Advertisement

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana :लाभार्थी की नई लिस्ट जारी की

Advertisement

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana :लाभार्थी की नई लिस्ट जारी की,नई लिस्ट जारी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम

पीएम किसान योजना जैसा की नाम से ही पता लग रहा है की किसानो के लिए चलाई जाने वाली योजना जिसमे किसान को हर चार महीने मे 2000 रुपए मिलता है यानि की साल भर मे 6000 रुपए की राशि किसान के खाते मे भेजी जाती है ।

Advertisement

इस योजाना मे किसान जिस भूमि पर खेती करता है और वो भूमि उसके नाम से ही पंजीकृत है यानि की जिस भूमि पर किसान अपनी खेती करे उसके दस्तावेज़ भी उस किसान के नाम से पंजीकृत हो तभी लाभ लिया जा सकता है । किसान को मिलने वाली 6000 रुपए की राशि भी किसान के पीएम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही मिल पाती है ।

पीएम किसान सम्मान निधि की शर्ते

इस योजना का लाभ लेना है तो किसान को केंद्र सरकार की बनाई गयी शर्तो को मानना होता है जो इस प्रकार है ।

किसान जिस जमीन पर खेती कर रहा है और वो पीएम किसान सम्मान निधि मे आवेदन कर देता है तो उसको लाभ राशि नहीं मिल पाएगी । अगर वो भूमि उसके नाम जमीन नहीं है ।

Advertisement

पीएम किसान लाभ लिस्ट जारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे नए आवेदन 2020-21 के लिए अप्रैल महीने मे शुरू किए गए जिनमे किसान जो अपना पीएम किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके है

  • उनको लाभ योजना का फायदा मिल पाएगा ।
  • जिन किसान ने पीएम पोर्टल मे अपना रजिस्टेशन नहीं कराया है उनको लाभ नहीं मिल पाएगा ।
  • किसान की सिचित भूमि के दस्तावेजो को ही योजना लाभ का आधार माना है ।
  • क्योकि किसान के पास सिचित भूमि नहीं होने पर उसको खेती हर किसान नहीं माना जा सकता है ।
  • साथ ही भूमि का नामकरण भी किसान के नाम से होने पर ही लाभ मिल पाएगा ।
  • अगर किसान ने रजिस्टेशन किया है तो योजना लाभ लिस्ट मे उसका नाम जरूर आ जाएगा ।
  • किसान ने अपना नाम से पंजीकरण नहीं किया है है उसको इस तरह से पंजीकृत कर सकते है ।

लिस्ट मे नाम नहीं है कैसे चेक करे

सबसे पहले जाएगे पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट पर जिसमे हम् किसान का पंजीकरण यानि की रजिस्टेशन है की नही जानेगे ।

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल के होम पेज पर जाएगे
  • जिसमे सबसे पहले फार्मर कोर्नर पर क्लिक करेगे
  • इस टेब से किसानो के मिलने वाले लाभ सूची मे नाम पता यानि की राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,गाँव की जानकारी भर जान सकते है ।
  • इस जानकारी को भरके get report पर क्लिक करना होता है ।
  • जिसके बाद किसान का पीएम किसान का फोरम लिस्ट मे सामील है की नहीं जानकारी मिल जाती है ।
  • Pm Garib Kalyan Yojana Online PMKGY 2020 Application Benefit गरीब कल्याण योजना Scheme Status

किसान लाभ मिलेगा या नहीं जानकारी का मिलना

किसान का लाभ जानकारी मिलेगी या नहीं की बात भी जान लेते है पीएम पोर्टल से

Advertisement
  • जैसा की पीएम किसान पंजीकरण मे किसान का आधार ठीक अपलोड हुआ है की नहीं की जानकारी भी मिल पाती है ।
  • आधार नमबर भी ठीक भरे है की नहीं को भी देख सकते है ।
  • बैंक जिसमे किसान का खाता है पूरी तरह से भरा है या आधा अधूरा भरा है की जानकारी भी मिल पाती है ।
  • किसान के पीएम किसान फोरम की जानकारी का भी दुबारा मूल्यांकन किया जा सकता है ।
  • मोबाइल नमबर के जुड़ जाने से किसान को यथा स्थिति की जानकारी भी मेसेज से आती रहती है ।
  • पीएम किसान अप्प को भी किसान अपने मोबाइल मे प्ले स्टोर से download कर सकता है ।
  • जिससे किसान को अपने घर पर ही पीएम किसान सम्मान मे होने वाले परिवर्तन की जानकारी मिल सकती है ।

योजना से सभी लघु किसानो को जोड़ने का उद्देशय बनाया गया है जिससे की उनका आर्थिक विकास किया जा सके

पीएम किसान योजाना का दूसरा लाभ

किसान पोर्टल मे किसान जब अपना पंजीकरण कर लेता है तो उसको पीएम किसान योजना का दूसरा लाभ भी मिलने लग जाता है ।

  • जैसे की किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  • इस योजना मे किसान को एक लोन देने का फोरम भरा जाता है जिसके जरिये किसान को लोन दिया जाता है ।
  • किसान अपनी उगाई जाने वाली फसल मे जितना खर्च आता है उतना लोन ले सकता है ।
  • जैसा की किसान को इस योजना मे कम ब्याज पर लोन दिया जाता है ।
  • जैसा की पहले किसान को बिना किशि गारंटी के 1.60 लाख तक का लोन दिया जाता है ।
  • इसके बाद किसान को 3 लाख तक का लोन दिया जाता है जिसमे सरकार की सबसिडी भी मिलती है ।

सरकारी योजना

सभी को मिले 2500 रुपए देखे लिस्ट मे नाम जानकारीआर्टिकल पढ़ कर जाने
Kisan Credit Card Yojanaआर्टिकल पर जाने
किसान ऋण मेले का आयोजन-किसान है तो जाने बड़ी खबरआर्टिकल पढ़ कर जाने
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana :लाभार्थी की नई लिस्ट जारी की

आर्टिकल का उद्देश्य

किसान को उनके लिए चली योजना का लाभ कैसे मिल रहा है या नहीं जानकारी मिल पाएगी आर्टिकल के जरिये किसान को लाभ लिस्ट जानने का मोका मिल पाता है इशी तरह से किसान को पीएम पोर्टल से लाभ और कोनसा मिल पाएगा

सारी जानकारी देने का प्रयास किया जिससे किसान अपनी अगली फसल को बोने का लोन भी ले पाएगे।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *