12000 रुपए किसानो को कैसे मिलते है -अगर आप भी किसान है तो जाने बड़ी खबर ,12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana

कोराना काल योजना
12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana : किसानो को राहत देने लिए आर्थिक
सहायता देने के लिए पीएम किसान की बड़ी बड़ी योजना बनी है जिनको बनाने का उद्देशय है
की उनके जरिये किसानो की आय को दुगुना किया जा सके जिससे किसान का जीवन स्तर को भी ऊपर उठाया जा सके इशी समय मे कोरोना काल आ गया जब अन्न दाता अपनी फसल को काटकर बाजार मे लाने वाला था लोक डाउन कर दिया गया पूरे देश मे जिसके कारण किसान अपनेव हाथ मलते रह गया और किसान की सोना रूपी फसल खेतो मे ही मवेशियो और मोसम की मार से खराब हो गयी क्योकि किसान समय रहते अपनी फसल को नहीं काट पाया
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पाँचवी किस्त मे किसानो को 2000 रुपए की सहायता दी गयी
- इसके अलावा भी किसान के केसीसी पर लोन किस्त चुकाने का समय भी बढ़ा दिया गया
- जिसके कारण किसान को दो पल की राहत मिली है लेकिन अगली फसल को बिना पैसा कैसे बोयेगा।
- एक लाख कर्जा माफ किसानो को -किसान है तो जरूर देखे
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 -Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021
किसानो की दशा को सुधारने के लिए राज्यो ने भी राहत पेकेज किसानो को दिये है एसे ही एक योजना चलाई है
उत्तराखंड सरकार किसान पेन्सन योजना
उत्तराखंड की सरकार ने किसानो को राहत देने के लिए एक पेन्सन योजना चली है जिसके अनुसार किसान को हरे महीने 1000 रुपए की राशि दी जाएगी
- पेन्सन योजना के अनुसार किसान की आयु 60 साल की होनी चाहिए
- कृषक के पास दो हेक्टर भूमि खेती की जानी चाहिए
- किसान उस राज्य का निवाशी होना चाहिए
- किसान को अपने आधार कार्ड ,पहचान पत्र से अपना समाज कल्याण मे पंजीकरण कराया हुआ होना चाहिए।
- कृषक का खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस मे होना चाहिए जिसमे उसकी महीने की पेंशन आ सके।
- इस तरह से किसान को साल के 12000 रुपए पेन्सन के मिलते है।
योजना का आवेदन कैसे करे ऑनलाइन
उत्तरा खंड के किसानो को पेन्सन योजना का लाभ लेने के लिए एक आवेदन करना होता है
इस आवेदन मे किसान को PM KISAN: मिनटों में खुद ही कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- 10 रुपए के स्टम्प का शपथ पत्र देना होता है जिस पर उसको अपनी जमीन का ब्योरा देना होता है।
- किसान का अपना आ आधार कार्ड , पहचान पत्र ,जमीन मालिक होने के डोकोमेंट होने चाहिए ।
- बैंक या पोस्ट ऑफिस मे अपने नाम का बचत खाता भी होना चाहिए
- किसान को पेंशन फोरम क्लिक कर download करना होता है ।
- किसानो का बनेगा आय कानून -Kisan double IncomeNews
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना -Pm Kisan Scheme

इस तरह के फोरम को प्रिंट कराकर किसान अपनी रंगीन फोटो को लगाते हुये फोरम के सभी कॉलम मे अपनी मांगी गयी जानकारी भरता है।
किसान पेन्सन फोरम जानकारी
- भरे गए फोरम पर अपनी गाँव के ग्राम विकास पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर मोहर सहित कराता है।
- इसके बाद किसान के किसान होने का सत्यापन सहायक महानिरीक्षक बागवानी या कृषि और जिला बागवानी अधिकारी
- या फिर मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा किया जाएगा
- इसके अलावा किसान अपनी पंचायत या तहशील से भी पेन्सन फोरम सत्यापन की जानकारी कर सकता है।
- किसान जिस दिन खेती करना बंद कर देगा उशी महीने किसान पेन्सन बंद कर दी जाएगी ।
- समाज कल्याण के टोल फ्री न 1800 180 4094 पर किसान अपने पेन्सन की जानकारी भी ले सकता है।
समाज कल्याण की योजना है किसान पेन्सन योजना इसकी पूर्ण जानकारी के लिए उत्तरा खंड के पेन्सन विभाग से भी जानकारी ली जा सकती है।
उत्तरा खंड का समाज कल्याण का विभाग का लिंक क्लिक कर खोल सकते है । जिस पर भी किसान अधिक जान कारी ले सकता है ।
अतिमहत्व पूर्ण जानकारी जिंनका लाभ ले सकते है जानकार
12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana
आर्टिकल का उद्देशय
जैसा की देश के किसान को 12000 रुपए की सहायता दे रही है ये पैसा इनको कैसे मिल पाता है क्या करना होगा किसान को इस योजना का लाभ लेने के लिए
इस सब बातो की जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिससे की सब किसानो को जिस राज्य मे इस योजना को चलाया गया है पता चल जाए साथ ही इस योजना मे आवेदन कर इस संकट की घड़ी मे आम किसान भी इसका लाभ ले सके