Advertisement

किसानो को मिलेगी किस्त -Pm kisan Samman Nidhi Update News

Advertisement

किसानो को मिलेगी किस्त -Pm kisan Samman Nidhi Update News

किसानो को मिलेगी किस्त -Pm kisan Samman Nidhi Update News
pm kisan yojana kist

पीएम किसान सम्मान निधि अपडेट न्यूज़

किसानो को मिलेगी किस्त -Pm Kisan Samman Nidhi Update news: pm kisan yojana

Advertisement

बड़ी जानकारी आई है की अब सरकार के पास सभी किसानो का डाटा पहुच चुका है आधार कार्ड और जमीन रिकॉर्ड का जिसके कारण किसानो का वेरिफिकेसन पूरा हो गया है जैसा की पिछले साल मे पीएम किसान सम्मान निधि किस्त योजना हुई थी जिसमे किसानो हर चार चार माह मे 2000-2000 रुपए दिया जाना घोषित किया था किसानो इस योजना मे पंजीकरण किसान को करना अनिवार्य था जिन किसानो ने पंजीकरण किया उनको सही जानकारी पाये जाने पर 2000 रुपए खाते मे आ गए जिनकी जानकारी गलत थी उनको फोरम मे सुधार करने का मोका दिया उनके जानकारी सही भरने पर लाभ दिया जाएगा

8 करोड़ को मिलेगी पीएम योजना किसान किस्त

जैसा की देश बड़ी महामारी कोरोना की मार झेल रहा है जिसके कारण सभी लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है चुकी किसान भी अपनी फसल को नहीं काट पा रहा हैक्योकि 21 दिनो का लोक डाउन हो गया है अब सभी को अपने अपने घरो मे ही 21 दिन तक रहना है होने वाले घाटे की भरपाई की पूर्ति के लिए पीएम ने जल्द से जल्द बड़ी घोषनाये की है

Advertisement
  • इसके चलते किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी कर दी गयी है।
  • पंजीकृत किसानो को अब पीएम किसान योजना की पाँचवी किस्त मिलने का समय आ गया है।
  • 8 करोड़ किसानो को अप्रेल माह मे 2000 रुपए की किस्त खातो मे भेज दी जाएगी
  • प्ंजिकृत किसान की जानकारी सही मिलने पर पाँचवी किस्त खातो मे आ जाएगी

योजना का लाभ मिला है नहीं चेक करे सूचना

जैसे की किसानो को घर बैठे ही पता लग जाए की किसानो को मिलेगी पाँचवी किस्त तो आपको इस प्रोसेस

से देखना है अपना पीएम किसान पंजीकरण का खाता जिसके लिए क्लिक करे

  • क्लिक करते ही हम पहुच जाएगे पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट पर
  • जिसमे FARMER CORNER पर क्लिक क्लारना है।
  • इसमे सामने आएगा beneficiary status जिस पर क्लिक करना है।
  • उसमे खुले ऑप्शन मे आधार नमबर भरने है ओर GET DATA पर क्लिक करना है।
  • आपने सामने खुलने वाले पन्ने पर सारी जानकारी आ जाएगी की किसान को कोणशी किस्त खाते मे आ गयी है।
  • अगर नहीं आई है तो कोणशी नहीं आई है।

किसानो को पीएम ने जो कोरोना संकट मे ऐलान किया है उसको बताया गया है अंतिम फैसला किस्त का पीएम किसान योजना की नियम शर्तो का ही मान्य होगा।

Advertisement

Pm Kisan Samman Nidhi किस्त आ गयी

जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जो की अब तक मिल चुकी है चार तो हम आसानी से

इसके बारे मे जानेगे पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट जिसका लिंक है HERE जिसको क्लिक करने पर

हमारे सामने अपने आधार कार्ड ,बैंक खाता सख्या नमबर ,मोबाइल नमबर भरने का ऑप्शन आएगा इन तीनों मे से कुछ भी भर दे तो हमों अपने पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तों की जानकारी मिल जाएगी जैसा की पीएम गरीब कल्याण योजना मे लगभग 8 करोड़ किसानो को अप्रैल के पहले सप्ताह मे 2000 रुपये जमा करने की प्रक्रिया चालू हो गयी है जिसके कारण किसानो की पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए उनके बैंक खातो मे आ गए है।

dkplacement से जाने नोकरी की जानकारी

इस वैबसाइट से जानकारी ले सकते है निजी कंपनी मे नोकरी की वेकेंशी के बारे मे कितने काम करने वालों की जरूरत है ।

आर्टिकल का उद्देश्य

पीएम किसान योजना के जरिये किसान को क्या क्या लाभ मिलने वाला है कैसे लाभ दिया जाएगा की जानकारी देनी की कोशिश की गयी है ।

जैसा की वैबसाइट को पुन अपडेट किया गया है जिसमे ये जानकारी दी गयी है की कितने किसानो को लाभ दिया गया है अभी भी कितने किसानो की पीएम किसान योजना की राशि को रोका गया है

Advertisement
  • पीएम किसान योजना की जानकारी देना ।
  • किसानो को योजना लाभ मिलने मे क्या दिक्कत आती है की जानकारी देना ।

जैसा की किसान को अब भी लाभ नहीं मिल पाया है पीएम किसान योजना का इसलिए पोर्टल की जानकारी आर्टिकल के जरिये देने का प्रयास किया है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *