lic aim ,lic | जीवन बीमा जानकारी हिंदी में ,lic का महत्त्व ,lic के लाभ , जीवन बीमा ,जीवन बीमा का उद्देश्य ,जीवन बीमा में पैसा जमा लाभ , जीवित को जीवन बीमा लाभ,जीवन बीमा का नोमानी लाभ , lic benefits ,जीवन बीमा सुरक्षा ,जीवन बीमा क़िस्त जानकारी , जीवन बीमा ,
जहा पर जीवन बीमा का नाम आता है वहा पर हम एक ही बात करते है कि जिन्दगी के साथ भी जिन्दगी के बाद भी इसका बड़ा कारण है l
जीवन बीमा पोलोसी के लाभ जो पोलोसी लेने वाले को मिलता है जैसा की पहला शब्द है जिंदगी के साथ जिसका अर्थ हिंदी में ले तो आता है की जो हमारा साथ जिन्दगी रहते हुए दे जैसे की हम अगर कोई भी प्लान ले जिसमे हम अपनी जरूरत पड़ने पर लोन के रूप में भी पैसा ले सकते है l
जिन्दगी के साथ यानी की हमारे पास पैसा नहीं होने पर हम अपनी जीवन बीमा की पोलोसी से पैसा लोन के रूप में ले सकते है l
जैसा की कुछ बैंक भी हमारी जीवन बीमा पोलोसी को गिरवी रखकर लोन दे देते है l
इसके आलावा जिनका जीवन बीमा हो जाता है उनके परिवार को बीमा लाभ भी उनके किसी कारण से मर जाने पर मिलता है l
इसलिए जीवन बीमा को जिन्दंगी के बाद भी आपके परिवार का साथी माना गया है l
जानें अपना जीवन बीमा
भारत में जीवन बीमा की शुरुआत सौ साल से भी पहले हुई थी.
दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले हमारे- जैसे देश में बीमा को उतना महत्व नहीं दिया जाता, जितना दिया जाना चाहिए. यहां हम एलआईसी के विशेष संदर्भों के ज़रिये पाठकों को जीवन बीमा की कुछ अवधारणाओं से अवगत कराने की कोशिश कर रहे हैं.Lic -जीवन बीमा जानकारी website लिंक
बहरहाल, यह बात ध्यान रखने योग्य है कि यहां हम जो कुछ भी बताने जा रहे हैं, वह एलआईसी की किसी पॉलिसी के नियम/ शर्तों या उसके लाभों या विशेषाधिकारों का विस्तृत ब्यौरा नहीं है.
विस्तृत जानकारी के लिए हमारे शाखा या मंडल कार्यालय से संपर्क करें. कोई भी एलआईसी एजेंट आपकी आवश्यवता के अनुरूप पॉलिसी का चुनाव करने और उसके भुगतान में आपकी मदद करके खुश होगा.
जीवन बीमा क्या है?
जीवन बीमा ऐसा अनुबंध है, जो उन घटनाओं के घटने पर, जिनके लिए बीमित व्यक्ति का बीमा किया जाता है, एक ख़ास रकम अदा करने का वादा करता है.
अनुबंध निम्नलिखित अवधि के दौरान बीमित रकम के भुगतान के लिए वैध होता है :
भुगतान तिथि, या
या नियत अवधि के अंतराल पर .खास-.खास तिथियों पर या?
दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर बशर्ते कि वह भुगतान अवधि से पहले हो
अनुबंध के तहत पॉलिसी धारक को नियत अंतराल पर निगम को प्रीमियमों का भुगतान करना होता है. एल.आई.सी.सार्वभौमिक रूप एक से ऐसा संस्थान माना जाता है, जो जोखिम दूर करता है और अनिश्चितता की जगह निश्चितता लाता है तथा आजीविका कमाने वाले के असामयिक निधन पर परिवार की समय से मदद करता है.
कुल मिला कर जीवन बीमा मृत्यु की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं का सभ्यताजन्य आंशिक समाधान है. संक्षेप में, जीवन बीमा का संबंध हर व्यक्ति के जीवन में आने वाली दो समस्याओं से हैः
समय से पहले व्यक्ति के मर जाने और अपने आश्रितों को उनके हाल पर छोड़ जाने
बुढ़ापे तक बिना सहारे के जीने की
जीवन बीमा बनाम अन्य बचतें
बीमा अनुबंध बीमा अनुबंध चरम सद्भावनापूर्ण अनुबंध होता है, जिसे तकनीकी तौर पर “चरम विश्वास” कहा जाता है। तमाम महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा करने का सिद्धांत इसी महत्वपूर्ण सिद्धांत पर आधारित है, जो हर तरह के बीमे पर लागू होता है.
पालिसी लेने के समय पालिसी धारक को सुनिश्चित कराना चाहिए कि प्रस्ताव प्रपत्र में पूछे गये तमाम सवालों के सही जवाब दिये जायें ब कोई भी .गलतबयानी , किसी भी ची.ज का खुलासा न करना या किसी दस्तावे.ज में धोखाधड़ी करके जोखिम य स्वीकार ‘ कराना बीमा अनुबंध को अमान्य और निरस्त कर देता है।
जीवन बीमा लोन योजना
जैसा की बीमा योजना में सबसे बड़ा लाभ यह भी है की जब हम अपना जीवन बीमा करते है तो हमारा काफी धन कुछ सालो में जीवन बीमा ऑफिस में जमा हो जाता है जिसको हम आसानी से जरूरत पड़ने पर नियम अनुसार लोन आवेदन करके ले सकते है l
जैसा की जीवन बीमा योजना की कुछ शर्ते भी है जिनके कारण पोलोसी धारक को आसानी से लोन हो जाता है l जो शर्ते इस प्रकार से है l
लोन आवेदक के नाम से ही जीवन बीमा की पोलोसी होना चाहिए l
जीवन बीमा लोन के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 साल की होना चाहिए l
लोन लेने वाले आवेदक की सही सही सरेंडर वेल्यु भी होना जरुरी है l
जीवन बीमा की पोलोसी को कम से कम तीन साल तक भरा हुआ होना चहिये l
लोन पोलोसी की जमा राशी के आधार पर ही मिलता है l
लोन पर ब्याज आवेदक की पोलोसी प्रोफाइल पर निर्भर करता है l
जीवन बीमा पोलोसी पर लोन उसकी सरेंडर वेल्यु के आधार पर 90 % तक किया जा सकता है l
लोन एक तरह से जीवन बीमा पोलोसी को गिरवी रखकर दिया जाता है l
अगर लोन लेने के बाद आवेदक उसको नहीं भरता है तो एक निश्चित समय के बाद में लोन के पैसो की पूर्ति जीवन बीमा पोलोसी के पैसो से की जाती है l
समय समय पर जीवन बीमा लोन या मनी बेक जैसी सुविधा भी मिलती रहती है l
सुरक्षा जीवन बीमा की मा.र्फत की जाने वाली बचत बचतकर्ता की मृत्यु हो जाने पर जो.खिम के र्खिंला.फ सुरक्षा की पूरी गारंटी देता है ब यही नहीं , निधन की स्थिति में जीवन बीमा पूरी बीमित रकम का भुगतान ( मय बोनसों के जहां बोनस मिलते हैं ) आश्र्वस्त कराता है ब जबकि दूसरी बचतों में सि.र्फ बचत की रकम मय ब्याज के अदा की जाती है
समृद्धि बढ़ाने में मदद जीवन बीमा समृद्धि को प्रोत्साहन देता है ब यह दीर्घकालिक बचत का अवसर प्रदान करता है क्योंकि योजना में निहित आसान किस्तों में आसानी से भुगतान किया जा सकता है ब (मसलन् प्रीमियमों का भुगतान या तो माहवार, तिमाही, छमाही या सालाना किस्तों में किया जाता है)
उदाहरणार्थ यवेतन बचत योजना’ (जिसे आम तौर पर यएसएसएस’ के नाम से जाना जाता है) के तहत बीमित व्यक्ति के वेतन से माहवार कटौती की मा.र्फत प्रीमियम के भुगतान का आसान उपाय मुहैया करती है
इस तरह के मामलों में नियोक्ता काटी गयी प्रीमियमें सीधे एलआईसी को अदा कर देता है ब वेतन बीमा योजना किसी भी संस्थान या प्रतिष्ठान के लिए आदर्श योजना होती है , अलबत्ता इसके साथ कुछ नियम/ शर्तें जु ड़ी होती हैं
नकदी बीमा बचत के मामले में किसी ऐसी पालिसी की जमानत पर जो .क.र्ज मूल्य प्राप्त कर चुकी हो , .क.र्ज मिलना आसान होता है . इसके अलावा , जीवन बीमा पालिसी को व्यावसायिक .क.र्ज की जमानत के रूप में भी स्वीकार किया जाता है
ढकर राहत आय कर और संपत्ति कर कटौती के उपयोग का भी जीवन बीमा सबसे उपयुक्त उपाय है व जीवन बीमा की प्रीमियमों के रूप में अदा की जाने वाली रकम पर यह सुविधा उपलब्ध है , जो लागू आय कर दरों पर निर्भर करती है
करदाता कर .कानून के प्रावधानों का लाभ उठाकर करों में रिआयत पा सकता है . इस तरह के मामलों में बीमित व्यक्ति को दूसरी तरह की योजना के मु.काबले छोटी प्रीमियमें भरती होती हैं
जरूरत के समय पैसे उपयुक्त बीमा योजना वाली पालिसी लेकर या कई अलग – अलग योजनाओं के समुय वाली पालिसी लेकर समय – समय पर पैदा होने वाली पैसों की .जरूरत को पूरा किया जा सकता है
बच्चों की पढ़ाई – लिखाई, गृहस्थी शुरू करने या शादी के. खर्चों या किसी. खास व.क्.फे में पैदा होने वाली मौद्रिक .जरूरतों को पूरा करना इन पालिसियों की मदद से आसान हो जाता है
इसके विपरीत पालिसी के पैसे व्यक्ति के सेवानिवृत्ति होने पर मकान बनवाने या दूसरे निवेशों जैसे कामों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं
इसके अलावा , पालिसी धारकों को मकान बनवाने या .फ्लैट .खरीदने के लिए .क.र्ज भी उपलब्ध कराया जाता है ( हालांकि इसके साथ कुछ शर्तें लागू होती हैं )
कौन खरीद सकता है पालिसी
कोई भी वयस्क स्त्री – पुरुष जो वैध अनुबंध कर सकता है अपना और उनका बीमा करा सकता है जिनके साथ उनके बीमा कराने योग्य हित जुड़े हों
व्यक्ति अपने पति / या पत्नी या बों का भी बीमा करा सकता है लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें जु ड़ी होती हैं ब बीमा प्रस्तावों को स्वीकार करते समय निगम व्यक्ति के स्वास्थ्य , उसकी आय और दूसरे प्रासंगिक कारकों पर विचार करता है
स्त्रियों के लिए बीमा
राष्ट्रीयकरण ( 1955 ) से पहले कितनी ही बीमा कंपनियां स्त्रियों का बीमा करने के लिए अतिरिक्त प्रीमियमें लेती थीं या कुछ अवरोधक शर्तें लगाती थीं. बहरहाल, राष्ट्रीयकरण करने के बाद से जिन शर्तों पर औरतों का जीवन बीमा किया जाता है, उन शर्तों की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है ब
आज की तारी.ख में कमाने वाली कामकाजी औरतों को मर्दों के समतुल्य माना जाता है . दूसरे मामलों में निवारक शर्त लगायी जाती है . वह भी सि.र्फ तब जब औरत की उम्र ३० साल तक हो और कराधान सीमा में आने लायक उसकी आमदनी न हो.
चिकित्सकीय .गैर चिकित्सकीय योजनाएं
आम तौर पर जीवन बीमा बीमित व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच के बाद किया जाता है . बहरहाल , जीवन बीमा को व्यापक प्रसार देने और असुविधाओं को टालने के लिए जीवन बीमा निगम बिना डाक्टरी जांच के बीमा सुरक्षा देने लगा है , जिसके साथ कुछ शर्तें जु ड़ी होती हैं.Lic -जीवन बीमा जानकारी lic पोलोसी पर लोन कैसे लिया जाता है जानकारी हिंदी में
लाभ के साथ और बिना लाभ की योजनाएं
कोई बीमा पालिसी लाभ आधारित हो सकती है या बिना लाभ की भी हो सकती है ब लाभ आधारित पालिसियों के मामले में घोषित बोनस की, अगर इस तरह के बोनस की घोषणा की गयी हो , एक निश्चित अवधि पर होने वाले नियमित मूल्यांकनों के बाद पालिसी के साथ आवंटन किया जाता है और अनुबंधित रकम के साथ उनका भुगतान देय होता है.
बिना लाभ वाली पालिसियों के मामले में बिना किसी जो ड़ के अनुबंधित रकम अदा की जाती है ब लाभ युक्त पालिसी की प्रीमियमों की रकम इसीलिए लाभ रहित पालिसियों के मु.काबले .ज्यादा होती है.
कीमैन बीमा
कीमैन बीमा व्यापारिक कंपनियां / कंपनी को अपने महत्वपूर्ण कर्मचारियों के असामयिक निधन से होने वाले वितीय नुकसान से बचाने के लिए करती हैं.
Lic -जीवन बीमा जानकारी
lic पोलोसी पर लोन कैसे लिया जाता है जानकारी हिंदी में
जीवन बीमा लाभ योजना
जीवन बीमा एक ऐसा लाभकारी योजना है जिसमे आमजन का पैसा जमा करने पर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है साथ ही अगर किसी भी कारण से जीवन बीमा करने वाले व्यक्ति को पैसो की जरूरत पड़ती है तो जहा पर कोई भी बैंक बिना किसी गांरटी के लोन नही देता है l
ऐसा कहा जाता है की कोई भी बैंक आसानी से किसी को भी लोन नहीं देता है l
विशेष रूप से आमजन जिनके पास कोई सरकारी नोकरी नहीं हो को लोन शायद ही मिल पाता है l
आमजन को लोन लेने के लिए किसी बड़े बैंक निवेशक की गारंटी देनी होती है लोन के लिए l
किसी भी बैंक में लोन आवेदक का अगर कोई खाता नहीं है तो उसको कोई भी तरह का लोन नहीं हो पाता है l
वहा जीवन बीमा पोलोसी पर उसके सरेंडर वेल्यु का 90 % तक लोन मिल जाता है जिससे की पोलोसी लेने वाले व्यक्ति को किसी अन्य के आगे आर्थिक मदद मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है l
जीवन बीमा मनी बेक प्लान
जैसा की आमजन को पैसा जमा कम समय के लिए करना होता है जिसके जरिये आमजन आसानी से अपना काम भी जमा पैसे से समय समय पर चला सके
इसलिए जमा पैसा योजना के जरिये आसानी से आमजन जीवन बीमा की सुरक्षा भी ले लेता है और आसानी से बीमा योजना में पैसा जमा करके जमा पैसे को भी सुरक्षित कर देता है l इसका सीधा सा उदाहरण है जीवन बीमा पोलोसी जिसमे पोलोसी करने वाले को सीधा सा लाभ ये है की कम समय में जैसा की पांच साल में जमा पैसा भी मिलता है और जीवन बीमा का लाभ भी बना रहता है जिसको हम ये कह सकते है l
मनी बेक प्लान यानी की जीवन बीमा का लाभ भी और जमा धन का लाभ भी दोनों को सुरक्षा भी l
इसके आलावा हर पांच साल में आसानी से जमा धन का हिस्सा भी मिल जाता है l
जिससे की आमजन को बड़ी रहत मिलती है l
जैसा की हम देखते है आमजन अपना पैसा किसी भी सरकारी बैंक पोस्ट ऑफिस में जमा करता है l
जिसके कारण आमजन को धन की सुरक्षा तो मिल जाती है लेकिन जिसका धन होता है उसका कोई भी जीवन बीमा नहीं मिलता है l
जीवन बीमा योजना में हर हाल में अपने पैसे को जमा के साथ साथ वापस भी पाता है जिसके कारण जीवन बीमा पोलोसी क़िस्त भी आसानी से जमा कर देता है l
जैसा की आमजन को काम ऐसा होता है की उसकी आय भी निश्चित नहीं होती है ऐसे में पांच पांच साल में मिलने वाला मनी बेक से मदद मिल जाती है l
कोई भी योजना जिसमे समय समय पर पैसा हाथ में मिल जाने से पोलोसी धारक का काम बंद हो जाने पर भी आसानी से पैसा जमा करा पाता है l
सोसाइटी में जमा पैसा ही डूबने का दर बना रहता है l
जबकि जीवन बीमा में जमा पैसा होने पर परिवार को भी पोलोसी धारक की मृत्यु होने पर धन मिल जाता है l
मनी बेक का अर्थ है की हमारा पैसा ही हमको लोटकर समय समय पर मिलता रहता है जिसके कारण आमजन अपने समय समय पर पैसे की कमी की पूर्ति भी कर लेते है l
ये कहे की जैसा कोरोना में सबका काम बंद हो गया था तो उस समय अगर मनी बेक प्लान का पैसा मिल गया तो पोलोसी धारक को घर के खर्च को चलाने में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई होगी l इसलिए ही जीवन बीमा को जिन्दगी के साथ देने वाले का नाम भी दिया गया है l
बंद जीवन बीमा चालू के नियम
साधारणतया देखा जाता है की कई बार कुछ लोग जीवन बीमा करवटो लेते है लेकिन उनके पास में क़िस्त का समय समय पर धन नहीं होने के कारण उनकी बीमा की पोलॉसी बंद हो जाती है l
जिसके कारण उनके जरिये भरी गयी धन राशि की कोई भी वापसी संभव नहीं होती है जैसा की उसने एक साल या दो साल तक ही उसने बीमा की राशि को भरा है जिसके बाद नहीं भरी तो जीवन बीमा की पोलोसी को लेप्स मान लिया जाता है l
पोलोसि बंद होने का बड़ा कारण है की समय समय पर क़िस्त ऐडा नहीं करना l
किसी भी पोलोसि को दुबारा चालू करने के लिए क्या किया जाता है l
सबसे पहले जीवन बीमा के ऑफिस में जाकर पोलोसि का स्टेटस निकलवाना होता है l
जिसके बाद में जिसकी पोलोसि है उसका आधार कार्ड लगाकर फॉर्म भरना होता है l
जिसमे बीमा धारक का स्वास्थ्य का फॉर्म भी डॉक्टर जाँच करवाकर लिया जाता है l
बीमा पोलोसि दुबारा चालू करने के लिए भरे गए फॉर्म को एजेंट के जरिये वेरीफाई भी किया जाता है l
जब पोलोसि धारक जिन्दा है और स्वस्थ है तो जवान बीमा की बाकी की क़िस्त को पेनल्टी के साथ जमा किया जाता है l
जिसमे बीमा पोलोसि का पूरा स्टेटस को चेक जीवन बीमा अधिकारी के जरिये किया जाता है l
जब अधिकारी सभी स्तर के जाँच फॉर्म से संतुष्ट हो जाता है तो फॉर्म को मार्क कर देता है l
जिसके बाद में केशियर के पास में फॉर्म को जमा करा दिया जाता है l
रशीद के मिल जाने के बाद में जीवन बीमा दुबारा से नियमित हो जाता है l
इस तरह से किसी भी जीवन बीमा की पोलोसि जो की किसी भी कारण से समय पर क़िस्त जमा नहीं होने के कारण बंद हो गयी थी उसको दुबारा से चालू किया जा सकता है l
जीवन बीमा धन की रक्षा तो करता है लेकिन हमारे जीवन के समाप्त हो जाने पर हमारे परिवार वालो की भी हमारे बीमा राशि को देकर आर्थिक मदद करता है l
जीवन बीमा मृत्यु क्लेम
जैसा की हम सभी जानते है की जो भी प्राणी धरती पर जन्म लेता है उसकी एक समय बाद मृत्यु भी हो जाती है यही प्रकृति का नियम भी है
जैसे जैसे हमारी आयु बढती जाती है वैसे वैसे हमारे जीवन के पल कम होने लग जाते है कई बार किसी भी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो किसी की वास्तविक मृत्यु भी हो जाती है ऐसे में आमजन जिनकी किसी तरह की कोई सरकारी नोकरी या बड़ा बिजनेस नहीं होता है l
परिवार के मुख्य कमाने वाले आदमी के चले जाने से बड़ा ही नुकसान हो जाता है l
जैसा की अगर उसके पीछे ही परिवार के सभी के सभी खर्चे चलते है तो बड़ी परेशानी खडी हो जाती है l
इस समय परिवार को बड़ी आर्थिक सहायता की जरूरत होती है जो की उनको जल्द से जल्द मिल सके l
किसी भी अपने पराये से मदद की उम्मीद होती है जो शायद ही मिल पाए l
इस स्थिति में जीवन बीमा ही उस परिवार के लिए सहारा बनाकर खड़ा हो जाता है l
क्योकि जैसे ही किसी भी पोलोसी धारक की मृत्यु हो जाती है उसके परिवार के नोम्नी के जरिये जीवन बीमा क्लेम का फॉर्म जीवन बीमा के ऑफिस में जमा कराया जाता है जिसके बाद में जीवन बीमा तुरंत वस्तु स्थिति की जाँच करके परिवार को पोलोसी की क्षमता के अनुसार बीमा राशी नोमनी के खाते में भेज देता है l
इस तरह से आमजन हो या विशेष जन सबको जीवन बीमा जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी साथ देता है l आप अपना जीवन बीमा करना चाहते है तो आप अपनी जानकारी दिए गए फॉर्म के जरिये भेजे l