प्रधान मंत्री वय वंदना योजना के लिए एलआईसी की वैबसाइट लिंक पर जा सकते है
जिस पर प्लान 856 के जरिये ऑनलाइन भी हम अपना पंजीकरण प्रधान मंत्री वय वंदना मे करवा सकते है।
प्रधान मंत्री वय वंदना योजना
इस योजना मे कम से कम 60 साल का होना आवशयक है ।
इसमे इस योजना से जुडने के लिए व्यक्ति को आयु के अनुसार प्रीमियम भी भरना होता है
इस योजना मे दस साल तक पेन्शन मिलती है।
व्यक्ति महीने मे तीन महीने ,छ महीने ,साल भर मे पेन्शन ले सकता है।
मिलने वाली पेन्शन जमा की गयी प्रीमियम के अनुसार मिलती है।
इस योजना मे एक हजार से दस हजार तक की पेन्शन मिल सकती है ।
ऑनलाइन अप्लाई पेन्शन योजना
इस योजना मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिये गए फोरम को नाम ,जंन्म तिथि ,मोबाइल नमबर ,ईमेल ,सिटि ,केच्प कोड डालते हुये भर देगे
इस फोरम मे नीचे शर्त मानने का कॉलम भी क्लिक करना होता है जिसके राइट क्लिक कर देने पर फोरम प्रोसेस हो जाता है ।
इसके बाद मे नीचे एक कैल्कुलेटर भी दिया होता है जिससे किस्त की केलकुलेशन भी कर सकते है।
मोबाइल नमबर भी रजिस्टर्ड हो जाता है ।
इस योजना मे कम से कम 1.5 लाख से 15 लाख का निवेश किया जा सकता है ।
इस योजना मे 60 साल से अधिक आयु के लोग ही आवेदन कर सकते है।
पीएम वय वंदना मे आवेदन के लिए डोकोमेंट
इस योजना मे आवेदन करने के लिए जिन दस्तावेज़ की जरूरत होती है वो इस प्रकार है
आधार कार्ड
पेन कार्ड
फोटो रंगीन
नोमनी का आधार का आधार कार्ड
एलआईसी ऑफिस मे जाकर भी आवेदन किया जा सकता है ऑफलाइन
टोल फ्री नमबर प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
कोई भी योजना का आवेदन की जानकारी के लिए फोन नमबर को जारी किया जाता है जिसके जरिये हम कोई भी जानकारी ले सकते है उस योजना से जुड़ी हुई इस जारी नमबर को टोल फ्री नमबर कहा जाता है।
022-67819281 —-हेल्पलाइन नंबर
1800-227-717 ——टोल फ्री नमबर
कोई भी अधिक जानकारी ले सकते है पीएम वय वंदना पेन्शन योजना को लेकर ,ताकि योजना मे सामील होने के लिए किशि तरह की परेशानी न आए ।
पेन्शन कैसे मिलती है योजना की
इस योजना मे जैसा हम एलआईसी मे किस्त जमा करते है उसके अनुसार ही सीनियर सिटीजन को दस साल तक पेन्शन की राशि मिलती है
अगर पेन्शन धारक की मृत्यु हो जाती है तो सारी पेन्शन राशि उसके नोमनी को मिल जाती है।
pmvvy योजना को तीन साल बाद सरेंडर कर जमा राशि को भी वापस लिया जा सकता है ।
ये योजना भारतीय नागरिक के लिए ही है योजना विशेष रूप से रिटायरमेंट हुये लोगो के लिए है ।