Advertisement

12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana

Advertisement

12000 रुपए किसानो को कैसे मिलते है -अगर आप भी किसान है तो जाने बड़ी खबर ,12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana

12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana

कोराना काल योजना

12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana : किसानो को राहत देने लिए आर्थिक

Advertisement

सहायता देने के लिए पीएम किसान की बड़ी बड़ी योजना बनी है जिनको बनाने का उद्देशय है

की उनके जरिये किसानो की आय को दुगुना किया जा सके जिससे किसान का जीवन स्तर को भी ऊपर उठाया जा सके इशी समय मे कोरोना काल आ गया जब अन्न दाता अपनी फसल को काटकर बाजार मे लाने वाला था लोक डाउन कर दिया गया पूरे देश मे जिसके कारण किसान अपनेव हाथ मलते रह गया और किसान की सोना रूपी फसल खेतो मे ही मवेशियो और मोसम की मार से खराब हो गयी क्योकि किसान समय रहते अपनी फसल को नहीं काट पाया

किसानो की दशा को सुधारने के लिए राज्यो ने भी राहत पेकेज किसानो को दिये है एसे ही एक योजना चलाई है

Advertisement

उत्तराखंड सरकार किसान पेन्सन योजना

उत्तराखंड की सरकार ने किसानो को राहत देने के लिए एक पेन्सन योजना चली है जिसके अनुसार किसान को हरे महीने 1000 रुपए की राशि दी जाएगी

  • पेन्सन योजना के अनुसार किसान की आयु 60 साल की होनी चाहिए
  • कृषक के पास दो हेक्टर भूमि खेती की जानी चाहिए
  • किसान उस राज्य का निवाशी होना चाहिए
  • किसान को अपने आधार कार्ड ,पहचान पत्र से अपना समाज कल्याण मे पंजीकरण कराया हुआ होना चाहिए।
  • कृषक का खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस मे होना चाहिए जिसमे उसकी महीने की पेंशन आ सके।
  • इस तरह से किसान को साल के 12000 रुपए पेन्सन के मिलते है।

योजना का आवेदन कैसे करे ऑनलाइन

उत्तरा खंड के किसानो को पेन्सन योजना का लाभ लेने के लिए एक आवेदन करना होता है

इस आवेदन मे किसान को PM KISAN: मिनटों में खुद ही कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Advertisement

इस तरह के फोरम को प्रिंट कराकर किसान अपनी रंगीन फोटो को लगाते हुये फोरम के सभी कॉलम मे अपनी मांगी गयी जानकारी भरता है।

किसान पेन्सन फोरम जानकारी

  • भरे गए फोरम पर अपनी गाँव के ग्राम विकास पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर मोहर सहित कराता है।
  • इसके बाद किसान के किसान होने का सत्यापन सहायक महानिरीक्षक बागवानी या कृषि और जिला बागवानी अधिकारी
  • या फिर मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा किया जाएगा
  • इसके अलावा किसान अपनी पंचायत या तहशील से भी पेन्सन फोरम सत्यापन की जानकारी कर सकता है।
  • किसान जिस दिन खेती करना बंद कर देगा उशी महीने किसान पेन्सन बंद कर दी जाएगी ।
  • समाज कल्याण के टोल फ्री न 1800 180 4094 पर किसान अपने पेन्सन की जानकारी भी ले सकता है।

समाज कल्याण की योजना है किसान पेन्सन योजना इसकी पूर्ण जानकारी के लिए उत्तरा खंड के पेन्सन विभाग से भी जानकारी ली जा सकती है।

उत्तरा खंड का समाज कल्याण का विभाग का लिंक क्लिक कर खोल सकते है । जिस पर भी किसान अधिक जान कारी ले सकता है ।

अतिमहत्व पूर्ण जानकारी जिंनका लाभ ले सकते है जानकार

12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana

आर्टिकल का उद्देशय

जैसा की देश के किसान को 12000 रुपए की सहायता दे रही है ये पैसा इनको कैसे मिल पाता है क्या करना होगा किसान को इस योजना का लाभ लेने के लिए

इस सब बातो की जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिससे की सब किसानो को जिस राज्य मे इस योजना को चलाया गया है पता चल जाए साथ ही इस योजना मे आवेदन कर इस संकट की घड़ी मे आम किसान भी इसका लाभ ले सके

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *