किसान कर्जो माफ़ लिस्ट कैसे देखे -Kisan Loan Maf list Check 2020 how?,kisan rin maf yojana ,kisan karj mafi yojana,नो दूज चिट फण्ड माफ़ योजना, बैंक लोन माफ़ योजना ,KCC लोंन माफ़ ,

किसान देश प्रथम नागरिक कह दे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योकि किसान एक
और तो जनता को भोजन के रूप में अन्न देता है वो खुद ही सर्दी गर्मी बरसात में मेहनत करके लगभग सभी उधोगो को कच्चा माल तेयार करके भी देता है साथ में ये कह दू तो गलती नहीं होगी कि यदि किसान अपनी नियमित फासले उगाना छोड़ दे तो उधोगो को भी कच्चा माल नहीं
मिल पायेगा जैसा की आपको पता होगा की देश में पहले इतने हाथ करघा उधोग थे की सबको स्वय रोजगार का जरिया बना हुआ था जिनको अंग्रेजो ने अपना व्यापार बढाने के लिए नष्ट
किया था और सबको अपनी दास प्रथा का हिस्सा बना लिया था जैसे जैसे हमारे देश को स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी दिलाई तो सबसे पहला काम देश के लोगो को रोजगार देना शुरू हुआ और इसके के लिए बड़ी बड़ी कपड़ा मीले ,चीनी मीले,तेल संशोधन कारखाने लगाये गए
सहकार किसान कल्याण योजना कृषि उपज रहन लोन बाटे
जिससे देश में उत्पादित कपास ,गन्ने ,सरसों जैसी फसलो का लोगो को रोजगार देने के साथ
किसानो को भी उनकी पैदावार का दाम या भाव सही सही दिलाया जा सके इश्के लिए
किसानो को अनेको पांच वर्षीया योजनाये चलायी गयी जो उनको खेती में मददगार साबित
हुई जैसे इंदिरा गाँधी नहर जल परियोजनाए जिनके करना जल की कमी वाले
बंजर भू भागो में भी खेती की जाने लगी साथ ही ग्रामीण किसान जो बड़े जमीदारो
के यहाँ पर दास प्रथा की मजदूरी करते थे उनको उस दास प्रथा से मुक्ति मिली लेकिन
किसानो को अब अपनी जमीन को बोने के लिए खाद बीज खोत के लिए पैसो की जरुरत थी
किसान क्रेडिट कार्ड
क्या है ?
किसान कर्जो माफ़ लिस्ट कैसे देखे -Kisan Loan Maf list Check 2020 how?

किसान को बीज खाद जोत के पैसे देने के लिए बैंको से किसानो को
लोन योजना का चलन हुआ यानि जिस किसान के पास जितनी
जमींन थी उश्के हिसाब से उशको एक पत्र बनाकर दिया जाने लगा जिश्का
नाम रक्खा किसान क्रेडिटकार्ड जिश्के जरिये जमींन की बोआयी रोपाई के समय बिना किशी गारंटी के उशको लोन के रूप में पैसे दिए जाने
लगे और किसानो को साहुकारो के शोषण से मुक्ति मिली जो ऊँचे ब्याज
पर छोटी रकम देते थे और किसान की आधी से ज्यादा फसल को छल से ले लेते थे
आयुषमान भारत योजना का लाभ कैसे ले http://64.227.176.89/pm-jay-yojana/
किसान ऋण माफ़ी
क्यों हुई ?

जैसा की सबको पता है किसानो ने फसल को बोने के लिए जमींन के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड के आधार पर लोन लिया जब किसानो ने पुरा रुपया अपने खेत में पैदावार के लिए बीज ,खाद ,जोत में
लगा दिया और बाजार मूल्य फसल के बाजार में आने पर गिर गए
अब शुरू हुआ किसानो की जमीनों का बैंको के जरिये नीलामी का
शील शिला जिश्के कारन काफी किसानो ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त
कर ली जब ये जानकारिया हमारी सरकारों के पास पहुची तो सरकारों
ने किसानो को मदद मुहैया करने की योजना बनायीं जो किसान कर्ज
माफ़ी के नाम में चलन में आई मध्यप्रदेश के किसान अपने माफ़
हुए कर्जे की लिस्ट इश लिंक पर क्लिक कर देख सकते है http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/karjmafi.aspx
अब बात आई की किसान तो जादातर अनपड़ है या कम पडे लिखे तो हमको कोन बताएगा की कर्जा माफ़ हुआ है या नहीं पंचायत समिति
के बाबु तो बड़े नकचड़े होते है वोतो दान दक्षिणा या चाय पानी के
बिना बात ही नहीं करते है अब किसान करे तो क्या करे इश्के लिए
ही इश वेबसाइट में ये जानकारी बताई जारही है की मध्य प्रदेश
के किसान कैसे देख पाए घर बैठे ही अपनी कर्ज माफ़ी की
जानकरिया सबसे पहले हमको mpkrishi.mp.gov.in

गूगल में डालना होगा जैसे ही वेबसाइट का पहला पन्ना खुलेगा जिशको हम होम पेज नाम से जानते है उष पर हमको कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश लिखा दिखाई देने लग जायेगा जिशमे हम बाये हाथ की और नीचे चलेगे तो एक शुरू के कॉलम मे
जय किसान फसल ऋण माफी योजना
जय किसान फसल ऋण माफी योजना लिखा दिखाई देगा जिस पर जैसे ही कम्प्युटर लगे हुये माऊस का तीर निशान ले जा कर राइट क्लिक करेगे एक नया पन्ना खुलकर सामने आ जायेगा जो योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किसानो की सूची को बताएगा
जिश पर भी यदि माऊस से `राइट क्लिक कर दिया जाये सामने तहसील वाईज किसानों की ऋण माफ़ सूची आ जायेगी किसान जिश तहसील के निवाशी है उश पर क्लिक करे तो किसान का नाम पिता का नाम बैंक से माफ़ किया पैसा साफ साफ दिखाई देने लग जायेगा
इशी तरह राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश ,झारखंड ,बिहार ,जम्मू कश्मीर ,महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों मे हुई कर्ज माफी को भी जान सकते है लेकिन अलग अलग राज्यों की वैबसाइट अलग अलग होती है अत राज्यवार किसान कर्जा माफी लिस्ट की पूरी जानकारी के लिये अपने यहा की पंचायत समितियों के सरकारी केन्द्रो जैसे अटल सेवा केन्द्रो से जानकारिया पा सकते है चुकी सरकार समय समय पर योजनाओ मे फेर बदल कर देती है ईशलिए ईश सूचना को अंतिम न मानकर संबन्धित विभाग से जानकारी ले लेवे किसी तरह की गलत फेमी का सिकार न बने
किसान लाभ बिल
किसान के आर्थिक लाभ को बढ़ने के लिए देश में कई कृषि बिल को पारित किया गया है जिसमे सबसे पहला बिल है MSP यानी की किसानो को उनकी फसल का मिनिमम सपोर्टिंग प्राइस अब सरकार फसल को खरीद कर देगी
ये कहे की अब किसानो को बड़े व्यापारियों का शिकार नहीं होना पड़ेगा जैसा की किसान देहात में अक्सर वहां के व्यापारियों के जरिये ठंगे जाते है। कम से कम दाम में किसान की बढ़िया से बढ़िया फसल को लोकल व्यापारी खरीद लेता था और बड़े ऊँचे दामों में उसको बेचा जाता था जिससे किसान को दिन रात मेंहनत के बाद भी फसल लाभ में बेचने का मौका नहीं मिल पाता था और व्यापारी कम समय में ही अधिक लाभ कमा लेता था।
- MSP किसान बिल ने किसानो की फसल को सही दाम दिलाने का अधिकार दिया है।
- जैसा की किसान की अब सरकार तय करती है उसी दाम पर किसान की फसल को सरकार खरीदती भी है।
इस कृषि बिल के कारण किसानो को अपनी फसल का सही सही दाम मिल पाता है जिससे दस हजार किसान जो की हर साल देश भर में आये आकड़ो के अनुसार लगभग अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लेते थे अब इन आकड़ो में कमी आने की उम्मीद की जा रही है।