CM LOAN ONLINE 5 KARD YOJANA-मुख्यमंत्री लोन ऑनलाइन 5 करोड़ योजना -2020 ,सीएम लघु उधोग प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन

सीएम लोन योजना CM LOAN ONLINE 5 KARD YOJANA-मुख्यमंत्री लोन ऑनलाइन 5 करोड़ योजना -2020
मुख्यमंत्री लोन ऑनलाइन 5 करोड़ योजना -2020:लोन कोन नहीं चाहता है किसको जरूरत
नहीं होती है पैसो की जैसा की जानकारी मे आया है की अब रोजगार के लिए सरकार लोन देने लग गयी है जिसमे सरकार आसानी से आम आदमी को कारोबार लगाने के लिए लोन देने लगा गयी है इसलिए समय समय पर लोन देने के लिए रोजगार केंप लगाए जाते है जिसशे की आम जाना आसानी से अपना कारोबार लगा सके ।
- मुख्य मंत्री लघु उधोग प्रोत्साहन योजना -2020
- DIC LOAN YOJANA-2020
- ONLINE LOAN YOJANA-2020
- KAROBAR LOAN YOJANA
- BEROJAGAR LOAN YOJANA
- JILA UDHOG LOAN YOJANA
- 5100 करोड़ रुपए मिलेगे किसानो को -बड़ी खबर -किसान है तो जाने
- Pm Kisan 2000 रुपए किस्त की जानकारी
- CM LOAN ONLINE 5 KARD YOJANA-मुख्यमंत्री लोन ऑनलाइन 5 करोड़ योजना -2020
LOAN YOJANA-2020
जैसा की आम आदमी को लोन लेने के लिए जरूरी होता है एक बैंक जो बिना कोई गारंटी के लोन दे दे लेकिन साधारणतया देखा जाता है की बिना जान पहचान के कोई भी लोन की जानकारी तक नहीं देता है उसका कारण है की ज़्यादातर आम आदमी को समझा जाता है की लोन लेने के बाद ये चुकाएगा या नहीं चुकाएगा जिसके कारण बैंक कोई घाटे मे तो नहीं चला जाएगा और अधिकारी ये सोचता है की अगर मैंने बिना कोई हेसियत वाले को बड़ा लोन कर दिया तो मेरी तनखा से मुझे न चुकाना पड़ जाए जिससे मेरी नोकरी पर भी मार्क लग सकता है
सीएम लोन योजना 2020
या फिर कही मेरी नोकरी भी जा सकती है । अब बात आती है की एएम आदमी को अपने कारोबार को करने के लिए लोन मिले तो कैसे मिले और वो भी करोड़ो मे जैसा की हमने अब तक नाम सुना था की मुद्रा लोन के जरिये आम आदमी को लगभग दस लाख रुपए का लोन मिल सकता है । जिसके कारण कोई भी कारोबारी अपने कारोबार को को दस लाख से जायदा का नहीं बना सकता है और बड़ी से बड़ी विदेशी मशिने नहीं लगा सकता है ।
लोन दस लाख से जायदा का
जैसा की अब हम चाहते है की हमारा कारोबार बड़ा करना है तो हमको बड़े लोन की जरूरत होती है जिसके लिए हमको क्या करना है तो करेगे एसे लोन की बात जिसके कारण मिल जाएगा बड़ा लोन
- योजना का नाम है मुख्यमंत्री लघु उद्धोग प्रोत्साहन योजना 2020
- जिसमे हम अपना खुद का कारोबार लगाने के लिए आवेदन कर सकते है ।
- इसमे विनिर्मान ,सेवा और व्यापार की स्थापना करने की योजना है ।
- इसके अलावा यदि आपने रोजगार लगा रक्खा है तो भी हम उसको बड़ाने के लिए लोन ले सकते है ।
- Apply Driving Lience Online Hindi 2020
- प्रधानमंत्री पोर्टल से पीएम को पत्र कैसे लिखे -आमजन है जाने -PG PORTAL
ऑनलाइन लोन आवेदन के लिए योग्यता क्या है
लोन लेंने के लिए आमजन को क्या क्या नियम की पूर्ति करनी होती है इसके बारे में जानेगे सभी के सभी नियम जानकर
- सबसे पहले आवेदक की आयु 18 साल की होनी चाहिए
- उसके परिवार ने पिछले 5 सालो मे कोई भी लोन योजना मे आवेदन न किया हो
- राजय सरकार से किसी भी लोन योजना मे सबसिडी न ली हो
- सरकार की रोजगार मुलक अनुदान कार्यक्रम मे भाग न लिया हो ।
- राज्य सरकार की कोई भी सह्यता समूह या एनजीओ का सदस्य न हो
- इसके लिए राज्य सरकार के कोई भी विभाग मे पंजीकरण अपनी फार्म का करा रक्खा हो ।
- पार्टनर फर्म या एलएलपी फ़रम भी आवेदन कर सकती है ।
- लोन आवेदन के लिए sso id बनी होनी चाहिए ।
इस शर्त को पूरा करके आसानी से लोन लिया जा सकता है जिससे की आमजन की पैसे की जरुरत को पूरा किया जा सके बैंक भी इन सभी शर्तो के पूरा करने पर लोन आसानी से दे देती है।
कितना कोन लोन ले सकता है ?
जैसा की सरकार ने कारोबारी की योगयता को लोन देने का आधार बनाया है जिसके कारोबारी आसानी से लोन ले सकता है कितनी राशि का कोन आवेदन कर सकता है की जानकारी इस प्रकार है। कोन ले सकता है लोन सरकार की इस योजन से ,किनका पास हो सकता है सीएम लोन
- व्यापार के लिए एक करोड़ का लोन ले सकते है ।
- उधोग और सेवा क्षेत्र के लिए दस करोड़ तक का लोन दिया जा सकता है ।
- इसके लिए उनको अपने कारोबार की पूरी जानकारी देनी होती है ।
ये सब जानकारी देने के बाद किसी भी कारोबारी को लोन आसानी से योजना का लोन मिल सकता है।
कितना कितना ब्याज लगेगा की जानकारी
- 25 लाख के लोन पर 8 % ब्याज
- 50 लाख से 5 करोड़ तक के लिए 6% ब्याज
- 5 करोड़ से 10 करोड़ पर 5%ब्याज देना होगा
- मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है

आवेदन कैसे करे इसके लिए जिला उधोग केंद्र की वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है जिनकी अंतिम डेट है 26 फरवरी 2020 है आवेदन करने के लिए sso पोटल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है जिसमे sso पोटल पर mlupy पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है ।
मुख्य मंत्री लोन ऑनलाइन आवेदन की सरकारी वैबसाइट लिंक क्लिक हेयर
योजना में हर साल आवेदन किया जाता है जिसके कारण हम भी अगर इस साल छूट गए है लोन योजना का लाभ लेने से तो अगले साल तक सभी जरुरी दस्तावेजों की पूर्ति करके लोन ले सकता है।
सभी के सभी राज्य में निवास करने वालो के लिए योजना होती है सभी लोन योजना की शर्तो को पूरा करके लोन ले सकते है।
लोन क्या है ?
जैसा की आमजन सबको किसी न किसी राशी या सामान की जरूरत पड़ती है लोन इस आवशयकता की पूर्ति का साधन कहे तो कोई गलत बात नहीं होगी l
जैसा की पुराने समय में जब पैसो का चलन कम होता था तो आमजन आपसे एक वस्तु के बदले दूसरी वस्तु को दे देते थे जिससे उनमे आपस में तालमेल बना रहता था जिसके पास कोई वस्तु देने के लिए नहीं होती थी उनको उस सामान की कीमत को अदा करना होता था l बड़े बड़े जमीदार अपने यहाँ पर खाना देने के बदले अपने खेतो में काम करवाते थे जिससे की वे खाना देने की कीमत वसूल सके l आजकल जैसा की चलन में आया है की पैसा जब भी किसी को कोई सामान लेना होता है जिससे की आमजन उसकी कीमत दे सके तो पैसा लेने के लिए कुछ नियम शर्त बना दिए गए साथ ही बैंक नाम की संस्था भी बना दी है जिससे की आम आदमी को उनकी बाजार वेल्यु के अनुसार पैसा दिया जा सके बदले में इनसे कुछ अतिरिक्त पैसा लिया जाता है l
- ब्याज का नाम दिया है l
- इसी ब्याज देने के चलन से लोन लेने का चलन भी शुरू हुआ है l
- जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी भी बैंक से अपनी आवश्यकता और बाजार के मूल्य के अनुसार लोन ले लेता है l
- बैंक भी एक प्रक्रिया के तहत लोन देता है जिसमे लोन पाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाई जाती है l
- जिससे की पता लग सके की लोन लेने वाला व्यक्ति जो राशी को लोन पर ले रहा है उसको वापस चुकता कर पायेगा या नहीं l
इसके लिए उससे उसके आय व्यय का ब्यौरा यानी की साल भर में कितना कमाता है l
आयकर रिटर्न
जैसा की हमने आय और खर्च की जानकारी का कोई ही लिखित में रिकोर्ड बना रखा है l
जिसको हमको लोन लेते समय बताना होता है इस प्रक्रिया के लिए हर व्यक्ति को एक कार्ड बना दिया गया है जिसको पेनकार्ड के नाम से जानते है जिसको आयकर विभाग जारी करता है और हर नागरिक को अपने आय व्यय का ब्यौरा देने के लिए साल भर का लेख जोखा बताने का नियम भी बनाया गया है जैसा की कोई भी सालभर का ब्यौरा देता है तो इस प्रक्रिया को आयकर रिटर्न भरना कहा जाता है l जिससे की हर साल में व्यक्ति विशेष ने क्या कमाया है और क्या खर्च किया है पूरी जानकारी मिल जाती है इस इनकम टेक्स की रिटर्न की प्रक्रिया के कारण कोई भी बैंक तुरंत पता लगा लेता है की अमुक व्यक्ति का कंपनी ने कितना धन साल भर में कमाया है यानी की उसकी बाजार वेल्यु का पता चला जाता है जिससे यह भी तय हो जाता है l
- लोन लेने वाला व्यक्ति लोन को बैंक को वापस कर पायेगी या नहीं l
- लोन में दी जाने वाली राशी भी आमजन की होती है l
- जिस राशी पर मिलने वाले ब्याज को बैंक पैसा जमा करने वाले लोगो में साझा करता है l
- इस प्रक्रिया के चलते सरकार को भी बैंकिंग प्रणाली को चलाने में मदद मिलती है l
- साथ ही कुछ लोगो को लोन देने की प्रक्रिया में शामिल हो जाने से रोजगार का अवसर भी मिलता है l
- इस प्रक्रिया के कारण आमजन को भी आसानी से लोन मिल जाता है l
- जैसा की आमजन भी लोन के आधार पर कोई भी बड़ा उधोग आसानी से लगा लेता है l
- साथ ही सरकार भी लोक कल्याण की लोन योजना आसानी से चला पाती है l
लोन आसानी से मिलता है l
साहूकारी का अंत
लोन देने के नाम से सरकार बैंक के जरिये अनेको जनकल्याण योजना भी चलाती है जिसके कारण बैंको को भी जमा पैसा आमजन को देने में मदद मिलती है l
आमजन जिसके जरिये ही देश में कोई भी विकास की गतिविधि होती है आसानी से बैंक के जरिये लोन मिल जाने से हो पाती है साथ ही kisan जिनको अपना खेत बोने के लिए खाद बीज के लिए साहुकारो से बड़े ब्याज पर लोन लेना पड़ता था अब बैंको के जरिये सरकारी लोन योजना में पैसा आसानी से मिलने से भी साहूकारी का अंत हुआ है kisan को साहुकारो के लोन के शोषण से भी मुक्ति मिली है l जिससे kisan का आर्थिक विकास भी हुआ है l देश में जैसा की अधिकांश भाग कृषि व्यवसाय पर आधारित है जिससे किसानो को अपनी रोजी रोटी पैदा करनी होती है सरकारी लोन योजना से काफी लाभ मिला है l साथ ही किसानो को अब अपनी जमींन को किसी साहूकार के पास छोटी से राशी लेने के लिए गिरवी नहीं रखनी पड़ती है l