6 लाख का लोन 1 % ब्याज पर मिलेगा -अगर आप किसान है जाने बड़ी खबर,किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट डबल और ब्याज 1 फीसदी करने की मांग ,7 करोड़ लोगो को मिलेगी राहत
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 2020
किसान
6 लाख का लोन 1 % ब्याज पर मिलेगा -अगर आप किसान है जाने बड़ी खबर : सारे देश मे लगभग 14 करोड़ किसान है जिनमे से मात्र 7 करोड़ किसान ही पीएम किसानसम्मान निधि योजना मे पंजीकृत है जो की लघु और सीमांत किसान होने का लाभ ले पारहे है जियासा ही हाल ही लोक डाउन चल रहा है जिसके कारण किसान पर मूशिबत का पहाड़ टूट गया है
पीएम गरीब कल्याण किसान योजना
जैसा की आप को भी पता होगा किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि के जरिये साल के
6000 रुपए आर्थिक मदद के रूप मे मिलते है।
- जो की किसानो को उनके बैंक खातो मे 2000-2000 रुपए के रूप मे
- हर चार महीने मे दिया गया है अभी हाल ही मे किसानो को
- कोई परेशानी न हो इसके लिए पीएम गरीब कल्याणयोजना के जरिये भी पीएम किसान सम्मान निधि मे
- पंजीकृत किसानो के खातो मे 2000 रुपएकी किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह मे
- Direct transfer Order के जरिये भेजी गयी है।
- महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
- राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare
- Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
जिससे किसानो के हाथ में सीधा का सीधा योजना के लाभ राशि मिल पायी है किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं आ पायी है।
किसान क्रेडिट कार्ड लोन किस्त
लोक डाउन के कारण किसानो को राहत देते हुये किसानो को भरी जाने वाली लोन किस्त को 31 मई तक भरा जाना तय दिया है।
लेकिन अन्न दाता को होने वाले नुकसान की पूर्ति कैसे हो जो की इस मिलने वाली 2000 रुपए की किस्त से पूरी नहीं हो रही है।
- किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर अल्प कालीन फसल ऋण ले रक्खा है ।
- जैसा की योजना के अनुसार 1.60 लाख का या 3 लाख का जिसकी भी लोन किस्त जमा होनी है।
- चुकी किसान लोक डाउन के कारण फसल को काट कर बेच नहीं पा रहा है।
- अब किसान को अपने कर्जे को चुकाने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है।
- जिसके कारण किसान हताश और निराश है।
इस परेशानी को देखते हुए ही सरकार ने अन्नदाता के लिए योजना की शुरुवात की है जिससे किसानो को आसानी से लोन चुकाने में मदद मिल जाये किसी तरह की कोई परेशानी का सामना भी न करना पड़े।
स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन का किसान घाटा आकलन
जैसा की हाल ही किसानो के लोक डाउन के कारण हो रहे घाटे का आकलन स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन ने किया की किसानो को लोक डाउन से हो रहे
- घाटा पूर्ति मात्र 6000 रुपए सालाना देने से नहीं होगी
- उसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत लघु सीमांत किसानो को घाटा पूर्ति करने
- यानि नुकसान से राहत देने के लिए 2000-2000 रुपए दी जाने वाली किस्त को
- 5000-5000 रुपए की किस्त मे बदलना होगा ताकि किसानो को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके
- साथ ही सरकार से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर पंद्रह हजार रुपए करने के लिए कहा गया
इस योजना का मुख्य उद्देशय किसानो को सही मायने में आर्थिक लाभ पहुँचाना है जिससे की किसानो को अगली फसल लगाने में किसी तरह का कोई भी नुकसान न हो।
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन 6 लाख ब्याज 1% करने की मांग
अब स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन की किसान घाटा पूर्ति करने की सिफारिस करने के बाद अब हाल ही मे किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने
लोकडाउन के कारण किसान की आर्थिक दशा को बिगड़ती देख कर
किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC-Kisan Credit Card ) की लिमिट दुगुनी करके ब्याज दुगुनी करने की मांग की है ।

किसान क्रेडिट कार्ड
अब इसकी लिमिट 3 लाख है समय पर किस्त अदा करने वाले किसान को 4% ब्याज देना होता है।
उन्होने मांग की है की किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 6 लाख कर दिया जाए साथ ही ब्याज दर भी मात्र 1 % ही कर दी जाए
इसके ही मांग की है जो लोन अभी चल रहे है उनके भरने का समय भी एक साल आगे बढ़ा दिया जाए
अर्थात लोन किस्त भरने को एक साल के लिए सस्पैंड (स्थगित ) कर दिया जाए
जिससे किसानो को एक साल का समय मिल जाएगा अपने लोन किस्त को भरने का
पीएम किसान लोन की शर्त
जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत किसानो को जो की लगभग 7 करोड़ है।हाल ही किसान क्रेडिट लोन इन शर्तो पर लोन दिया जाता है।
- जैसा की लोन लिमिट 3 लाख दी गयी है और ब्याज दर 9 फीसदी
- जिसमे 2 फीसदी सबसिडी का लाभ दिया जाता है।
- जिससे किसान को ब्याज दर 7 फीसदी रह जाती है जिसमे किसान समय पर लोन दे देता है
- तो ऐसे ईमानदार किसानो को बैंक ब्याज मे 4 फीसदी की छुट मिल जाती है।
- जिस कारण से किसान को केवल 3 फीसदी ब्याज ही बैंक को देना होता है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लिमिट को अगर 6 लाख का कर दिया जाता है और ब्याज फीसदी एक कर दी जाती है।
तो ये मिलने वाला खेती का लोन सबसे सस्ता हो जाएगा जिस कारण से किसान की साहूकार पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी
पीएम किसान पंजीकरण
क्योकि पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत किसानो की संख्या 7 करोड़ के आस पास है
और सभी पंजीकृत किसानो को मात्र 14 दिनमे किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर देने का का आदेश भी पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पीएम किसान पर जारी किया है।
- केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चोधरी का कहना है कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थी
- अपने खाते से संबन्धित बैंक मे जाकर Kcc के फोरम भर कर जमा करा
- बैंक के मुख्य प्रबन्धक निदेशको को वित विभाग द्वारा इस विषय मे आवशयक निर्देश दिये जा चुके है।
- जिसमे आवेदन के 14 दिन के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड बना कर लाभ दे दिया जाएगा
किसानो की योजना क्लिक कर जाने बड़ी खबरे
आर्टिकल का उद्देशय
दोस्तो आर्टिकल का उद्देशय लोकडाउन के कारण किसानो को जो घाटा हो रहा है उसके लिए विभिन्न संस्था और संगठन अपने मच के जरिये किसानो को ज्यादा लाभकारी योजना देने या चलाने की जो सिफ़ारिश कर रहे है।
उनकी जानकारी देना है ताकि अन्नदाता को पता चल सके की उसके आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।अधिक जानकारी के लिए चल रहे न्यूज़ पत्रो का अवलोकन कर सकते है।
पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट लिंक