग ले कर भर्ती हो जाता है ।

Advertisement

प्राइवेट भर्ती मे नोकरी

जब भी कोई दुकानदार हो या कोई ऑफिस अपने यहा वर्कर की भर्ती करता है तो उसको आसानी से काम करने वाले मिल जाए इसके लिए वह लोकल न्यूज़ पेपर पर अपना विज्ञापन देते है ।

जैसा की हाल ही मे अलवर शहर मे CLASSIFIED JOBS नोकरीया है जिनमे आप भर्ती हो सकते है ।

अब हम जानना चाहेगे की कहा पर नोकरी की जगह है इसके बारे मे सारी जानकारी

कम्प्युटर ऑपरेटर

जैसा की नाम से ही पता पड रहा है की कम्प्युटर ऑपरेटर जो भी व्यक्ति कम्प्युटर की जानकारी रखता है जैसा की

CLASSIFIED JOBS-नोकरिया dkplacement.com पर हम आपको सभी जानकारी दे रहे है ।

  • कम्प्युटर ऑपरेटर – जिसको हिन्दी इंग्लिश की टाइपिंग की जानकारी हो ।
  • कोरल मे भी काम आता हो ।
  • जीएसटी से जुड़े हुये काम जानता हो ।
  • आर्टिकल लिखना जानता हो ।
  • अकाउंट से जुड़े काम भी जानता हो
  • फोटो शॉप का काम भी आता हो
  • ई -मित्रा से जुड़े फोरम और काम जानता हो ।
  • इंटरनेट पर विंडोज की जानकारी रखता हो ।
  • साथ ही कोई भी जिसको कम्प्युटर ऑपरेटर का अनुभव हो वो भी हमसे संपर्क कर सकते है ।

इसके साथ ही कुछ ऐसे ट्रेनिंग लेने वालों की भी आवशयकता है जो जो अकाउंट ,जीएसटी ,टेक्स का काम सीखने के इच्छुक हो ।

नोकरी देने वाले

CLASSIFIED JOBS-नोकरिया देने वाले अलवर शहर के अलावा अन्य राज्य या जिले के भी हो सकते है जैसा की हमारे जरिये सभी ऑफिस मे भी कम्प्युटर ऑपरेटर उपलब्ध कराये जाते है।

Advertisement
  • भार्गव पिंटर्स
  • नेवेध एंटरप्राइजेज़
  • DK – ई मित्रा
  • बालाजी इन्फोटेक
  • लोकप्रिय फाइनेंस
  • बेसिस ई -मित्रा

इन सब मे तो साधारणतया कम्प्युटर ऑपरेटर की वेकेनसी रहती है इसके अलावा जो भी कंपनी अपने लिए ओपरेटर चाहती है वो अपनी आवशयकता बता सकती है ।

हेल्परो की जरूरत

जैसा की किशी बड़े छोटे उद्धोग धंधे मे जरूरत होती है हेल्पर की सबसे जायदा जरूरत 18 साल के लेबर की जरूरत होती है।

सब जगह भर्ती रहती है जिनको अपने लिए हेल्पर लेने है वे भी dkplacement.com पर संपर्क कर सकते है ।

तकनीकी वर्कर

जैसा की CLASSIFIED JOBS-नोकरिया मे जायदातर मांगे जाते है वो है तकनीकी वर्कर जिनको किशी मशीन का ओपेरेट करना आता है ।

  • सभी तरह के आईटीआई पास लोगो की
  • नर्सिंग पास लोगो की
  • ईजिनियरों पास की
  • साथ ही खरादिए की
  • वेल्डर की
  • वीएमसी ऑपरेटर
  • सीएनसी मशीन ऑपरेटर
  • पेंटर
  • बोइलर आटेंडेंट
  • जेसीबी ऑपरेटर
  • क्रेन ऑपरेटर
  • हेवी ड्राईवर

इस तरह के मिलते जुलते लोगो की भर्ती भी लगभग सभी कंपनी मे होती रहती है जैसा की इस तरह के जिनको वर्कर चाहिए उनको भी dkplacement.com के जरिये अपना वेकेंशी लगाने का अवसर निशुल्क दिया जाता है ।

राजस्थान रोजगार कार्यालया की वैबसाइट क्लिक here

हॉस्पिटल मे आवशयकता

जैसा की विभिन्न निजी हॉस्पिटल मे भी नर्स ,डॉक्टर ,लेब टेकनीशियन ,वार्ड बॉय ,चपराशि ,स्वीपर आदि की वेकेंशी निकलती रहती है ।

  • डॉक्टर जैसा की किसी न किसी स्पेसलिस्ट के रूप मे बड़े बड़े बनाने जाने वाले हॉस्पिटल मे वेकेनसी रहती है ।
  • नर्स मेल हो या फ़ीमेल नर्स की जरूरत भी सभी हॉस्पिटल मे रहती है ।
  • वार्ड बॉय जो मरीजो की मदद करते है की वेकेनसी भी आती रहती है ।
  • होम केयर का काम करने वाले कर्मचारी जो मरीजो की देखभाल उनके घर पर जाकर करते है ।
  • मेडिकल पर काम करने वाले हेल्पर और फार्मशिष्ट की भी नोकरी की जगह आती रहती है।

इस तरह से प्राइवेट काम करने वाले सभी लोगो को भी समय समय पर मोका दिया जाता है । जिससे की उनको रोजगार मिल सके जैसा की पहले भी बताया जा चुका है की अगर आप भी बेरोजगार है इनमे से किशि भी तरह की नोकरी करना चाहते है चाहे कोई भी शहर या जिले से है तो भी कमेंट बॉक्स मे अपने बारे मे जानकारी दे सकते है ।

बिजली बिल माफ योजना 2020 

आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन

अलवर क्षेत्र की कंपनी जो भर्ती लेती है वर्कर की जो है EICHER TRACTOR, HAVELLS INDIA LTD, ROCA PRAIVATE LIMITED,ASOK LYLEND,DABAR INDIA,VIJAY SOLVEX,ADANI OILS LTD, आदि ।

आर्टिकल का उद्देश्य

साधारणतया बेरोजगार लोगो मे हताशा व निराशा का भाव बना रहता है जिसके कारण उनके मन मे हिन भावना आ जाती है । इस आर्टिकल के जरिये CLASSIFIED JOBS-नोकरिया नामक जानकारी दी गयी है ।

समय समय पर निजी क्षेत्र मे मिलने वाली नोकरी के बारे मे जानकारी मिलते रहने से जो लोग काम करने के प्रति अपनी निष्ठा रखते है वे आसानी से अपने काम के बल पर भी कोई भी नोकरी को कर सकते है ।

  • निजी क्षेत्र मे मिलने वालों रोजगार की जानकारी देना ।
  • बेरोजगारी की समस्या का निदान करने मे एक छोटा सा प्रयास करना ।

इस आर्टिकल के जरिये एक छोटा सा प्रयास किया है की जितने भी निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे उनको बतया जायेगा चुकी हम केवल जानकारी ही दे पाएंगे जिनके जरिये रोजगार दिया वो व्यक्ति ही नौकरी देनी है या नहीं देनी है क्या वेतन दिया जायेगा सभी बाते तय करेंगे।

डीके hindinews के जरिये रोजगार की जानकारी ही दी जाती है किसी तरह का रोजगार देने या लगने का दवा नहीं किया जाता है। इसके लिए नियोक्ता के ऊपर है की उसको उनकी आवशयकता के अनुसार भर्ती होने वाला व्यक्ति मिल पाया है की नहीं।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *