पीएम किसान सम्मान निधि योजना :इस गलती से किसानो को नहीं मिले 6000 रुपए ,ऐसे करे सुधार,पीएम किसान 6000 रुपए नहीं मिले कैसे मिलेगे बड़ी खबर
देश मे लोकडाउन लगातार बढ़ते रहने के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है जिसके कारण किसान भी हताश और निराश है इस संकट के समय मे किसान का साथ देने वाली योजना पीएम किसान सम्मान निधि है जिसके कारण किसानो को 2000 रुपये राशि मिल पायी
लेकिन देश मे लाखो किसान ऐसे भी है जिनको एक गलती के कारण मिलने वाली राहत राशि नहीं मिली है उसका मुख्य कारण है की उन्होने पीएम किसान फोरम मे भरी जाने वाली आधार संख्या मे लापरवाही किया जाना है। जिसके कारण 2000 रुपए की राशि इसके खाते मे नहीं जमा हो सकी
Pm Kisan-गाँव लोटे मजदूरो के खाते मे आयेगे पीएम किसान के 6000 रुपए जानिए कैसे
पीएम किसान
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसान को आधार कार्ड के आधार पर ही पंजीकृत किया गया
- जैसा की आधार कार्ड मे लघु किसान की सारी की सारी biometric पहचान भी होती है ।
- जिस पर उसकी भूमि जो की उसके नाम से होती है सत्यता की मोहर लगा देती है ।
- किसान किशि तरीके से फर्जीवाडा नहीं कर पाता है।
- क्योकि इस योजना मे किसान के आयकर दाता है की नहीं की जानकारी भी दी जाती है।
- किसान अपनी सरकारी नोकरी नहीं होने की भी जानकारी देता है।
- एमएलए ,एमपी ,मेयर के पद पर भी नहीं है।
- इस तरह से किसान का एक दम सही और सटीक आधार कार्ड सहित डाटा आ जाता है ।
- जिससे योजना मे किसी भी बीचोलिये का लाभ उठा पाना सम्भव नहीं हो पाता है ।
- Pm Kisan 2000 रुपए किस्त की जानकारी
- Narega Job Card Download Rajasthan
- प्रधानमंत्री पोर्टल से पीएम को पत्र कैसे लिखे -आमजन है जाने -PG PORTAL
आधार कार्ड की पीएम किसान मे अनिवार्यता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसान को अपना आधार कार्ड संखाया भरना अनिवार्य है इसलिए पीएम किसान की वैबसाइट पर अगर किसान ने आधार कार्ड संख्या मे गलती की है तो उसको सुधारने का भी ऑप्शन रखा है ।

- https://www.pmkisan.gov.in/ की वैबसाइट पर क्लिक करके पीएम किसान पर पहुच जाते है ।
- इसमे farmer corner का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करेगे l
- जिससे इसमे अन्य ऑप्शन भी खुल जाएगा l
- जिसमे आधार failiyar के ऑप्शन पर क्लिक करेगे l
- जिस पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड नमबर की सख्या को आसानी से सबमिट कर देगे l
- इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने पर किसान का बैंक खाता fto होने पर आने वाली किस्त 2000 रुपए को जमा कर लेता है ।
- Pm Kisan 2000 रुपए किस्त की जानकारी
इस तरह से किसानो के खातो मे आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आधार कार्ड की संख्या के लगाने पर आसानी से आ जाती है ।
पं किसान सम्मान निधि योजना
जैसा की इस योजना का मुख्या उद्देशय छोटे और सीमांत किसानो को आर्थिक रूप मसे मदद करना है।
क्योकि छोटे छोटे गाँवो में जब भी किसान की फसल नहीं चलती है तो किसान को अपने यहाँ के बड़े जमीदारो से कर्जा लेना पड़ता है या उनके यहाँ कम पैसो में मजदूरी करनी पड़ती है जिससे किसान का शोषण होता है।