Advertisement

किसानो को मिलेगे 31000 रुपये -किसान है तो जाने पूरी खबर -PM KISAN BREAKING NEWS

Advertisement

किसानो को मिलेगे 31000 रुपये किसान है तो जाने पूरी खबर PM KISAN BREAKING NEWS, kisan yojana,

किसानो को मिलेगे 31000 रुपये -किसान है तो जाने पूरी खबर -PM KISAN BREAKING NEWS
किसानो को मिलेगे 31000 रुपये -किसान है तो जाने पूरी खबर -PM KISAN BREAKING NEWS

किसानो विशेष राहत मिली जाने पूरी

जानकारी

किसानो को मिलेगे 31000 रुपये: हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जिशमे पूरे देश की आबादी का

Advertisement

75% लोग किसान है जो हर राज्य मे ही कही भी निवास कर रहे है साथ ही हमारे भोजन के लिये गेहु ,बाजरा ,मक्का ,ज्वार,चावल शभी को उगाते है जैसे जैसे विकाश होता है गया वैसेवैसे किसानो को नई नई सुविधाये मिलती गयी अब किसानो को प्रधान मंत्री योजनाओ के जरिये अधिक से लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है

के बारे मे जाने

जैसे की किसान सम्मान निधि योजना ,मुख्य मंत्री कृषी आशीर्वाद योजना मे किसानो को सरकार इशलिए दे रही है 31000 / रुपये इस योजना का लाभ कैसे ले पाएगे किसान क्या क्या करना होगा डोकोमेंट्स मे क्या लगाना होगा

Advertisement

कृषि आशीर्वाद योजना

कृषी आशीर्वाद योजना जिसको मुख्य मंत्री आशीर्वाद योजना के नाम से भी जाना जाता है ईश योजना

का उद्देश्य किसानो को आर्थिक मदद देना है इसमे किसानो को 25000 रुपए मिलते है कैसे जानने के लिए हमे जानना होगा सारी नियम और सरतों को

  1. योजना का चलन झारखंड मे है इशका लाभ भी अभी झारखंड के निवाशी ही ले पा रहे है ।
  2. ईश योजना का पैसा प्रति एकड़ जमीन के हिसाब से यानि ये कह सकते है की
  3. एक एकड़ का पैसा 5000 रुपए मिलते है ।
  4. मुख्य मंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का पैसा किसनो के शिधे खातो मे डाला जाता है
  5. जिश्शे कोई भी बीचोलिया किसानो को मिलने वाली राशि मे अपना हिस्सा नहीं ले पाता है
  6. मुख्य मंत्री कृषि आसिरवाद योजना केवल आगे के चार सालो के लिए चलायी गयी है ।
  7. जो सन 2019 से 2022 तक जारी रहेगी यानि 2022 तक किसान भाईयो को लाभ
  8. Shramik Card List -Labour Card Suchi

योजना

  1. देती रहेगी
  2. अब तक सरकार ने 13.60 लाख किसानो को 442 करोड़ रुपए की राशि दे दी है ।
  3. योजना का लाभ मात्र 5 एकड़ जमीन वाले किसानो को ही मिलेगा
  4. किसान भाइयो को खरीफ की फसल का एक एकड़ जमीन का 5000 रुपया और
  5. 5 एकड़ जमीन पर 25000 रुपया मिलना तय है ।
  6. स्कीम का उद्देश्य छोटे मजले और सीमांत किसानो को लाभ देना है ।
  7. इशके लिए किसान का आधारकार्ड ,बैंक बचत खाता ,राशन कार्ड ,निवाश प्रमाण पत्र ,
  8. जमीन के डोकोमेंट की सेल्फ प्रमाणित फोटो कॉपी होना चाहिए
  9. मुख्य मंत्री कृषि आसिरवाद योजना का ऑनलाइन आवेदन कहा करे तो इशके लिए
  10. जन सेवा केंद्र या नजदीकी csc केंद्र पर जाना होगा और अपने फोरम को
  11. ऑनलाइन कराकर ईश योजना मे पंजीकरण करना होगा
  12. मोदी सरकार का बड़ा एलान -10 बड़ी घोषणा Pm Modi Latest News
  13. स्कॉलर्शिप आक्षेपपूर्ति योजना

मानव अधिकार आयोग मे शिकायत कैसे करे की जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे
http://64.227.176.89/मानव-अधिकार-आयोग-शिकायत-क/

Advertisement

पीएम किसान योजना

किसान को 31000 रुपए कैसे मिले या किंनको मिलेगे तो जाने पूरी सरतों को ईश तरह से

1.सबसे पहले हमारे प्रधान मंत्री ने किसानो को किसान सम्मान निधि के रूप मे

6000/ रुपए राशि की तीन किस्त बनाई जो हर 2000-2000-2000 /रुपए की किस्त के रूप मे दिये है

अब बात आती है की ये राशि किंनको नहीं मिल सकती है तो इसके लिए कुछ गाइड लाइन

बनायी है जो इस प्रकार का है

1A . यदि कोई किसान सरकारी पद पर नोकरी कर रहा है तो उसको ये लाभ नहीं मिल सकता है ।

2B . MLA ,MP ,मेयर ,सरपंच को भी ईश योजना से दूर किया गया है ।

3C . वे पेन्सन आये कर्मचारी जो 10000 रूपये से अधिक की पेन्सन लेते है योजना भाग नहीं

Advertisement

ले सकते है ।

4D . INCOMETAX देने वाले किसान भी ईश योजना का फोरम नहीं भर सकते है ।

5E . सबसे पहला और आखरी काम की आप का आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा होना

यानि खाता हमेशा आधार कार्ड से ही खुलवाना चाहिये ताकि खाते के आधार कार्ड से

लिंक की समस्या ही ना रहे

अब बात आती है की किसान भाइयो को 31000/ रूपये की राशि कैसे मिल पाएगी तो

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के जरिये किसान को 6000/ रूपये मिलेगे साथ ही

एक एकड़ पर मिलेगे 5000/रूपये तो 5 एकड़ पर मिलेगे 25000/रूपये

अब हम कह सकते है की दोनों राशियो को जोड़ा जाये तो कुल राशी 31000/ हो जायेगी

PM-KISAN Official Website

आर्टिकल का उद्देशय

आर्टिकल के जरिये किसानो को योजना को बताया गया है की कैसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते

है किसान को कब मिल सकता है इस योजना का लाभ जैसा की किसान योजना के जरिये ही सरकार लघु किसान की मदद करना चाहती है ।

जिससे की किसान की आय दुगुनी हो जाए और किसान की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाए जिसके कारण किसान अधिक शुविधा के साथ अपना जीवन जी सके ।

Advertisement