Pm Kisan Samman Nidhi:योजना के पैसे खाते में आये या नहीं जानकारी,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पैसा जानकारी कैसे करे
भारत देश एक विशाल देश है जिसके सभी भाग भोगोलिक विविधता से भरे है l
इस कारण से देश के किसान विभिन्न तरह की फसल फसल उगाते है जिससे उनका जीवनयापन होता है l सरकार
ने भी किसानो को मदद देने के उद्देश्य से प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के जरिये एक साल में 6000 रूपये की राशि को देने की घोषणा की है जिसके अनुसार लघु सीमांत किसान जिन्होंने अपना पंजीकरण करा लिया है अबकी बार में योजना की 10 वी क़िस्त उनके बैंक खाते में जाएगी तो ये किस्त जल्द ही किसानो के खाते में पहुच पाएगी या नहीं इसकी जानकारी लेनी है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े l जैसा की जो भी किसान है जिन्होंने pm kisan samman nidhi yojana में अपना पंजीकरण करा लिया है सबसे पहले योजना में किस नाम से जुड़े है की जानकारी होना जरुरी है जैसा की Pm Kisan Samman Nidhi:योजना के पैसे खाते में आये या नहीं जानकारी की जानकारी के लिए भरे गए फॉर्म की जानकारी होना भी जरुरी है l
ऐसे चेक करे योजना लाभ
योजना का लाभ की जानकारी यानी की Pm Kisan Samman Nidhi:योजना के पैसे खाते में आये या नहीं जानकारी
कैसे मिलेगी के लिए https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा यानी की google में इस वेबसाइट को टाइप करना होगा जिसके बाद हमारे सामने योजना में आवेदन करने वाली साईट खुल जाएगी l
- जिसमे सबसे पहला स्टेप आएगा किसान कोर्नर (FARMER CORNER ) नजर आएगा जिस पर क्लिक कर आगे बढ़ेगे
- जिसके बाद BENEFICIARIES LIST पर जाकर क्लिक करना होगा l
- इसके बाद जो आप्शन खुलेगा जिसमे हमको राज्य ,जिला ,उपजिला ,ब्लोक ,गाँव को सभी का चयन करना होगा l
- जब ये जानकारी भर देगे औरGET REPORT सबमिट करेगे तो योजना में लाभ लेने वाले किसान की लिस्ट समाने खुल जाएगी l
- जिसमे किसान अपना नाम भी चेक कर सकता है l
- अगर आपकी क़िस्त स्टेटस में RFT SIGNED BY STATE लिखा दिखाई देता हैl
- आने वाली 10 वी क़िस्त भी किसान के खाते में आ जाएगी l
- kisan क्रेडिट कार्ड योजना जानकारी

इस तरह से https://www.pmkisan.gov.in/ की वेबसाइट से Pm Kisan Samman Nidhi:योजना के पैसे खाते में आये
या नहीं जानकारी आसानी से घर बैठे ही मिल जायेगी l
जिन किसानो को कोई भी परेशानी है वे किसानो के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क पर भी संपर्क कर सकते है lजिससे जो भी किसान है लाभ योजना से वंचित है pm किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले पायेगे l
किसान लाभ योजना जानकारी
किसानो को अधिक से अधि लाभ देने के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारों ने अधिक से अधिक लाभ योजना बनाई है जो इस तरह से है जैसे की किसानो की फसल को कोई भी प्राकृतिक आपदा से कोई भी नुक्सान हो जाये तो उससे किसानो को हानि होने से कैसे बचाया जा सकता है
इसके लिए किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चलाया गया है जिसकी जानकारी भी ले सकते है l
क्लिक करे
- pm kisan हेल्प लाइन नमबर
- kisan कर्ज माफ़ी योजना
- kisan क्रेडिट कार्ड लाभ योजना
- लोन योजना किसानो को जानकारी
इसके अलावा भी समय समय पर किसानो को कृषि उपकरण खाद बीज सब्सिडी योजना और ग्रीन हाउस योजना का लाभ ले सकते है जिससे किसानो की आय बढती है और उनका जीवन स्तर भी ऊँचा होता है l
किसान जिनके पास केवल भूमि है बिजली आदि नहीं पहुच पा रही है उनको भी प्रधानमंत्री योजना में कुसुम योजना से जोड़ा जा रहा है जिससे किसानो को ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रो में भी बिजली मिल पा रही है l