किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर राहत -Kisan Credite Card Loan News,किसानो को लोन पर मिलेगी राहत जाने बड़ी खबर अगर किसान है जाने
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kcc Yojana )
देश का अन्न दाता है जिसके कारण ही हर आम जन को फसल मिल पति है अनाज की जैसा
की लोक डाउन ने आमजन के सभी काम बंद कर दिये साथ ही अनेकों किसानो ने जो किसान क्रेडिट पर लोन लिया फसल नहीं बिकने के कारण किसान उसकी किस्त नहीं चुका प रहा है जैसा की उनकी किस्त को आगे तीन महीने के लिए किया गया यानि की किसान को अपना लोन किस्त भरने की अंतिम डेट 31 मई 2020 दिया गया किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर राहत -Kisan Credite Card Loan News

- चुकी जैसा लोकडाउन पर लोकडाउन चल रहा है जिसके कारण किसान की मुश्किल बढ़ती जा रही है ।
- जिसके कारण किसान अब 31 मई पास आने पर भी किसान क्रेडिटकार्ड की किस्त नहीं दे पा रहा है ।
- अब जैसा की डॉ स्वामीनाथन आयोग ने भी बताया की किसान का कर्ज इतना बढ़ गया है।
- किसान समुह ने भी कृषक की इस केसीसी किस्त नहीं दे पाने की आवाज सरकारो तक पहुचाया है
किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी एक क्लिक से देखे KCC लाभार्थियो की सूची
Kcc LOAN-किसान क्रेडिट कार्ड लोन
कैसे मिले केसीसी मिली राहत
कृषक को किसान क्रेडिट कार्ड के लोन से राहत देने के लिए सरकार एक बड़ी घोषणा कर
सकती है जैसा की जानकारी मे आ रहा है।
- कृषक को लोन किसान क्रेडिट कार्ड पर 1.60 लाख रुपए का दिया जा रहा है योजना के अनुसार
- जैसा की किसानो ने अपनी फसल के लिए लोन लिया था
- जिसकी अब उनको किस्त नहीं देना बन रही है ।
- किस्त देने का समय एक बार तीन महीने का बढ़ाया गया
- जिस पर कोई अतिरिक्त ब्याज भी नहीं लगाया है ।
- साथ ही किसान को इस लोन को 9 फीसदी की दर से दिया जाता है।
- जिस पर 2 फीसदी सबसिडी दी जाती है ।
- इसके बाद किसान को समय पर किस्त जमा कर देने पर 3 फीसदी की ब्याज मे राहत दी जाती है ।
- ये राहत अभी भी जारी है जानकारी के अनुसार लेकिन किसान को अपनी किस्त 31 मई तक देना है ।
इस लोकडाउन मे किसान की परेशानी को देखते हुये अब किसान क्रेडिट कार्ड की किस्त को
भरने की अंतिम दिनांक 31 अगस्त 2020 किया जा सकता है ।
6th किस्त Pm Kisan jari | क्लिक |
किसानो को दिये जायेगे 5000 नए ट्यूबल कन्नेक्सन (Kisan Yojana 2020) | क्लिक |
पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट | क्लिक |
किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर राहत -Kisan Credite Card Loan News
किसान क्रेडिट कार्ड
सरकार ने जो भी काम किया उसका उद्देशय किसानो को लाभ देना है किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये इस कार्ड ने किसानो को फसल बोने के लिए बैंक से दिलाने के लिए का उद्देशय पूरा कर दिया है। किसानो को आसानी से पैसा मिल जाता है।
किसानो को लाखो रूपये बिना किसी कोई बैंक गारंटी के मिल जाता है। साहूकारों के जाल से भी किसान बच जाता है।