Pm Kisan Samman Nidhi Yojana :लाभार्थी की नई लिस्ट जारी की,नई लिस्ट जारी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम
पीएम किसान योजना जैसा की नाम से ही पता लग रहा है की किसानो के लिए चलाई जाने वाली योजना जिसमे किसान को हर चार महीने मे 2000 रुपए मिलता है यानि की साल भर मे 6000 रुपए की राशि किसान के खाते मे भेजी जाती है ।
इस योजाना मे किसान जिस भूमि पर खेती करता है और वो भूमि उसके नाम से ही पंजीकृत है यानि की जिस भूमि पर किसान अपनी खेती करे उसके दस्तावेज़ भी उस किसान के नाम से पंजीकृत हो तभी लाभ लिया जा सकता है । किसान को मिलने वाली 6000 रुपए की राशि भी किसान के पीएम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही मिल पाती है ।
पीएम किसान सम्मान निधि की शर्ते
इस योजना का लाभ लेना है तो किसान को केंद्र सरकार की बनाई गयी शर्तो को मानना होता है जो इस प्रकार है ।
किसान जिस जमीन पर खेती कर रहा है और वो पीएम किसान सम्मान निधि मे आवेदन कर देता है तो उसको लाभ राशि नहीं मिल पाएगी । अगर वो भूमि उसके नाम जमीन नहीं है ।
पीएम किसान लाभ लिस्ट जारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे नए आवेदन 2020-21 के लिए अप्रैल महीने मे शुरू किए गए जिनमे किसान जो अपना पीएम किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके है
- उनको लाभ योजना का फायदा मिल पाएगा ।
- जिन किसान ने पीएम पोर्टल मे अपना रजिस्टेशन नहीं कराया है उनको लाभ नहीं मिल पाएगा ।
- किसान की सिचित भूमि के दस्तावेजो को ही योजना लाभ का आधार माना है ।
- क्योकि किसान के पास सिचित भूमि नहीं होने पर उसको खेती हर किसान नहीं माना जा सकता है ।
- साथ ही भूमि का नामकरण भी किसान के नाम से होने पर ही लाभ मिल पाएगा ।
- अगर किसान ने रजिस्टेशन किया है तो योजना लाभ लिस्ट मे उसका नाम जरूर आ जाएगा ।
- किसान ने अपना नाम से पंजीकरण नहीं किया है है उसको इस तरह से पंजीकृत कर सकते है ।
लिस्ट मे नाम नहीं है कैसे चेक करे
सबसे पहले जाएगे पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट पर जिसमे हम् किसान का पंजीकरण यानि की रजिस्टेशन है की नही जानेगे ।
किसान लाभ मिलेगा या नहीं जानकारी का मिलना
किसान का लाभ जानकारी मिलेगी या नहीं की बात भी जान लेते है पीएम पोर्टल से
योजना से सभी लघु किसानो को जोड़ने का उद्देशय बनाया गया है जिससे की उनका आर्थिक विकास किया जा सके
किसान को उनके लिए चली योजना का लाभ कैसे मिल रहा है या नहीं जानकारी मिल पाएगी आर्टिकल के जरिये किसान को लाभ लिस्ट जानने का मोका मिल पाता है इशी तरह से किसान को पीएम पोर्टल से लाभ और कोनसा मिल पाएगा
सारी जानकारी देने का प्रयास किया जिससे किसान अपनी अगली फसल को बोने का लोन भी ले पाएगे।