Advertisement

मनरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे ले -Manrega Job Card Bihar Kaise Le

Advertisement

मनरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे ले -Manrega Job Card Bihar Kaise Le,नरेगा जॉब कार्ड ,गाँव मे मजदूरी कार्ड कैसे बनेगा

मनरेगा मजदूरी कैसे मिलेगी

मजदूरो को कोरोना की महामारी ने बेरोजगार कर दिया है साथ ही उनको अपने गाँव आना पड़

Advertisement

रहा है जिसके कारण मजदूरो को काम कैसे मिले कहा मिले जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जैसा की मजदूरो को काम देने के उद्देश्य से ही नरेगा योजना चलाई गयी थी जिसको 100 दिन का रोजगार वाली योजना का नाम दिया गया चुकी इस योजना को केंद्र सरकार ने साल 2005 मे चलाया था जिसको पूरे देश के नागरिकों को 100 दिन का निश्चित रोजगार देने के उद्देश्य से चलाया गया इस योजना को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 के जरिये लागू किया गया

जिसको साल 2009 मे नाम बदल कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम कर दिया गया मनरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे ले -Manrega Job Card Bihar Kaise Le

  • इस योजना मे आम जन को उसके आधार कार्ड या वॉटर कार्ड से पंजीकृत करके क्षेत्रीय जगह मे ही काम देने का काम किया गया
  • इस योजना मे लोगो को रोजगार देने का के लिए मुख्यत ग्राम पंचायत पंजीकरण किया जाता है ।
  • युवक को 220 रुपए की रोजाना मजदूरी मिलती है ।
  • गाँव मे जलाशय की मरम्मत ,तालाब निर्माण जैसा काम किया जाता है ।
  • साथ ही वृक्षरोपन भी किया जाता है जिसके कारण पर्यावरण को फायदा हो ऐसा काम भी किया जाता है ।
  • आम जन को सरकारी रिकॉर्ड मे नाम दर्ज होने से चलने वाली पीएम आवास योजना जैसी योजना का फाइदा भी मिलता है।

इस समय असख्य मजदूर काम छुट जाने से गांवो मे लोटे है जैसा की बिहार जैसे राज्य मे जो की मजदूरो के लिए ही जाना जाता है बाढ़ आ गयी है मजदूरो की इसको मनरेगा के जरिये ही गाँव मे रोजगार दिया जा रहा है ताकि उनको अपना खर्च चलाने मे कोई परेशानी न आए

Advertisement

मनरेगा जॉब कार्ड कैसे download करे

अब जैसा की अन्य योजनाओ का फायदा लेने और जानने के लिए की उनका पंजीकरण

मनरेगा योजना मे इस साल है की नहीं मजदूर को ऑनलाइन लेना होता है मनरेगा जॉब कार्ड जिसको मजदूर आसानी से इस तरह से निकाल सकता है ।

  • सबसे पहले मनरेगा की सरकारी वैबसाइट पर जाना होगा क्लिक करके
  • जैसे ही हम होम पेज पर पहुचेगे दायी और new -new नाम से ब्लेंकिंग करते शब्द नजर आएगा
  • जिसके नीचे जॉब कार्ड (job cards ) लिखा होगा इस जॉब कार्ड पर क्लिक करेगे
  • जिसके बाद अगला पन्ना वैबसाइट का खुल जाएगा
  • जिसमे हमारे सामने अंडमान निकोबार से वेस्ट बंगाल तक के सभी 34 राज्यो की लिस्ट आ जाएगी
  • इस लिस्ट मे हम बिहार राज्य पर जैसे ही क्लिक करेगे एक नया पन्ना खुल जाएगा
  • जिसमे reports नाम से पन्ना आएगा जिसमे बिहार लिखा होगा
  • उज्जवला गैस टोल फ्री नम्बर

मनरेगा जॉब कार्ड बिहार download

इस तरह से आए बिहार के ऑप्शन मे सबे पहले जिस साल का जैसा की 2019-20 का जॉब कार्ड निकालना है तो उसको भरेगे

Advertisement

इसके बाद जिले का नाम भरेगे और ब्लॉक ,पंचायत का नाम लिस्ट मे सिलैक्ट करके proceed कर देगे

  • इसके बाद जो लिस्ट सामने आएगी उसमे जॉब कार्ड नमबर और नाम लिखा होगा हमारे गाँव के लोगो का

इस लिस्ट मे अपना नाम को खोज करके जॉब कार्ड नमबर पर क्लिक कर देगे

जैसे ही नया पन्ना आएगा उसमे मजदूर को नाम और मनरेगा जॉब कार्ड सख्या भी आ जाएगा

  • इस निकले मनरेगा के जॉब कार्ड को download कर प्रिंट कर लेगे
  • जिसका उपयोग श्रमिक लाभ से जुड़ी हुई है योजनाओ का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है ।
  • मनरेगा जॉब कार्ड का उपयोग पीएम आवास योजना मे आवेदन के लिए भी किया जा सकता है ।
  • जिससे उनको पीएम आवास योजना का लाभ मिलना लगभग तय हो जाता है ।
  • साथ ही श्रमिकों के बच्चे जो की छात्रवृति का आवेदन करते है।
  • उसमे भी लगाकर स्कॉलर्शिप का लाभ लिया जा सकता है ।
  • हर राज्य ने मनरेगा श्रमिकों के खातो मे भी इस कोरोना लोक डाउन के समाया मे
  • 1000-1000 रुपए की राशि भी भेजी थी
  • जिससे श्रमिक अपना अपना खर्च को चला सके ।

मनरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे ले -Manrega Job Card Bihar Kaise Le

इस तरह से बिहार के किशि भी नरेगा या मनरेगा श्रमिक अपना जॉब कार्ड download करके प्रिंट कर सकता है ।

मनरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे ले -Manrega Job Card Bihar Kaise Le
मनरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे ले -Manrega Job Card Bihar Kaise Le

इसके साथ ही देश के अन्य मनरेगा श्रमिक भी अपना जॉब कार्ड मजदूरी का नाम और जॉब कार्ड नमबर के साथ मे निकाल सकते है ।

नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow

इस योजना के कारन अब धीरे धीरे बेरोजगारी की समस्या का अंत होता जा रहा है जिससे हर गांव के लोग काम के लिए शहर की तरफ भी नहीं आ रहे है अपने परिवार के साथ ही गांव में खेती का काम कर रहे है और साथ में मनरेगा जॉब कार्ड के कारण रोजगार की गारंटी का फायदा भी ले पाए रहे है।

Advertisement

आर्टिकल उद्देशय

इस तरह से नरेगा का कार्ड को निकाल कर मजदूर लाभ योजना मे लाभ लिया जा सकता है जैसा की

आम जन को पीएम आवास योजना मे लाभ लेने के लिए भी मजदूर कार्ड मांगा जाता है जिसकी पुष्टि नरेगा कार्ड से आसानी से किया जा सकता है इशी तरह से नरेगा कार्ड से आम जन को स्वस्थय बीमा योजना मे भी पंजीकरण किया जा सकेगा लोन योजना मे भी नरेगा कार्ड के जरिये कम ब्याज वाला लोन मजदूर को मिल जाता है

  • इस आर्टिकल को शेयर कर मजदूरो को
  • नरेगा कार्ड कैसे निकलता है जानकारी दे सकते है ।
  • इस योजना से क्या क्या लाभ मिलेगा इसकी भी जानकारी मिल जाएगी ।

Advertisement

1 thought on “मनरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे ले -Manrega Job Card Bihar Kaise Le”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *