Uttar Pradesh Rashan Card APPLY |नगरीय और ग्रामीण |उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे बनवाए ,

राशनकार्ड योजना
Uttar Pradesh Rashan Card APPLY |नगरीय और ग्रामीण |: परिवार की पहचान
करने के लिए एक सरकारी पहचान कार्ड बनाया जाता है जिसमे परिवार के मुखिया की फोटो लगाई जाती है और उसके परिवार के सदस्यो की जानकारी जैसे की नाम ,उम्र ,आधारकार्ड के नमबर आदि को भी इसमे लिख जाता है।
इसके आधार पर ही व्यक्ति के निवाशी होना तय किया जाता है इससे पहले जब चुनाव होता था तो वोट भी डाला जाता था राशनकार्ड से Uttar Pradesh Rashan Card APPLY |नगरीय और ग्रामीण|
राशन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज
साधारणतया राशन कार्ड को बनवाने के लिए आम आदमी को दस्तावेज़ के साथ आवेदन करना होता है जो इस तरह से है Uttar Pradesh Rashan Card APPLY |नगरीय और ग्रामीण|
- कलर फोटो सभी परिवार के सदस्यो की
- आधारकार्ड सभी सदस्यो के
- बैंक पास बूक की कॉपी
- राशन कार्ड का भरा हुआ फोरम
- 18 वर्ष की आयु का प्रमाण पत्र
- शादी प्रमाण पत्र
- Rasan Card List -झारखण्ड
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना -PMGKY क्या है ?
राशनकार्ड फोरम कैसे भरे
जैसा की राशनकार्ड को बनाने के लिए सभी दस्तावेज़ के के साथ मे हमको अपना राशन कार्ड का फोरम दिये गए लिंक पर क्लिक कर download करना है।Uttar Pradesh Rashan Card APPLY |नगरीय और ग्रामीण|
- क्लिक जैसे ही खाद व आपूर्ति की राशन देने वाली वैबसाइट का पन्ना खुलता है
- उस पर से download form के ऑप्शन
- पर क्लिक करेगे हमारे सामने राशन कार्ड का फोरम download हो जाएगा
- जिसको प्रिंट करके सबसे ऊपर महिला मुखिया की फोटो को चिपकाना है।
- इसके बाद महिला मुखिया का नाम हिन्दी मे लिखना है उसके पिता और पति का नाम भी लिखना है।
- मुखिया का आधार कार्ड और बैंक बचत खाता नमबर भी लिखना है ।
- साथ मे महिला का पता भी बताना होता है।
- साथ मे परिवार के सभी सदस्यो आधार कार्ड नमबर भी फोरम मे देने होते है।
- कोई अविवाहित सदस्य है तो उसको भी अपने राशन कार्ड यानि परिवार के साथ दर्शा सकते है।
- फोरम मे भरे हुये सभी सदस्यो का संबंध भी बताना होता है।
राशनकार्ड फोरम का विवरण भरना
- जब राशन कार्ड के फोरम को भरा जाता है तो उसमे मुखिया के परिवार मे कोई गाड़ी है
- या नहीं का भी विवरण देना होता है।
- एसी ,हथियार ,भूमि ,जनरेटर आदि भी विवरण देना होता है।
- जैसा की राशन कार्ड के आवेदन मे इन्कम टेक्स देने न देने का भी जानकारी देने का ऑप्शन दिया है।
- आदेवन करता के पास कोई खुद का मकान फ्लॅट आदि है तो उसकी भी जानकारी देनी होती है।
- इन सब जानकारी को के बाद राशन कार्ड को सीएससी सेंटर के जरिये ऑनलाइन सबमिट कर दिया जाता है
- जिसके कुछ दिनो verification हो जाने के बाद राशन कार्ड बन जाता है।
राशनकार्ड के प्रकार
जैसा की भारतीय राशन कार्ड आम आदमी की पहचान का अहम दस्तावेज़ है जिसको अपने नागरिक की पहचान करने के लिए तीन भागो मे बाटा गया है।
हरे रंग का राशनकार्ड –इस कार्ड आम राशनकार्ड के रूप मे देखा जाता है जो खाध्य सुरक्षा अधिनियम मे गेंहू केरोशीन आदि दिया जाता है।
- लाल रंग का राशन कार्ड जिसको बीपीएल राशन कार्ड कहते है।
- जिनको सबसे कम दामो मे गेंहू चावल ,केरोशीन दिया जाता है।
- जिनके बच्चो को छात्रवृति भी दी जाती है साथ मे कई योजनाओ मे भी प्राथमिकता दी जाती है।
- जैसा की चिकित्सा सहायता योजना मे फ्री इलाज किया जाता है।
- पीले रंग का राशनकार्ड जिसको अनतोदया योजना का राशन कार्ड मिलता सब राशन की सामग्री मे अधिक से अधिक छुट दी जाती है।
कैसे जाने अपने अपने मिले राशन को
अब बात आती है की राशन कार्ड के बन जाने के बाद जैसा की खाध्य सुरक्षा योजना मे आम आदमी को उचित मूल्य की दुकान के जरिये घर मे सदस्यो के आधार पर गेंहू ,चावल ,केरोशीन आदि दिया जाता है । Uttar Pradesh Rashan Card APPLY |नगरीय और ग्रामीण|
जैसा की हमको राशन मिला है या नहीं इसकी जानकारी के लिए हम क्लिक करे लिंक पर
- जब हमारे सामने राशन कार्ड की वैबसाइट का वो पन्ना आएगा
- जिसमे हम अपना नाम राशन कार्ड की सख्या भरकर खोजे पर क्लिक करेगे
- जिसमे हमारे सामने अपने राशन कार्ड पर मिलने वाले सारे समान की लिस्ट आ जाएगी
- जो गत माह मे मिल चुका है।
- इसके अलावा कार्ड धारक अपनी अन्य जानकारी के जरिये भी अपने मिलने वाले राशन की लिस्ट को जान सकता है।
जैसा की राशन डीलरो की घपले बाजी सामने आती रहती है की फला को राशन नहीं दिया राशन वापस चला गया आदि सभी तरह की जानकारी को इस लिस्ट मे देख कर आम जन पता कर सकता है ।
इस तरह आम जन को सरकार के खाध्य सुरक्षा अधिनियम के जरिये मिलने वाले गेंहू ,चावल ,केरोशीन ,मशालों की जानकारी भी मिल जाती है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता लिस्ट कैसे जाने क्लिक के
दोस्तो इस आर्टिकल को शेयर कर आम आदमी को राशन कार्ड बनवाने की जानकारी दे ताकि आम आदमी आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा सके साथ ही राशन की दुकान हमारे कार्ड पर मिलने वाले मिलने वाले सारे राशन को दे रहे है या नहीं इसकी भी जानकारी दे देवे
हर राज्य राशन कार्ड बनाने के नियमो मे कुछ न कुछ बदलाव करते रहते है अत दी गयी जानकारी के साथ साथ विभाग से भी जानकारी ले ले