Advertisement

मिलेगा पैसा बंद सोसाइटी का RTI से

Advertisement

SOCIETY PAISA YOJANA l BAND COMPANY PAISA YOJANA l KAISE MILEGA JAMA PAISA BADI KHABAR l Milega band Society Paisa

जैसा की आमजन जो की मजदुर श्रेणी से होते है एक निश्चित आय पाते है मेहनत मजदूरी करते है वे अपने हर महीने मिलने वाले वेतन से कुछ धन को बचत करते है जिससे की भविष्य में वे अपने परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए उनको किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े l

Advertisement

जैसा की मजदुर लोग न तो अधिक पढ़े लिखे होते है न है किसी तरह के कानून की जानकारी रहते है जिसके कारण उनका पैसा जो की वे बचत करते है आसानी से कोई भी कंपनी या सोसाइटी अपने एजेंट के जरिये लेने में सफल हो जाती है l मिलेगा पैसा बंद सोसाइटी का RTI से

जैसा की आमाजन का जमा पैसा की शिकायत भेज दी है किसी भी अधिकारी को जैसा की रजिस्टार है या जिला कलेक्टर है या फिर थानेदार है आपने जिक्र किया है किस तरह से पैसा जमा किया गया जैसा की मंथली के रूप में या फिक्स डिपोजिट के रूप में l

मिलेगा पैसा बंद सोसाइटी का RTI से

जैसा की आमजन किसी भी तरह से पैसा जमा करता है उसकी उसको पैसा जमा करने की स्लिप मिलती है या किसी भी तरह की को बांड मिलती है जिसके जरिये यह बात जानकारी में आ जाती है की किस सोसाइटी ने पैसा जमा किया है या कोई भी प्लाट आदि का दस्तावेज दिया है l

Advertisement

सोसाइटी किस राज्य में है जैसा की व्यक्ति निवास कर रहा है वहा पर है या कही और है जानकारी है या नहीं जिससे की आम आदमी को पता लग सके l

  • बंद सोसाइटी से जमा पैसा नहीं देने की शिकायत कब की है की जानकारी भी होना चाहिए l
  • किसी भी कम्पनी या सोसाइटी का पूरा पता जानकारी होना चाहिए l
  • शिकायत पत्र की एक कॉपी भी आपके पास होना चाहिए l
  • अब लिखनी होगी शिकायत पर अधिकारी ने कारवाही की है की जानकारी की एक अप्लिकेशन l
  • जिसमे बताना होगा की आप ने कब कब विभाग को शिकायत भेजी है l
  • किस तारीख को भेजी है l
  • क्या क्या दस्तावेज साथ में भेजे गये है l
  • भेजे गए पत्र की डाक रशीद भी होना चाहिए l

अब बात आती है की मिलेगा पैसा बंद सोसाइटी का RTI से कैसे जानकारी

RTI क्या है ?

सूचना का अधिकार अधिनियम का उद्देश्य

सूचना का अधिकार अधिनियम का मूल उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाना, सरकार की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना, भ्रष्टाचार को रोकना तथा हमारे लोकतंत्र को सही मायने में लोगों के लिए कार्य करने वाला बनाना है। यह स्पष्ट है कि सूचना प्राप्त नागरिक शासन के साधनों पर आवश्यक नजर रखने के लिए बेहतर रूप से तैयार होता है और सरकार को जनता के लिए और अधिक जवाबदेह बनाता है। यह अधिनियम नागरिकों को सरकार की गतिविधियों के बारे में जागरूक करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Advertisement

आमजन किसी भी सरकारी विभाग से आसानी से जानकारी ले सकता है l

  • जैसा की किसी भी रिकोर्ड की जानकारी की किसी योजना के बारे में l
  • जैसा की किसी ने कोई भी काम करवाने का निवेदन किया था उस पर कोई काम हुआ है या नहीं की जानकारी ले सकते है l
  • किसी भी बंद सोसाइटी की शिकायत की है तो कारवाही अधिकारी ने की है या नहीं जानकारी ले सकते है l

इस आर्टिकल के जरिये जान सकते है की हम अपनी शिकायत के बारे कैसे जान सकते है l

सूचना का अधिकार 2005

सरकार ने किसी भी विभाग में जानकारी पाने के लिए सुचना का अधिकार कानून बनाया गया है जिसमे एक शुल्क लिया जा सकता है l

मिलेगा पैसा बंद सोसाइटी का RTI से

मिलावट सुचना जानकारी |Milawat Suchna Jankari |

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *