Rasan Card List -झारखण्ड, राशन कार्ड सूची झारखंड मे अपना नाम कैसे देखे ,जाने मिलने वाला राशन का ब्योरा

राशनकार्ड
जिस कार्ड के जरिये आमजन की पहचान की जा सकती है साथ ही सरकार के जरिये चलायी
जा रही खाद्य सुरक्षा योजना मे आमजन को शामिल किया जाता है उसका नाम है राशन कार्ड देश भर मे आमजन का जनसाख्यिकी डाटा भी सबसे पहले राशन कार्ड के जरिये ही इक्कट्ठा किया जाता था जिसमे आम आदमी को चाहे बिजली कनेकसन लेना हो या फिर किशि भी सरकारी योजना मे आवेदन करना हो राशन कार्ड ही मांगा जाता है ।
Uttar Pradesh Rashan Card APPLY |नगरीय और ग्रामीण|
- जब से डिजिटल क्रांति आयो है राशन कार्ड को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।
- अब हम अपने राशन कार्ड का पूरा ब्योरा घर बैठे ही देख सकते है।
- जैसे की राशन कार्ड लिस्ट मे नाम है की नहीं साथ ही राशन कार्ड मे कोनशा दुकानदार है।
- जो राशन देगा या फिर खाध्य सुरक्षा मे हमारा नाम शामिल है की नहीं
राशन कार्ड की श्रेणीय कोन कोनशी है
आमजन की आर्थिक पहचान का भी आधार राशन कार्ड को बनाया गया है इसलिए व्यक्ति की आर्थिक स्तर पर ही राशन कार्ड को तीन भागो मे बता है
- APL राशन कार्ड धारक जो आमजन गरीबी रेखा यानि (बीपीएल ) से जीवन स्तर मे रहते है
- साथ ही इस श्रेणी के लोग खाध्य सुरक्षा मे जुड़े होते है।
- बीपीएल कार्ड श्रणी के लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यपन करते है
- इनको कम रेट मे राशन दिया जाता है।
- AAy राशन कार्ड धारक जो बिलकुल भी income का जरिया नही रखते है।
- जिसके कारण इनको कम से कम मे रासन दिया हटा है।
Rasan Card List -झारखण्ड 2020
जैसा की अगर हम अपना नाम झारखंड के राशन कार्ड की लिस्ट मे देखना चाहते है तो हमको सबसे पहले दिये गए लिंक पर क्लिक करना होगा
- सबसे पहले राशनकार्ड की वैबसाइट खुलकर सामने आ जाएगी
- जिसमे खाध ,सार्वजनिक वितरण एव उपभोक्ता मामले विभाग लिखा होगा
- इसमे ऑनलाइन सेवा का प्रयोग कर राशन कार्ड के बनाने का आवेदन ,
- सुधार ,परिवार सदस्य जोड़ना हटाना सभी काम कर सकते है अलग अलग ऑप्शन को चुनकर
- डीलर को बदलना हो या मोबाइल नमबर को इसके जरिये बदल सकते है।
- नाम मे सुधार कर सकते है कार्ड के प्रकार बदलने का भी आवेदन कर सकते है।
राशनकार्ड लिस्ट ऑनलाइन download
अब चुकी हमको अपनी राशन कार्ड की नाम वाली लिस्ट निकालना है इसके लिए इस वैबसाइट के दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करते है
- जिसमे कार्ड धारक पर माऊस का एरो ले जाते है तो कुछ ऑप्शन दिखने लग जाते है।

राशन कार्ड लिस्ट देखना
जैसा की राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने जो पन्ना खुलेगा उसमे
हम अपना जिला ,नाम ,ब्लॉक ,गाँव ,राशन कार्ड का प्रकार भर कर फोरम को सबमिट कर देना है।
- जैसे ही submit करेगे तो जो लिस्ट सामने आएगी वो लाभार्थियो की लिस्ट होगी
- इस लिस्ट मे अपना नाम search कर प्रिंट कर लेना है।
- इस तरह से हम अपना नाम ढूंढ लेगे राशन कार्ड लिस्ट को download करके
राशन वितरण
जैसा की खाध्य विभाग की वैबसाइट मे एक ऑप्शन राशन वितरण भी दिया है जिसमे हम क्लिक करके पता कर सकते है की हमरे डीलर ने राशन लिया है की नहीं
- जैसा की जब राशन वितरण पर क्लिक करेगे तो हमारे सामने झारखंड के सभी जिलो की लिस्ट सामने आ जाएगी
- अब चुकी हमको अपने राशन डीलर ने हमे बटने वाला राशन लिया है या नहीं जानना है तो जिले पर क्लिक करेगे
- जिसमे राशन डीलर की नाम सहित ऑनलाइन जारी राशन की लिस्ट भी आ जाएगी
अपने नाम का राशनकार्ड
इस वैबसाइट मे एक ऑप्शन ये भी मिल जाएगा जिसमे हम क्लिक कर देते है तो तो मात्र जिला डालकर कार्ड को निकालना चाहते है
- तो हमारे सामने submit करने के बाद मे राशन कार्ड धारक का नाम ,पिता का नाम ,
- ब्लॉक ,डीलर का नाम वाली लिस्ट आ जाएगी
- साथ मी राशन कार्ड के नंबर भी आ जाएगे तो हमको खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल रहा है की नहीं जानकारी मे आ जाएगा ।
जानकारी सरकारी योजनाओ की क्लिक कर जाने
इस आर्टिकल के जरिये झारखंड के राशन कार्ड लिस्ट को download कैसे करे इसके साथ ही हमको राशन मिल रहा है की नहीं की जानकारी भी ले सकते है।
इसके अलावा हम झारखंड राशन कार्ड लिस्ट मे अपने नाम का कैसे राशन कार्ड खोज सकते है की जानकारी देने का प्रयास किया गया है।