Pm Awas Yojana suchi,पीएम आवास योजना लिस्ट मे नाम कैसे चेक करे

देश मे एक ऐसी योजना को चलाया गया है जिसके जरिये सब नागरिक चाहे वो किशि भी राज्य जिले कस्बे का हो पक्का मकान बनाने का मोका मिल सके इस योजना को पहले इन्दिरा आवास योजना का नाम से जाना गया जिसको आगे नया नाम दिया गया Pm Awas Yojana suchi
पीएम आवास योजना जिसके अनुसार देश मे शहर और गाँव दोनों जगह के लोगो को पक्का मकान बनाने का अवसर दिया जाता है।
- जब आवेदन शहरी लोग करे तो योजना पीएम आवास योजना शहरी (Urban ) कहलाती है ।
- जब आवेदन गाँव के लोग करते है तो योजना पीएम आवास ग्रामीण (Rural ) कहलाती है
- आजकल जब पीएम आवास योजना मे आवेदन भी शुरू है ।
- इस योजना मे आवेदन करने वाले मजदूर लोग होते है जो लगभग गरीबी रेखा के आस पास रहते है ।
पीएम आवास योजना की शर्त
इस योजना मे सभी मजदूरो को शामिल किया गया है । जो इन्कम टेक्स के दायरे मे नहीं आते है ।
- जो मुख्यत श्रम विभाग से पंजीकृत होते है ।
- नरेगा श्रमिक भी इस योजना मेलाभ ले सकते है ।
- रेहड़ी पटरी पर काम करने वाले श्रमिक भी पीएम आवास योजना मे आवेदन कर सकते है ।
- बीपीएल कार्ड धारक भी इस योजना मे अप्लाई कर सकते है ।
प्रधान मंत्री आवास योजना की सरकारी वैबसाइट लिंक
कैसे चेक करे अपने नाम को पीएम आवास योजना सूची मे नाम है की नहीं
- जैसे ही हम पीएम आवास योजना की सरकारी वैबसाइट पर जाते है ।
- जिसमे search beneficiary पर जाएगे
- जिसमे search by name का ऑप्शन आ जाएगा
- इसमे हमारे सामने आधार कार्ड नमबर देने का ऑप्शन आ जाएगा
- इसके बाद शो बेनफीसरी आ जाएगा
- अगर हमने आवेदन किया है तो आने वाले लिस्ट मे हमारा नाम आ जाएगा
- जिससे हमको पीएम आवास योजना की मिलने वाली राशि बैंक खाते मे आ जाएगी
- जिसको हमने आवेदन के समय पीएम आवास योजना के फोरम मे submit किया था ।
इस तरह से कोई भी आवेदक अपने आवेदन की जानकारी ले सकते है ।
योजना
- Pm Awas Yojana Gramin List 2020 – पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2020
- प्रधानमंत्री आवास योजना सूची दमन व द्वीप आवास योजना लिस्ट Pm Awas Yojana List
योजना का लाभ
- इस योजना का लाभ मिलने पर आवेदक को 1.67 लाख रुपए मिलते है ।
- जिसके जरिये पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो जाता है ।
- जैसा की जिन लोगो के पास पक्का मकान नहीं होता उनको लाभ जरूर मिलता है ।
- ग्रामीण क्षेत्रो मे भी इस योजना का लाभ ग्रामीण अपना पक्का मकान बनाते समय कर सकते है ।
- Pm Awas Yojana suchi
इस योजना का लाभ आमजन को मिला है जिससे उनके पास अपने पक्के मकान हो गए है अब उनको किराए के मकान यता झोपड़ पट्टी मे रहने की जरूरत नहीं रहेगी ।
मोसम खराब रहने पर उनको पक्का मकान मिल जाने से किसी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा ।
आर्टिकल का उद्देशय
पीएम आवास योजना के इस आर्टिकल से उन बेघर लोगो को अपना पक्का मकान बनाने की जानकारी मी सकेगी जो सरकारी मदद के बिना अपना पक्का मकान नहीं बना पा रहे है
प्रधान मंत्री आवास योजना के जरिये सब मजदूर वर्ग को पक्का मकान बनाने की जानकारी भी मिल जाती है कोनसे पंजीकृत मजदूर इसके जरिये लाभ ले सकते है इसकी जानकारी भी ले सकते है । पीएम आवास योजना आम आदमी की योजना है इस बात की जानकारी भी मिल जाती है इस आर्टिकल से ।