Advertisement

Kisan Credit Card मोबाइल के जरिये बनवा सकते है ये है तरीका

Advertisement

Kisan Credit Card मोबाइल के जरिये बनवा सकते है ये है तरीका,किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा ऑनलाइन मोबाइल से जाने तरीका -बड़ी खबर अगर आप किसान है तो

Kisan Credit Card मोबाइल के जरिये बनवा सकते है ये है तरीका

किसान को कृषि के लोन जो लोन दिया जाता है वो किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये दिया जाता है

Advertisement

अब तक हमने जाना की किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए हमको फोरम को विभिन्न डोकोमेंट के साथ जमा करना होता है बैंक मे उसके 14 डीनो के बाद बैंक किसान को किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर देती है ।

चुकी देश भर मे लोक डाउन लगा है अब किसान ज्यादा कही पर आ जा नहीं सकता है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ कर हम जान जाएगे की किस तरह से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान अपने मोबाइल फोन से ही अप्लाई कर सकता है ।

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसान को
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर देने की बात काही गयी है 14 दिन मे
  • लेकिन अब किसान अपने मोबाइल से भी किस तरह kcc के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है जानेगे

ऑनलाइन अप्लाई केसीसी

मोबाइल के ब्रोसर मे किसान कृषि एव किसान कल्याण मंत्रालय की वैबसाइट को खोलता है ।

Advertisement

इस नीचे दिये गए लिंक से किसान केसीसी को apply करेगा

  • https://eseva.csccloud.in/KCC/Default.aspx
  • इस लिंक से क्लिक करके किसान apply New Kcc के ऑप्शन पर क्लिक करेगा
  • जिसके बाद किसान से कोमन सर्विस सेंटर का आईडी और पास वर्ड को भर कर लॉगिन करना होगा
  • इसके बाद किसान को फिर से अप्लाई न्यूज़ केसीसी पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद किसान का आधार कार्ड नमबर भरा जाएगा
  • यहा पर केवल पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत किसान ही अपना आधार नंबर भर सकते है।
  • बिना पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण के केसीसी का आवेदन नहीं किया जा सकता है ।
  • जैसे ही आधार कार्ड के नमबर दर्ज करेगे तो पीएम किसान का फोरम की सारी डीटेल सामने आ जाएगी ।
  • इसमे issue केसीसी पर क्लिक कर फोरम को प्रोसेस करना है ।
  • लोन AMOUNT और Beneficiary Mobile Number दर्ज करना है।
  • इसके बाद किसान का पता यानि गाँव और जमीन का खसरा नमबर भी भरा जाएगा
  • जिसके नीचे submit detail पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद केसीसी के लिए चालान यानि फीस का पन्ना खुलेगा जिसमे चालान को सबमिट करना होगा
  • जिसके बाद किसान को केसीसी बनाकर दे दिया जाएगा

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

किसानो को फसल बोने के लिए 1.60 लाख का ऋण बिना गारंटी के मिल जाता है जिसके लिए किसान को केवल पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकरण करना होता है ।

  • पीएम किसान सम्मान निधि के portal पीएम किसान नाम से एक सरकारी वैबसाइट है ।
  • इस पर लघु किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर है अपना पंजीकरण कर सकते अपने आधार कार्ड से जमीन के डोकोमेंट लगाकर
  • जैसा की पीएम किसान के वैबसाइट पर कर
  • आसानी से किसान केसीसी का फोरम भी download कर सकता है ।
  • साथ ही किसान को बैंक फोरम के भर जाने के 14 दिन बाद केसीसी बनाकर लोन दे देती है
  • शर्त ये है की किसान का पहले से कोई भी लोन बकाया नहीं हो
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसान को लोन लेने पर केवल 3 से 4 फीसदी ही ब्याज देना होता है ।
  • किसान को कोरोना जैसी महामारी के चलते हुये केसीसी किस्त देने के लिए भी तीन तीन महीने की छुट दे दी है।
  • कृषक को साहूकारों के चंगुल से बचाने के लिए सरकार ने केसीसी की योजना को पीएम किसान से जोड़ा है ।
  • किसान के एक बार लोन लोटा देने पर किसान को 3 लाख तक का लोन भी दिया जाता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजाना

देश के किसानो की सबसे बड़ी योजना के नाम से इसको जाना जाता है ये योजना देश के छोटे शोषित किसानो को आर्थिक मजबूत देने के लिए चलाई गई है।

Advertisement
  • किसान को मात्र अपने आधार कार्ड ,जमीन दस्तावेज़ और बैंक खाते से ही पंजीकृत कर लिया जाता है ।
  • लघु किसान को किशि तरह की कोई भी सिफारिस नहीं लगानी पड़ती है।
  • किसान आसानी से साल मे 6000 रुपए की किस्त पा लेता है ।
  • साथ किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये लोन भी बिना किशि गारंटी के मिल जाता है ।
  • जो भी लगभग 3 से 4 फीसदी ब्याज पर
  • किसान के लोन लोटने पर उसको बड़ा लोन यानि 3 लाख का लोन भी दिये जाने का प्रावधान किया है ।
  • बैंक मे किसान को किशि तरह से परेशानी न हो इसके लिए 14 दिन मे केसीसी बनाना तय किया है ।
  • फसल उगाने मे उसको लोन लेने मे कोई भी दिक्कत न आए इसका पारा ख्याल केंद्र सरकार ने रक्खा है ।

योजना की शर्ते

इस योजना का उद्देश्य लघु गरीब किसानो की आय बढ़ाना है अत कम सिचित भूमि वाले गरीब किसान ही अपना पंजीकरण इस योजना मे कर सकते है ।

  • इस योजना मे जुड़ा किसान आकार देने वाला नहीं होना चाहिए ।
  • किसान की कोई भी सरकारी पेंशन दस हजार नहीं होना चाहिए
  • किसान किशि भी तरह के किशि सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए
  • एमएलए,एमपी ,मेयर जैसे सरकारी पद पर निर्वाचित किसान भी इस योजना मे शामिल नहीं हो सकता है।
  • योजना का लाभ केवल भूमि नामित किसान ही ले सकता है जो उस गाँव मे निवास कर रहा हो ।

Kisan Credit Card मोबाइल के जरिये बनवा सकते है ये है तरीका

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल से किसान जान पाएगे की कैसे बना सकते है किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए किसान घर से आवेदन कैसे कर पाएगे

जिससे उनका अपने खेत को छोड़ कर शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी किसान जब ये प्रमाण दे देगा की वो एक किसान है तो उसको आसानी से अप्लाई करने दिया जा सकता है किसान क्रेडिट कार्ड के लिए इस आर्टिकल को पढ़कर सब किसान जान पाएगे की किस तरह से किसान मोबाइल से घर से ही केसीसी के लिए अप्लाई कर सकते है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *