Lok Down घर वापसी मजदूरो की -Corana News

अपने घर वापसी मजदूरो की -अगर आप मजदूर है तो जाने -Corona News,राजस्थान प्रवासी लोक डाउन मे भी जा सकेगे घर -ई मित्रा पर भरे फोरम फ्री मे, Lok Down घर वापसी मजदूरो की -Corana News

मजदूर

अपने घर वापसी मजदूरो की -अगर आप मजदूर है तो जाने -Corona News : दोस्तो आपको बताना चहुगा की मजदूर का अगर संधि विच्छेद करे तो अर्थ आता है मजे से दूर ये बात इस समय सच हो रही है ।

जैसा की लोक डाउन के कारण आम मजदूरो को काम धंधा भी बंद हो गया है साथ ही अगर वह किशी दूसरे राज्य मे काम करने गया है तो वही फंस कर रह गया है । मजदूरो को सभी सुविधाए नहीं मिल पा रही है जैसा की उनका मन है की हम अपने घर पर जैसे तैसे पहुच जाए और अपने घर वालों के साथ ही इस कोरोना वाइरस से अपनी संघर्ष की लड़ाई लड़े

मजदूर जा सकेगे घर क्या है योजना

राजस्थान सरकार ने इसके लिए एक पहल की है जैसा की एक टोल फ्री नमबर भी जारी किया है।

  • TOLL FREE NO 18001806127 जिस पर आप घर जाने की सारी सूचना दे सकते है।
  • इसके अलावा आप अपना ई मित्रा पर फोरम भर करके भी घर जाने का पंजीकरण करा सकते है।
  • इसके साथ ही एक मोबाइल App जिसका नाम है Rajcovidinfo को download कर जानकारी दे सकते है।
  • इसमे आप बता सकते है की राजस्तहन के किस जिले मे जाना चाहते है।
  • कैसा साधन से जाना चाहते है खुद का साधन है तो उसके लिए पास बनवाना होगा
  • जो पास आपको जिला कलेक्टर के जरिये जारी क्या जाएगा
  • साथ मे आपके घर जाने का फोरम भर जाने पर घर भेजेने की अनुमति की सूचना भी दी जाएगी
  • आप उस समय तक घर मे ही रहे और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करे
  • यदि आपके पास खाना नहीं है तो भी जानकारी दे दे
  • ताकि समय रहते खाने की जरूरत को पूरा किया जा सके ।
  • लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
  • पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

घर जाते समय रखनी होगी ये सावधानी

जैसा की लोक डाउन मे आपको घर जाने की अनुमति मिल जाती है तो बताई गयी बातो का पालन करना होगा

दूसरे राज्य के श्रमिक कैसे जा पाएगे अपने घर

जैसा की सबसे सरल तरीका है की rajcovidinfo app मे अपने राज्य की जानकारी सहित फोरम भर दे Lok Down घर वापसी मजदूरो की -Corana News

Lok Down घर वापसी मजदूरो की -Corana News
Lok Down घर वापसी मजदूरो की -Corana News

इस फोरम मे मजदूर अपने बारे की जानकारिया जैसे की नाम पता मोबाइल नमबर जिले और राज्य के बारे मे जानकारी भरेगा

योजना जिनको क्लिक कर जान सकते है

मजदूरो का डाटा

जैसा की जब एक राज्य से दुशरे राज्य मे जाने की जानकारी मजदूर भरता है तो उस मजदूर के घर जाने की जानकारी का सही समय व साधन आदि के बारे मे दूसरे राज्य से फीड बेक आने के बाद ही मजदूर को उसके गृह जिले या राज्य मे भेजा जाएगा मजदूर की सख्या की जानकारी देना ही एक दूसरे राज्य का मुख्य उद्देशय माना गया है बाद मे राज्य सरकारे आपस मे मजदूरो को लाने ले जाने का निर्णय करती है वो कोरोना संकट काल मे मजदूरो को मानना होगा

कोरोना अंतिम संस्कार

आजकल देखने में आ रहा है की जैसा अब हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर आ रही है जिसके कारण अनेको लोगो को ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है और शमशान हो या कब्रिस्तान या अन्य जगह जहा पर लोगो का अंतिम संस्कार किया जाता है।

अधिक से अधिक लोगो की जान जा रही है जिस कारण से उनके अन्तिम संस्कार करने में आमजन को परेशानी हो रही है क्यकि कोरोना पीड़ित मरीज का अंतिम संस्कार करना भी आम मजदुर के लिए खतरे से खाली नहीं है जिसके कारण सरकार ने अब एक बड़ा फैसला लिया है की आमजन चाहे कोई भी वर्ग का हो कोरोना बिमारी से अगर मृत्यु का शिकार होता है तो अब उसके अंतिम संस्कार का पूरा का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये सभी मजदूर जो अपने घर जाना चाहते है को जानकारी देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है।

जैसा की कोई भी मजदूर ई मित्रा से घर जाने का फोरम बिलकुल फ्री भर सकता है इसके अलावा दिये गए टोल फ्री नमबर पर भी अपने घर जाने का पंजीकरण करा सकता । Lok Down घर वापसी मजदूरो की -Corana News

Company मे नोकरी

इस तरह से जो भी बेरोजगार हुये है कोरोना काल मे या बेरोजगार थे उन सबको मिल सकती है जानकारी ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *