Advertisement

Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान

Advertisement

Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान,ऑनलाइन कैसे जाने अपनी छात्रवृति

Scholarship(स्कॉलर्शिप )

Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी : कोई भी छात्र जब भी अपना अपना वजीफा फोरम भरता है तो कुछ समय बाद मे उसको अपने भरे हुये फोरम का स्टेटस की जानकारी करते रहना चाहिए जिससे की उसको अपने वजीफे के मिलने की जानकारी मिल जाए साथ ही जानकारी मिल जाए की उसके भरे गए फोरम मे कोई कमी तो नहीं रह गयी है यदि कमी रह गयी है तो उसकी पूर्ति कैसे कर सकते हैजिससे की हमारी मिलने वाली स्कॉलर्शिप जल्द से जल्द आ सके

Advertisement
  • स्कॉलर्शिप का आवेदन कोन कोन कर सकता है ?
  • किन किन डोकोमेंट्स को लगाने होते है ?
  • स्कूल या कॉलेज की भूमिका क्या है स्कॉलर्शिप मे
  • ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ?
  • कैसे जानेगे स्कॉलर्शिप का स्टेटस
  • कब मिलती है छात्रवृति छात्र को ?
  • Techenical Bharti |Jvvnl Bharti |

स्कॉलर्शिप का आवेदन कोन कर सकता है ?

देश मे आजादी के समय मे दलित और पिछड़े वर्ग की स्थिति बड़ी ही दयनीय थी जो की देश के विकास मे सबसे बड़ी बाधक थी जैसा की अगर इन वर्ग विशेष को कोई बड़ी योजाना के जरिये आर्थिक और शेकक्षिक विकास का मोका नहीं दिया जाए तो बड़ा नुकसान हो जाता देश के विकास मे क्योकि देश के सभी वर्ग समान रूप से विकास नहीं कर पाते साथ ही एक वर्ग विशेष अधिक शिक्षित और धनाड्य बन जाता और एक वर्ग दिन हिन ही बना रहता जिसके कारण आमजन को देश की आजादी का लाभ नहीं मिल पाता

Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान
Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान

इसलिए जितने भी दलित पिछड़ा वर्ग है उनको स्कॉलर्शिप योजना से जोड़ा गया

जैसे एससी,एसटी ,ओबीसी ,विकलांग ,विधवा महिला आदि सभी को इस योजना मे आवेदन करने का अधिकार दे दिया है।

Advertisement

ऑनलाइन अप्लाई मे डोकोमेंट लगाने है

स्कॉलर्शिप के आवेदन के लिए छात्र निम्न डोकोमेंट की जरूरत होती है।

  • सबसे पहले छात्र का आधार कार्ड उसके पिता का आधार कार्ड ,पेन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र पिता के नाम से फोटो सहित नोटेरी किया हुआ
  • मोबाइल नंबर ,भामाशाह कार्ड ,बैंक पास बूक ,दस्वी व अंतिम सिक्षा की अंकतालिका
  • sso id छात्र की
  • एक कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अपने पिता अगर नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
  • छात्र की फीस रशीद

स्कूल या कॉलेज की भूमिका स्कॉलर्शिप आवेदन मे

जब ऑनलाइन आवेदन किया जाता है स्कॉलर्शिप का तो सबसे पहले छात्र के submit करने पर लोक हो जाता है

और उसके जरिये चयनित कॉलेज या स्कूल के स्कॉलर्शिप आईडी पर चला जाता है ।

Advertisement
  • इस स्तर पर छात्र का वेरिफिकेशन प्राचार्य के जरिये किया जाता है।
  • जिसमे छात्र कोणशी क्लास मे पढ़ रहा है और
  • संस्था की फीस रशीद जो अपलोड की गयी है वो सही है की नहीं
  • साथ ही संस्था प्रधान अपने यहा जमा किए गए शेक्षणिक डोकोमेंट्स और आय प्रमाण पत्र को भी मिलाता है।
  • इसके अलावा इस बात की भी घोषना करता है की छात्र एक नियमित छात्र है और केवल एक जगह से ही स्कॉलर्शिप का फोरम भर रहा है।
  • संस्था प्रधान को अगर भरे गए फोरम मे कोई त्रुटि लगे तो उसमे वो objection भी कर सकता है।
  • जिसको समय रहते छात्र को सुधार कर फोरम को resubmit करना होता है ।
  • जब संस्था प्रधान को जांच मे 100 % ऑनलाइन भरा गया
  • फोरम सही लगे तो उसको वे समाज कल्याण को forward कर देते है।

ऑनलाइन स्कॉलर्शिप का आवेदन कैसे करते है ?

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए छात्र समाज कल्याण की वैबसाइट पर क्लिक करेगे

  • जैसे ही क्लिक करेगे तो हमारे सामने एक पन्ना आयेगा
  • जिसमे लिखा होगा की आप sso पर पहली बार काम कर रहे है तो यहा क्लिक करे
  • जब पहली बार sso id पर काम कर रहे है तो हमको अपने फोरम को ऑनलाइन करने के लिए sso id बनानी होगी
  • sso id बनाने के लिए पहले से बनी gamail को काम मे लिया जा सकता है।
  • इसके बन जाने पर हम sso id मे अपने passward को डालकर लॉगिन होगे
  • जैसे ही लॉगिन होगे तो हमारे सामने समाज कल्याण का पोर्टल का लिंक आ जाएगा
  • जिस पर क्लिक करते हुये मांगी गयी जानकारी को भरते हुये हम आसानी से अपने फोरम को सबमिट कर देगे
  • इस फोरम को भरते समय अपलोड किए जाने वाले डोकोमेंट्स पूरी तरह से मांगे गए साइज़ मे ही अपलोड होगे
  • अधिक साइज़ का डोकोमेंट अपलोड नहीं हो पाएगा
  • सबमिट करते ही हमारा फोरम लोक हो जाएगा और हमारे जरिये चयनित संस्था मे पहुच जाएगा
  • सबमिट करने पर हमको पंजीकरण नमबर मिलेगा जिसके जरिये ही हमारे फोरम के बारे मे जानकारी मिल पाएगी

कैसे जानेगे स्कॉलर्शिप का स्टेटस

Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान कैसे मिल पाएगी तो इसके लिए भी हमको जाना होगा अपने ऑनलाइन भरे गए फोरम पर क्लिक करके

  • इस बार हम अपने बनाए गए sso id और पासवर्ड के जरिये समाज कल्याण के पोर्टल पर लोगों होगे
  • जैसे ही हम अपना आधार कार्ड नमबर डालेगे हमारा स्कॉलर्शिप के फोरम का स्टेटस हमारे सामने आ जाएगा
  • यानि की हमारा फोरम मे कोई कमी कॉलेज लेवल पर तो नहीं हुई है ।
  • कॉलेज ने फोरम को forward किया है वो message भी हमारे पंजीकृत नमबर पर आ जाएगा
  • साथ ही अगर कोई कमी समाजकल्याण की और से निकली है तो भी मैसेज हमारे पास आ जाता है ।
  • किशि कारण से हम अपने मोबाइल को नहीं देख पाये तो भी स्टेटस को देखने पर स्कॉलर्शिप की जानकारी आ जाएगी

कब मिलती है स्कॉलर्शिप

छात्र के ऑनलाइन आवेदन करने पर संस्था के फोरम को समाज कल्याण को फॉरवर्ड करने के बाद अधिकारी उस फोरम को चेक करते है।

  • सबसे पहले की आप जिस संस्था मे पढ़ रहे है वो आपके राज्य मे स्कॉलर्शिप विभाग मे लिसटेड है की नहीं है।
  • दूसरा अधिकारी ने अपने स्तर से कोई कमी तो नहीं निकाली है।जैसा की आय प्रमाण पत्र मे
  • कई बार छात्र अपने पिछले शिक्षा मे हुये गेप को भी नहीं बताता है तो भी फोरम मे कमी निकाल दी जाता है ।
  • अब स्कॉलर्शिप अधिकारी पेन कार्ड आय प्रमाण पत्र और संस्था से
  • ये जानकारी ले लेता है की आवेदन वाला छात्र लाभार्थी श्रेणी की शर्तो को पूरा करता है।
  • स्कॉलर्शिप अधिकारी छात्र की स्कॉलर्शिप राशि को सेक्शन कर देता है।
  • जिसके बाद फोरम मे भरे बैंक खाते मे direct ट्रान्सफर के जरिये राशि को भेज दिया जाता है।
  • Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान

सरकारी योजना से जुड़ी ज्नकारी क्लिक कर जाने

राजस्थान मे स्कॉलर्शिप अंतिम तिथि

जैसा की हर साल स्कॉलर्शिप के फोरम भरे जाते है जिससे की आसानी से नए नए विधारथी अपने वजीफा लेने का आवेदन कर सके ।

जैसा की हाल ही मे भी साल 2021 के लिए आवेदन भरे जा रहे है जिनके जरिये अब जो भी अड्मिशन हुये है आसानी से ले पाएगे स्कॉलर्शिप

  • स्कॉलर्शिप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक here
  • इस लिंक से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।
  • जिसमे छात्र को सभी कॉलम पूर्ति करनी होगी
  • जैसे की आय प्रमाण पत्र नोटेरी किया हुआ जिसमे अपने पिता की आय को स्पष्ट भरना होगा ।
  • साथ ही अपने जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र भी अपलोड करने होगे ।
  • साथ ही जो फीस अदा की है संस्था को उसकी औरिजनल टूसन फीस रसीद भी समाज कल्याण के पोर्टल पर भेजना होगा ।

सभी जानकारियों को सटीक सटीक सही भरना होगा जैसा की हाल ही मे छात्रवृति की अंतिम तिथि 31 जनवरी है जिसमे आवेदन कर सकते है ।

स्कॉलरशीप आवेदन न होना

जैसा की अब आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्र परेशां है की उनका आवेदन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण उनको इस बात का डर है की कैसे उनकी इस साल की स्कालरशिप का आवेदन पूरा हो पायेगा

Advertisement

कारण जो देखने में आ रहा है वो है आवेदन का पूरा पूरा प्रोसेस में न आना जिससे पढ़ने वाले पुराने या नए छात्र आवेदन ही नहीं कर पा रहे है।

  • जैसा की आवेदक के जरिये स्कॉलरशिप का का आवेदन किया जाता है।
  • लेकिन जब तक समाजकल्याण की लिस्ट में उस संस्था का नाम नहीं आ रहा होता है आवेदन पूरा सबमिट नहीं होता है।
  • जब तक संस्था से जुडी यूनिवर्सिटी संस्था का नाम समाज कल्याण में नहीं भेजती है।
  • उस समय तक समाज कलयाण किसी भी संस्था को स्कालरशिप आवेदन योग्य नहीं मनाता है।
  • इस कारण से ही संस्था का नाम स्कॉलशिप अप्लाई करने वालो में नहीं आ पाता है।
  • इस प्रक्रिया में कम से कम पंद्रह दिन का समय लगना बतया जाता है।
  • Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान

स्कालरशिप ऑब्जेक्शन

अब तक कोई भी स्कालरशिप का आवेदन किया जाता है तो कोई भी जानकारी या डोकोमेंट में कमी रह जाती है तो स्कालरशिप देने वाले विभाग के जारी किये गए आवेदन में ऑब्जेक्शन डाल दिया जाता है l

किसी भी आवेदन का ऑब्जेक्शन को दूर करने के लिए जो फॉर्म में कमी बतायी जाती है उसको दूर किया जाता है तो फॉर्म को स्कालरशिप देने के लिए पास कर दिया जाता है l

  • स्कालरशिप आवेदन में आने वाली कमिया क्या क्या है जानकारी l
  • जैसा की कोई भी स्कालरशिप का आवेदन किया जाता है तो उसके साथ आय प्रमाण पत्र भी लगाया जाता है l
  • आया प्रमाण पत्र के किसी भी कोलम की पूर्ति नहीं की जाती है तो उसकी पूर्ति करवाने के लिए भी ऑब्जेक्शन दल दिया जाता है l
  • इसी तरह से किसी भी आवेदन में अगर फीस रसीद भी नहीं अपलोड की जाती है तो उसका भी ऑब्जेक्शन डाल दिया जाता है l
  • इसी तरह से किसी भी संस्था का ऑनलाइन आवेदन करते समय भी पूरा क्लास आदि का विवरण भरना होता है l
  • स्कालरशिप के फॉर्म में कमी की पूर्ति करने के बाद ही संस्था या विभाग के जरिये ऑब्जेक्शन को दूर किया जाता है l

किसी भी स्कालरशिप आवेदन में कमी को दूर करने की प्रक्रिया को आक्षेप पूर्ति भी कहा जाता है जिससे की आसानी से ऑनलाइन आवेदन को पूरा कर दिया जाता है l Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान

संस्था का कोर्स मेपिंग

जैसा की कोई संस्था कोर्स की मेपिंग यानि की कोनसे कोनसे कोर्स कराये जा रहे है की जानकारी समाजकल्याण की वेबसाइट पर बतया जाता है जिसकी सही सही पुष्टि उनकी मान्यता देने वाली यूनिवर्सिटी के जरिये कराई जाती है।

इस सारी की सारी प्रक्रिया यानि कीसंस्था का कोर्स मेपिंग से समाजकल्याण का संस्था का अपनी स्कालरशिप के लिए होने वाले आवेदन की लिस्ट में शामिल किया जाना लगभग १५ दिन का होता हैं।

आर्टिकल का उद्देशय

दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये स्कॉलर्शिप फोरम का फोरम भरने मे क्या क्या सावधानी रखनी है कैसे भरेगे क्या डोकोमेंट्स की जरूरत होती है की जानकारी दी है।

साथ ही छात्र अपनी स्कॉलर्शिप आने नहीं आने को लेकर असमंजस मे रहते है इसको दूर करने के लिए वे अपने फोरम का स्टेटस कैसे देखे की ज्नकारी भी दी है ताकि समय रहते आई कमी को दूर कर छात्र स्कॉलर्शिप प सके ।

Advertisement

3 thoughts on “Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *