Advertisement

पीएम सम्मान निधि चोथी किस्त नहीं आई क्यो -PM SAMMAN NIDHI FOURTH KIST NOT COME WHY ?

Advertisement

पीएम सम्मान निधि चोथी किस्त नहीं आई क्यो -PM SAMMAN NIDHI FOURTH KIST NOT COME WHY ?,पीएम एसएएमएमएएन निधी चोथी किस्त योजना 2020 ,पीएम किसान लेटैस्ट एनईडबल्यूएस 2020

भारत देश में प्रधानमंत्री ने लगभग 6 .8 करोड़ किसानो के खातों में 12 हजार करोड़ की राशि को 2 जनवरी 2020 को मात्र एक बटन दबाकर ही उनके खातों में दाल दिया कैसे ?

Advertisement

जहा एक और भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने अपने एक भाषण में कहा था की जब भी जनयोजना में आमजन को लाभ पहुंचाने का प्रयास करता हु तो मात्र 25 % लाभ ही आमजन की जेब तक पहुंच पाता है। बाकि पैसा कहा जाता है कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है।

किसान बीचोलिया का अन्त कैसे हुआ

इस बड़ी समस्या को भारत जैसे बड़े देश में मिटाना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन आम से खास हुए और प्रधानमंत्री बने देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या का जड़ से अंत किया इसके लिए सत्ता में आते ही उन्होंने बैंक को अपनी योजना का मुख्या आधार बनाया जिसमे बैंक में प्रधानमंत्री जनधन खातों को खुलवाया गया जो बिलकुल निः शुल्क खोले गए।

बिना किसी बड़ी बड़ी कारवाही के जिससे आमजन को जो भी लाभ दिया गया जैसा की उज्ज्वला गैस योजना की सब्सिडी या फिर सामान्य गैस सब्सिडी को सीधा ही आमजनं के खाते में डाला गया यह अद्भुत प्रयोग था भारत जैसे बड़े और बहुभाषी देश में जो एकदम सफल हुआ।

Advertisement

बैंक जनधन खाता क्यो खुलवाया गया

http://64.227.176.89/मानव-अधिकार-आयोग-शिकायत-क/

इस प्रधानमंत्री जन धन कहते की ताकत का पता नोटबंदी के समय में भी देखने को मिला जिसमे सभी आमजन ने अपने पुराने बंद किये गए नोटों को आसानी से बैंक में डाला गया।

बाद मे जब नोटबंदी हुयी तो आम आदमी ने आसानी से बैंक से धन को निकाला और जमा किया जिशशे आम आदमी को पूरा का पूरा जानकारी मे बैंकिंग की प्रक्रिया आ गयी और साथ ग्रामीणो के बचत खाते भी बैंको मे खुल गये और उनकी जानकारी मे सरकारी काम आ गया

साथ सरकार के पास भी आम जन का सही सही डाटा पहुच गया । अब बात आती है की भारत जैसे कृषि प्रधान देश मे किसानों की कायाकल्प कैसे की जाये तो इसके लिए प्रधान मंत्री ने किसान सम्मान निधी की योजना चलायी जिशमे पिछले साल मे

Advertisement

ईश योजना की पहली किस्त के रूप मे 6000 रूपये की तीन किसते बनायी जो 2000 -2000 के रूप मे दी गयी जिनको प्रधान मंत्री सम्मान निधी का पहली किस्त का नाम दिया गया।

पीएम सम्मान निधि चोथी किस्त नहीं आई क्यो -PM SAMMAN NIDHI FOURTH KIST NOT COME WHY ?
पीएम सम्मान निधि चोथी किस्त नहीं आई क्यो -PM SAMMAN NIDHI FOURTH KIST NOT COME WHY ?

आधार और पेनकार्ड का लिंक का कारण

अब चुकि सब किसानो को पीएम सम्मान निधि का पैसा मिल गया जिनको नहीं मिला उशका

भी हम कारण आगे बताएगे । अब बारी आती है पीएम सम्मान निधी की दूसरी किस्त2020 के देने की तो आपको बता दु। की पीएम सम्मान निधी की वर्ष 2020 की पहली किस्त यानी जिशकों हम योजना की चोथी किस्त भी कह सकते है की उषको हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने एक क्लिक के जरिये जारी कर

दिया क्योकि सब किसानो का सही सही डाटा जिशकों जिला कलेक्टर ,तहशीलदार और पटवारी

ने वेरीफ़ाई कर दिया था अब ईश डाटा के जरिये ही पीएम ने FTO (FUND TRANSFER ORDER)का प्रयोग करते हुये 6.8 करोड़ किसानो के खातो मे 12 हजार करोड़ रुपये कर्नाटक

के महाशभा के समय 2 जनवरी 2020 को जारी कर डाल दिये है । लिंक पर क्लिक कर चेक

करे ।

Advertisement

https://www.pmkisan.gov.in/

क्यो नहीं आयी पीएम सम्मान राशी कैसे जाने –

जिनका आधार कार्ड का नाम और बैंक खाता नाम अलग था यानी स्पेलिंग का मिस्टेक था

वो पीएम किसान सम्मान निधि के स्टेटस मे चेक कर सकते है ।

बैंक का अकाउंट नम्बर का पूरा सख्या ठीक न होना भी कारण हो सकता है ।

खाता सख्या के ठीक होने पर बैंक का ifsc code गलत भर जाना भी राशी न आने का कारण

हो सकता है ।

जमीन का खसरा नम्बर या खतोनि नम्बर या सही सही न डालना भी कारण हो सकता है ।

पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक ठीक न करना

पीएम सम्मान निधि चोथी किस्त नहीं आई क्यो -PM SAMMAN NIDHI FOURTH KIST NOT COME WHY ?
पीएम सम्मान निधि चोथी किस्त नहीं आई क्यो -PM SAMMAN NIDHI FOURTH KIST NOT COME WHY ?

जब कृषक अपने स्टेटस को चेक करता है तो कम्प्युटर न आने के कारण स्टेटस देखने मे

गलती हो सकती है इशलिए csc सेंटर से सारे डाटा की फीडिंग और चेकिंग कराना चाहिए और कोई गलती हो गयी है तो उषको समय रहते ही ग्राम पंचायत के अधिकारी से अपडेट कराना

चाहिए ताकि योग्य कृषक को पीएम सम्मान निधि की पूरी की पूरी किस्त उषके बैंक खाते मे

आ जाए

किनको नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि लाभ

http://64.227.176.89/kcc-loan-किसान-क्रेडिट-कार्ड-लोन/

  • जो सांसद ,विधायक ,मंत्री और महापोर हो किसान होने पर भी लाभ नहीं मिलेगा
  • सरकारी अधिकारी और दस हजार से अधिक पेन्सन पाने वाले किसानो को भी लाभ से वंचित रक्खा है ।
  • पेशेवर डॉक्टर ,वकील ,इंजीनियर ,सीए ,आर्किटेक्ट को किसान होने पर भी लाभ नहीं मिलेगा ।
  • पिछले वित वर्ष मे आयकर चुकाने वाले लोगो को भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *