पीएम किसान सम्मान निधि योजना :इस गलती से किसानो को नहीं मिले 6000 रुपए ,ऐसे करे सुधार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना :इस गलती से किसानो को नहीं मिले 6000 रुपए ,ऐसे करे सुधार,पीएम किसान 6000 रुपए नहीं मिले कैसे मिलेगे बड़ी खबर

देश मे लोकडाउन लगातार बढ़ते रहने के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है जिसके कारण किसान भी हताश और निराश है इस संकट के समय मे किसान का साथ देने वाली योजना पीएम किसान सम्मान निधि है जिसके कारण किसानो को 2000 रुपये राशि मिल पायी

लेकिन देश मे लाखो किसान ऐसे भी है जिनको एक गलती के कारण मिलने वाली राहत राशि नहीं मिली है उसका मुख्य कारण है की उन्होने पीएम किसान फोरम मे भरी जाने वाली आधार संख्या मे लापरवाही किया जाना है। जिसके कारण 2000 रुपए की राशि इसके खाते मे नहीं जमा हो सकी

Pm Kisan Helpline No

Pm Kisan-गाँव लोटे मजदूरो के खाते मे आयेगे पीएम किसान के 6000 रुपए जानिए कैसे

पीएम किसान

आधार कार्ड की पीएम किसान मे अनिवार्यता

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसान को अपना आधार कार्ड संखाया भरना अनिवार्य है इसलिए पीएम किसान की वैबसाइट पर अगर किसान ने आधार कार्ड संख्या मे गलती की है तो उसको सुधारने का भी ऑप्शन रखा है ।

पीएम  किसान सम्मान निधि योजना :इस गलती से किसानो को नहीं मिले 6000 रुपए ,ऐसे करे सुधार
पीएम किसान सम्मान निधि योजना :इस गलती से किसानो को नहीं मिले 6000 रुपए ,ऐसे करे सुधार

इस तरह से किसानो के खातो मे आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आधार कार्ड की संख्या के लगाने पर आसानी से आ जाती है ।

पं किसान सम्मान निधि योजना

जैसा की इस योजना का मुख्या उद्देशय छोटे और सीमांत किसानो को आर्थिक रूप मसे मदद करना है।

क्योकि छोटे छोटे गाँवो में जब भी किसान की फसल नहीं चलती है तो किसान को अपने यहाँ के बड़े जमीदारो से कर्जा लेना पड़ता है या उनके यहाँ कम पैसो में मजदूरी करनी पड़ती है जिससे किसान का शोषण होता है।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *