Narega Job Card Yojana

Narega Job Card Yojana,नरेगा जॉब कार्ड योजना ,मनरेगा जॉब कार्ड

मजदूरी के लिए एक बड़ी योजना का नाम है नरेगा जिसमे हर गाँव मे मजदूर को पंजीकृत करके रोजगार दिया जाता है ये मिलने वाला रोजगार गाँव के अंदर ही मिलता है । जिससे इस रोजगार योजना मे पुरुष के साथ साथ स्त्री भी आसानी से काम कर सकती है इस योजना मे पंजीकरण कैसे होता है किया जानकारी के लिए हमको इस पोस्ट को अंत तक पढ्ना होगा Narega Job Card Yojana

  • इस योजना मे गाँव वासी को कम से कम 200 दिन का रोजगार देने की गारंटी रहती है ।
  • इस योजना मे स्वेच्छिक रूप से युवक रोजगार करता है ।
  • युवक को नरेगा योजना मे काम करने के लिए ग्राम पंचायत मे आवेदन करना होता है ।
  • नरेगा कार्ड बना है या नहीं इसके लिए भी ग्राम पंचायत मे संपर्क कर जान सकते है ।

ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड जानकारी

नरेगा जॉब कार्ड का आवेदन युवक अपने पंचायत मे मोखिक रूप से भी कर सकता है । Narega Job Card Yojana

  • ग्राम पंचायत सत्यापन के बाद ही नरेगा जॉब कार्ड जारी करती है ।
  • नरेगा कार्ड जारी करने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है ।
  • जॉब कार्ड आवेदन के 15 दिन मे तैयार कर दिया जाना चाहिए ।
  • जॉब कार्ड धारक लिखित मे किए जाने वाले आवेदन करने मे काम करने का समय और कम से कम 14 दिन का समय भर सकता है ।
  • राज्य मे खेतिहर मजदूर को मजदूरी अधिनियम 1948 के अनुयासर भुगतान दिया जाता है ।
  • नरेगा मजदूरी योजना मे स्त्री पुरुष दोनों को समान मजदूरी दी जाती है ।
  • नरेगा मजदूरी योजना मे एक तिहाई महिला लाभार्थी होनी चाहिए ।
  • इस योजना मे गाँव मे एक घर के एक से अधिक लोगो को रोजगार दिया जा सकता है ।

योजना मे आवेदन की योगयता

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या योगयता होनी चाहिए इसके बारे मे चर्चा करेगे

  • मजदूर उस गाँव विशेष का निवाशी होना चाहिए
  • इस योजना मे वे लोग भी शामिल हो सकते है जो की गाँव से बाहर काम छुट जाने पर लोटे हो ।
  • जो लोग अकुशल मेनुअल काम करने के लिए तैयार हो ।
  • स्थानीय ग्राम पंचायत मे इस योजना का आवेदन किया जा सकता है ।

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पास बूक
  • पास पोर्ट साइज़ की फोटो

नरेगा की सरकारी वैबसाइट

Narega Job Card Yojana
Narega Job Card Yojana

नरेगा जॉब कार्ड download कैसे करे राज्यवर

जैसा की हमको अपना नरेगा का जॉब का5आरडी को download करना है इसके लिए आसानी से इस बताए गए प्रोसेस को अपनाएगे

Narega Job Card Yojana
Narega Job Card Yojana
Narega Job Card Yojana
Narega Job Card Yojana

नरेगा जॉब कार्ड download कैसे करे

Narega Job Card Yojana
Narega Job Card Yojana

इस तरह से बने जॉब कार्ड के जरिये पीएम आवास योजना का लाभ लिया जा सकता है श्रमिकों को मिलने वाली योजना मे भी आवेदन किया जा सकता है ।

Narega Job Card List 2020-नरेगा जॉब कार्ड सूची

समय समय पर नरेगा योजना का बजट बढ़ाया गया है जिससे आम आदमी को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। गांव के अंदर ही लोग आसानी से काम कर सके इसके लिए कोरोना के समय में भी रोजगार गांव में ही देने के लिए नरेगा योजना को ही प्राथमिकता दी

गांव के क्षेत्र में पेड़ लगाना पुराने जलाशयों की सफाई करना और सवच्छता अभियान से जुड़े काम करने के लिए नरेगा में लोगो को लगाया जाता है जिससे वे आसानी से काम कर सके और मजदूरी भी घर घर रहकर ही कर सके।

आर्टिकल का उद्देश्य

आम जन को रोजगार देने की इस योजना की जानकारी देने के उद्देशय से इस आर्टिकल को लिखा गया है जिसके कारण गाँव के सभी के लोगो को मजदूरी मिल सके आसानी से गाँव वासी इस योजना मे पंजीकरण कर सके की जानकारी दी गयी है जिससे की बेरोजगार होकर आए लोग भी पंचायत समिति मे अपना नरेगा योजना मे पंजीकरण कर सके

Narega Job Card Yojana में ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को रोजगार दिया जा रहा है इसलिए उनको अब अपने गांव में रोजगार मिलने लग गया है शहर की और रोजगार के लिए आना कम होने लग गया है।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *