Advertisement

प्रधान मंत्री वय वंदना -Lic Penshan Yojana

Advertisement

प्रधान मंत्री वय वंदना -Lic Penshan Yojana,बुजुर्गो की पेन्शन योजना प्लान , पीएम पेन्शन स्कीम बुजुर्गो के लिए ,पीएम की पेन्शन योजना हिन्दी मे जानकारी

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

बुढ़ापे मे हर आदमी को अपने जीवन को गुजारने के लिए कुछ न कुछ धन की जरूरत होती है जिसके लिए ही इस प्रधान मंत्री पेन्सन योजना की परिकल्पना की गयी

Advertisement

जैसा की भारतीय जीवन बीमा निगम मे सबका विशवास है इसलिए इस योजना का भागीदार जीवन बीमा को बनाया गया है ।

·  राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare

·  लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

Advertisement

·  पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

·  फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020

जीवन बीमा (Lic )

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना के लिए एलआईसी की वैबसाइट लिंक पर जा सकते है

Advertisement

जिस पर प्लान 856 के जरिये ऑनलाइन भी हम अपना पंजीकरण प्रधान मंत्री वय वंदना मे करवा सकते है।

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना

प्रधान मंत्री वय वंदना -Lic Penshan Yojana
  • इस योजना मे कम से कम 60 साल का होना आवशयक है ।
  • इसमे इस योजना से जुडने के लिए व्यक्ति को आयु के अनुसार प्रीमियम भी भरना होता है
  • इस योजना मे दस साल तक पेन्शन मिलती है।
  • व्यक्ति महीने मे तीन महीने ,छ महीने ,साल भर मे पेन्शन ले सकता है।
  • मिलने वाली पेन्शन जमा की गयी प्रीमियम के अनुसार मिलती है।
  • इस योजना मे एक हजार से दस हजार तक की पेन्शन मिल सकती है ।
प्रधान मंत्री वय वंदना -Lic Penshan Yojana

ऑनलाइन अप्लाई पेन्शन योजना

इस योजना मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिये गए फोरम को नाम ,जंन्म तिथि ,मोबाइल नमबर ,ईमेल ,सिटि ,केच्प कोड डालते हुये भर देगे

  • इस फोरम मे नीचे शर्त मानने का कॉलम भी क्लिक करना होता है जिसके राइट क्लिक कर देने पर फोरम प्रोसेस हो जाता है ।
  • इसके बाद मे नीचे एक कैल्कुलेटर भी दिया होता है जिससे किस्त की केलकुलेशन भी कर सकते है।
  • मोबाइल नमबर भी रजिस्टर्ड हो जाता है ।
  • इस योजना मे कम से कम 1.5 लाख से 15 लाख का निवेश किया जा सकता है ।
  • इस योजना मे 60 साल से अधिक आयु के लोग ही आवेदन कर सकते है।

पीएम वय वंदना मे आवेदन के लिए डोकोमेंट

इस योजना मे आवेदन करने के लिए जिन दस्तावेज़ की जरूरत होती है वो इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • फोटो रंगीन
  • नोमनी का आधार का आधार कार्ड
  • एलआईसी ऑफिस मे जाकर भी आवेदन किया जा सकता है ऑफलाइन

टोल फ्री नमबर प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

कोई भी योजना का आवेदन की जानकारी के लिए फोन नमबर को जारी किया जाता है जिसके जरिये हम कोई भी जानकारी ले सकते है उस योजना से जुड़ी हुई इस जारी नमबर को टोल फ्री नमबर कहा जाता है।

  • 022-67819281 —-हेल्पलाइन नंबर
  • 1800-227-717 ——टोल फ्री नमबर

कोई भी अधिक जानकारी ले सकते है पीएम वय वंदना पेन्शन योजना को लेकर ,ताकि योजना मे सामील होने के लिए किशि तरह की परेशानी न आए ।

पेन्शन कैसे मिलती है योजना की

इस योजना मे जैसा हम एलआईसी मे किस्त जमा करते है उसके अनुसार ही सीनियर सिटीजन को दस साल तक पेन्शन की राशि मिलती है

Advertisement
  • अगर पेन्शन धारक की मृत्यु हो जाती है तो सारी पेन्शन राशि उसके नोमनी को मिल जाती है।
  • pmvvy योजना को तीन साल बाद सरेंडर कर जमा राशि को भी वापस लिया जा सकता है ।
  • ये योजना भारतीय नागरिक के लिए ही है योजना विशेष रूप से रिटायरमेंट हुये लोगो के लिए है ।

प्रधान मंत्री वय वंदना -Lic Penshan Yojana

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *