Pm Jan Dhan Loan Yojana | Pm Loan Yojana |Bachat Khata Loan Yojana | प्रधान मंत्री लोन योजाना कों कोनसी है जानकारी |pmjdy | निः शुल्क बचत खाता लोन योजना | latest pm jan jan khata yojana | online loan pm jan dhan khata yojana | sarkaari loan yojana |
लोन योजना
जब भी कोई किशी से कोई वस्तु बिना कोई मूल्य दिये लेता है तो उसको उधार लेना
कहते है। जिसको आजकल की भाषा मे लोन भी कहा जाता है। जैसा की आम आदमी हो या बड़ा आदमी सब को कुछ न कुछ कही न कही से उधार लेना ही पड़ता है।इसके लिए सरकार ने कई योजनाए चलायी है जिनको लोन योजना कहा जाता है।
लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए
कोई भी बैंक किशी भी व्यक्ति या समुह को ऐसे ही लोन नहीं देता है उसको अपनी शर्तो पर खरा उतारता है जैसे की बैंक कब लोन देता है और कितना लोन देता है।
- बैंक लोन के लिए सबसे पहले की व्यक्ति का आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए l
- साथ ही किशी न किशी प्रमाण पत्र जैसे की पेनकार्ड ,आय प्रमाण पत्र ,इंकम टेक्स की रिटर्न आदि होना चाहिए l
- जो उस व्यक्ति की कमाने की क्षमता को बता सके या उसके लें देने की रूपरेखा को बता सके।
- इसके अलावा बैंक लोन देने से पहले व्यक्ति से कुछ धरोहर l
- जैसे की जमीन ,मकान के रजिस्ट्री आदि को भी जमा करती है।
- जिससे की यदि व्यक्ति किशी भी तरह की बेईमानी करने का प्रयास करे l
- तो उसकी संपत्ति को बेच कर लोन की भरपाई की जा सके l
इस तरह से आसानी से लोन लेने का और कोई भी तरीका नहीं है जिससे की आमजन को बैंक से लोन मिल जाए बिना किसी तरह की गारंटी के या किसी तरह की संपत्ति के docoments के जमा किये हुए l
पीएम जनधन खाता लोन
जैसा की कोरोना संकट मे आप सभी जान गए होगे की पीएम जनधन खाता कोनशा होता है उसको कैसे खोला जाता है क्योकि महिला पीएम जन धन कहतो मे ही पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये 500-500 रुपए की राशि तीन महीने के लिए दी जा रही है।
- पीएम जन धन लोन योजना मे भाग लेने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती है ।
- जैसे की उस महिला या व्यक्ति का पिछले समय मे लेने देने बैंक खाते मे नियमित हुआ हो l
- साथ ही उसका खाता एक साल पुराना हो l
- उसके पास पेंनकार्ड भी हो साथ ही नियमित कमाई का साधन हो जैसा की कोई दुकान या नोकरी
- जिसके जरिये उसको नियमित रूप से आमदनी होती हो l
- उसका बैंक मे भी नियमित खाता चलन मे पाया जाता होl
- ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
- आधार कार्ड लोन योजना बड़ी खबर
- श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020
प्रधान मंत्री जन खाता पर लोन मिल जाने से कम आय वाले व्यक्ति को बड़ी सहायता मिल रही है साथ ही इस योजना में रोजाना हजारो खाते भी खोले जा रहे है l
जिससे की आसानी से आमजन का जमा पैसा भी सरकारी कोष में जमा होने से किसी भी तरह की धोखा धडी होने की संभावना भी कम रहती है l
पीएम जनधन खाता लोन राशि
प्रधानमंत्री जनधन खाता लोन पाँच हजार से लेकर दस हजार तक दिया जाता है इसको खाता औवर ड्राफ्ट का नाम दिया जाता है
- चुकी यदि खाता धारका कोई छात्र है जिसका नियमित खाता चलन मे है।
- वो अपने पिता की जमानता बतोर 5000 रुपए तक का लोन ल सकता है।
- साथ मे यदि व्यक्ति खुद है तो दस हजार रुपए तक का लोन ले सकता है।
- जैसे ही लोन राशि दी जाती है उसको वापस लोटने की किस्त भी बना दी जाती है।
- लोन धारक को तय समय मे ब्याज सहित लोन राशि अदा करनी होती है।
एक बार खाता धारक अगर पैसा सही समय पर जमा कर देता है तो उसकी छवि बैंक की दृष्टी में अच्छी बन जाती है जिससे बैंक उसको दुबारा अधिक धन राशी का धन भी दे देता है l
प्रधान मंत्री जनधन योजना की सरकारी वैबसाइट लिंक HERE
इस आर्टिकल के जरिये जनधन योजना मे मिलने वाले लोन की जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

बाकी की शर्ते और नियम लोन वाले अधिकारी अपने स्तर से तय करते है। चुकी पीएम जनधन खाता का मेन उद्देश्य आम आदमी को सरकारी योजना से जोड़ना है।
- इस योजना से आम आदमी को भी लोन मिल पता है ।
- इस लाभ योजना का उद्देशय आम जन को छोटे छोटे लोन देना है ।
बैंक खाता लाभ
जैसा की बैंक खाता पहले जानकार लोगो का ही धन जमा करने पर खुल पाता था अब आमजन का देश में कही भी प्रधान मंत्री जनधन योजना में खुल जाता है जिससे आमजन कही पर भी अपने धन को जमा करा पाता है जिससे उसके पास एकत्र हुए धन की रक्षा होती है।
उसके साथ धन होने पर कोई भी अनहोनी घटना लूटपाट की हो सकती है। पं जन धन बैंक खाता इस अनहोनी से आमजन को बचाने में सहायक हुआ है।
- कोरोना के समय सरकारो ने अपने आमजन को घर बैठे ही सहायता राशी पहुचा दी थी l
- साथ ही आमजन को अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्रधान मंत्री जाना धन योजना के जरिये ही दिया जाने लगा है l
- प्रधानमंत्री जन धन खाता आमजन निः शुल्क योजना में खुलने वाला खाता है l
अब तक आमजन को सीधा लाभ देने वाला खाता प्रधानमंत्री जन धन खाता कहलाता है जैसा की अब तक की सरकारों ने भी आमजन को लाभ योजना का लाभ देने की कोशिश की थी लेकिन सरकार और आमजन के बीच में जो बिचोलिये की कडिया रही वो ही आमजन की मिलने वाली लाभ राशी को चाट जाती थी l
लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जरिये जो पहल प्रधान मंत्री जन धन खाते की की गयी है उससे मिलने वाली राशी को अब लाभार्थी के बैंक बचत खाते में ही पूरा का पूरा पहुचाना संभव हो पाया है l
सरकारी योजना लाभ
सरकारी योजना जैसा की प्रधान मंत्री किसान samman nidhi yojana में भी आम लघु kisan जिन्होंने प्रधान मंत्री जन धन खाता खुलवाया था l
kisan योजना का लाभ सबसे पहले उनको ही मिल पाया था चुकी सरकार ने भी पहली लाभ योजना क़िस्त प्रधान मंत्री जन धन खाता में ही भेजी थी l जिससे की इस बात की पुष्टि हो गयी थी की आम लघु किसान को ही केंद्र सरकार ने योजना का लाभ उनके बचत खाते में भेज दिया है l
- प्रधानमन्त्री जन धन खाता ही महिला उज्ज्वला योजना में काम में लाया गया है l
- इस योजना में भी महिला के बचत खाते में भी सरकारी लाभ योजना की राशी को एक क्लिक से भेजा जा चूका है l
- जिससे गरीबी जीवन यापन करने वालो ने भी गैस योजना का लाभ लिया है l
- श्रमिको को भी कोरोना काल में आर्थिक सहायता दी गयी है l
- इस बैंक खातो पर लोन भी दिया जाने लगा है l
- Pm Jan Dhan Loan Yojana
इन सबको प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना का लाभ सीधा सीधा पहले खोले गए प्रधान मंत्री जन धन खातो में डायरेक्ट मनी ट्रान्सफर के तहत दिया गया है l
जिससे अब आमजन में बड़ा ही बैंक में खोले गए खातो के लिए रुझान पैदा हुआ है और बड़ी मात्रा में बैंक में निः शुल्क प्रधान मंत्री जन धन खाता खोले जाने लगे है l
I need lon
apply in baink
मुझे घर बनाने के लिए लोन चाहिए सर
sarkaari baink me aaply kare
200000
Mujhe ghar repairing k liye loan chahye tha condition ghar ki achi nahi he so please mujhe bataye solution niklega
apply baink
I have need lone home purchase
सर मुझे लोन चाहिए मकान बनाने के लिए
Pop for keshan