Advertisement

Pm Jan Dhan Loan Yojana

Advertisement

Pm Jan Dhan Loan Yojana | Pm Loan Yojana |Bachat Khata Loan Yojana | प्रधान मंत्री लोन योजाना कों कोनसी है जानकारी |pmjdy | निः शुल्क बचत खाता लोन योजना | latest pm jan jan khata yojana | online loan pm jan dhan khata yojana | sarkaari loan yojana |

लोन योजना

जब भी कोई किशी से कोई वस्तु बिना कोई मूल्य दिये लेता है तो उसको उधार लेना

Advertisement

कहते है। जिसको आजकल की भाषा मे लोन भी कहा जाता है। जैसा की आम आदमी हो या बड़ा आदमी सब को कुछ न कुछ कही न कही से उधार लेना ही पड़ता है।इसके लिए सरकार ने कई योजनाए चलायी है जिनको लोन योजना कहा जाता है।

लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए

कोई भी बैंक किशी भी व्यक्ति या समुह को ऐसे ही लोन नहीं देता है उसको अपनी शर्तो पर खरा उतारता है जैसे की बैंक कब लोन देता है और कितना लोन देता है।

  • बैंक लोन के लिए सबसे पहले की व्यक्ति का आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए l
  • साथ ही किशी न किशी प्रमाण पत्र जैसे की पेनकार्ड ,आय प्रमाण पत्र ,इंकम टेक्स की रिटर्न आदि होना चाहिए l
  • जो उस व्यक्ति की कमाने की क्षमता को बता सके या उसके लें देने की रूपरेखा को बता सके।
  • इसके अलावा बैंक लोन देने से पहले व्यक्ति से कुछ धरोहर l
  • जैसे की जमीन ,मकान के रजिस्ट्री आदि को भी जमा करती है।
  • जिससे की यदि व्यक्ति किशी भी तरह की बेईमानी करने का प्रयास करे l
  • तो उसकी संपत्ति को बेच कर लोन की भरपाई की जा सके l

इस तरह से आसानी से लोन लेने का और कोई भी तरीका नहीं है जिससे की आमजन को बैंक से लोन मिल जाए बिना किसी तरह की गारंटी के या किसी तरह की संपत्ति के docoments के जमा किये हुए l

Advertisement

पीएम जनधन खाता लोन

जैसा की कोरोना संकट मे आप सभी जान गए होगे की पीएम जनधन खाता कोनशा होता है उसको कैसे खोला जाता है क्योकि महिला पीएम जन धन कहतो मे ही पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये 500-500 रुपए की राशि तीन महीने के लिए दी जा रही है।

प्रधान मंत्री जन खाता पर लोन मिल जाने से कम आय वाले व्यक्ति को बड़ी सहायता मिल रही है साथ ही इस योजना में रोजाना हजारो खाते भी खोले जा रहे है l

जिससे की आसानी से आमजन का जमा पैसा भी सरकारी कोष में जमा होने से किसी भी तरह की धोखा धडी होने की संभावना भी कम रहती है l

Advertisement

पीएम जनधन खाता लोन राशि

प्रधानमंत्री जनधन खाता लोन पाँच हजार से लेकर दस हजार तक दिया जाता है इसको खाता औवर ड्राफ्ट का नाम दिया जाता है

  • चुकी यदि खाता धारका कोई छात्र है जिसका नियमित खाता चलन मे है।
  • वो अपने पिता की जमानता बतोर 5000 रुपए तक का लोन ल सकता है।
  • साथ मे यदि व्यक्ति खुद है तो दस हजार रुपए तक का लोन ले सकता है।
  • जैसे ही लोन राशि दी जाती है उसको वापस लोटने की किस्त भी बना दी जाती है।
  • लोन धारक को तय समय मे ब्याज सहित लोन राशि अदा करनी होती है।

एक बार खाता धारक अगर पैसा सही समय पर जमा कर देता है तो उसकी छवि बैंक की दृष्टी में अच्छी बन जाती है जिससे बैंक उसको दुबारा अधिक धन राशी का धन भी दे देता है l

प्रधान मंत्री जनधन योजना की सरकारी वैबसाइट लिंक HERE

Narega Job Card Download Rajasthan
श्रमिक लाभ योजना जाने Jansuchana Poratal से

इस आर्टिकल के जरिये जनधन योजना मे मिलने वाले लोन की जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

Pm Jan Dhan Loan Yojana
Pm Jan Dhan Loan Yojana

बाकी की शर्ते और नियम लोन वाले अधिकारी अपने स्तर से तय करते है। चुकी पीएम जनधन खाता का मेन उद्देश्य आम आदमी को सरकारी योजना से जोड़ना है।

  • इस योजना से आम आदमी को भी लोन मिल पता है ।
  • इस लाभ योजना का उद्देशय आम जन को छोटे छोटे लोन देना है ।

बैंक खाता लाभ

जैसा की बैंक खाता पहले जानकार लोगो का ही धन जमा करने पर खुल पाता था अब आमजन का देश में कही भी प्रधान मंत्री जनधन योजना में खुल जाता है जिससे आमजन कही पर भी अपने धन को जमा करा पाता है जिससे उसके पास एकत्र हुए धन की रक्षा होती है।

उसके साथ धन होने पर कोई भी अनहोनी घटना लूटपाट की हो सकती है। पं जन धन बैंक खाता इस अनहोनी से आमजन को बचाने में सहायक हुआ है।

  • कोरोना के समय सरकारो ने अपने आमजन को घर बैठे ही सहायता राशी पहुचा दी थी l
  • साथ ही आमजन को अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्रधान मंत्री जाना धन योजना के जरिये ही दिया जाने लगा है l
  • प्रधानमंत्री जन धन खाता आमजन निः शुल्क योजना में खुलने वाला खाता है l

अब तक आमजन को सीधा लाभ देने वाला खाता प्रधानमंत्री जन धन खाता कहलाता है जैसा की अब तक की सरकारों ने भी आमजन को लाभ योजना का लाभ देने की कोशिश की थी लेकिन सरकार और आमजन के बीच में जो बिचोलिये की कडिया रही वो ही आमजन की मिलने वाली लाभ राशी को चाट जाती थी l

Advertisement

लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जरिये जो पहल प्रधान मंत्री जन धन खाते की की गयी है उससे मिलने वाली राशी को अब लाभार्थी के बैंक बचत खाते में ही पूरा का पूरा पहुचाना संभव हो पाया है l

सरकारी योजना लाभ

सरकारी योजना जैसा की प्रधान मंत्री किसान samman nidhi yojana में भी आम लघु kisan जिन्होंने प्रधान मंत्री जन धन खाता खुलवाया था l

kisan योजना का लाभ सबसे पहले उनको ही मिल पाया था चुकी सरकार ने भी पहली लाभ योजना क़िस्त प्रधान मंत्री जन धन खाता में ही भेजी थी l जिससे की इस बात की पुष्टि हो गयी थी की आम लघु किसान को ही केंद्र सरकार ने योजना का लाभ उनके बचत खाते में भेज दिया है l

  • प्रधानमन्त्री जन धन खाता ही महिला उज्ज्वला योजना में काम में लाया गया है l
  • इस योजना में भी महिला के बचत खाते में भी सरकारी लाभ योजना की राशी को एक क्लिक से भेजा जा चूका है l
  • जिससे गरीबी जीवन यापन करने वालो ने भी गैस योजना का लाभ लिया है l
  • श्रमिको को भी कोरोना काल में आर्थिक सहायता दी गयी है l
  • इस बैंक खातो पर लोन भी दिया जाने लगा है l
  • Pm Jan Dhan Loan Yojana

इन सबको प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना का लाभ सीधा सीधा पहले खोले गए प्रधान मंत्री जन धन खातो में डायरेक्ट मनी ट्रान्सफर के तहत दिया गया है l

जिससे अब आमजन में बड़ा ही बैंक में खोले गए खातो के लिए रुझान पैदा हुआ है और बड़ी मात्रा में बैंक में निः शुल्क प्रधान मंत्री जन धन खाता खोले जाने लगे है l

Advertisement

10 thoughts on “Pm Jan Dhan Loan Yojana”

  1. Jitendra maganlal patel

    Mujhe ghar repairing k liye loan chahye tha condition ghar ki achi nahi he so please mujhe bataye solution niklega

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *