Kisan Credit Card Yojana,किसान क्रेडिट कार्ड योजाना ,केसीसी योजना ,किसान ऋण योजना , किसान लोन योजना

किसान
देश मे किसान ही एक ऐसा सेवक है जो बिना भेदभाव के सबको अन्न उगाकर भोजन उपलब्ध कराता है जिसके कारण जन जन
को भोजन मिल पाता है किसान अपनी फसल को बोने से काटने तक मेहनत करता है लेकिन फसल के बाजार मे आने के बाद भी उसको कई बार पूरा लाभ नहीं मिल पाता है ।
जिससे कारण गाँव के साहूकार के कर्ज मे डूबा रहता है इस बात की जानकारी जब लगी जब अनगिंत किसान ब्याज न देने या जमीन के साहूकार के पास हड़प जाने के दर से अपनी जीवन लीला को समाप्त करने लग गए
- किसान को कम ब्याज पर पैसा कैसे मिले ।
- किसान की जमीन को साहूकारों से कैसे बचाया जा सके ।
- कृषक को सस्ता लोन कैसे दिया जा सके ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसान को एक योजना के जरिये लोन देने का विकल्प निकाला गया जिसको किसान क्रेडिट कार्ड नाम दिया गया
- इस कार्ड को बनवाने के लिए किसान का पंजीकरण भूमि सहित अनिवार्य किया गया ।
- किसान को अपने दस्तावेज़ फोरम भरकर फोटो सहित देने के लिए बैंक को निर्धारित किया गया ।
- किसान को लोन देने के लिए उसकी सिचित भूमि को आधार बनाया गया ।
- केसीसी को बनाकर ही किसान को लोन देने का विकल्प रखा गया है ।
- ये बनने वाला किसान क्रेडिट कार्ड बैंक के एटीएम कार्ड के जैसा ही होता है ।
- इसको किसान को बैंक जारी करता है ।
- हाल ही मे सभी बैंक को किसान क्रेडिट कार्ड को किसान को 14 दिन मे बनाकर देने का
- सर्कुलर भी केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है ।
लोन योजना
किसान को लोन देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का फोरम जारी किया गया
है जिससे के सभी लघु और सीमांत किसान आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के फोरम को download करके भर सके ।
- बिना गारंटी के 1 लाख 60 हजार के लोन देने का
- किसान क्रेडिट कार्ड मे सर्कुलर जारी किया गया है ।
- अब ये कह सकते है की जो भी किसान पीएम किसान योजना मे रजिस्टेशन कर चुका है।
- उनको लोन मिल जाएगा ।
- किसान को पीएम किसान मे रजिस्टेशन के बाद पीएम पोर्टल से
- किसान क्रेडिट कार्ड का फोरम भर खेत के दस्तावेज़ के साथ बैंक मे जमा करना है ।
- इसके बाद बैंक कर्मी 14 दिन मे किसान को क्रेडिट कार्ड बना कर दे देते है ।
- किसान का क्रेडिट कार्ड बन जाने के बाद किसान लोन लेने का हकदार हो जाता है ।
किन किसनों को लोन नहीं
जैसा की किसानो को लोन देने के लिए लिए ही पीएम किसान पोर्टल पर किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया है ।
- लेकिन कुछ किसान ऐसे भी है जिनको बैंक ने फसल ऋण दिया था
- जिसको किसानो ने बार बार बैंक के सूचना देने पर भी नहीं चुकाया है ।
- ऐसे किसानो को लोन नहीं मिल पाएगा जब तक की वे पहले के लोन को नहीं भर देते है ।
किसान फसल लोन की गारंटी
जैसा की अभी हमने बात की थी लोन की किसान को बिना गारंटी का लोन देने की अब हम ही बात कर रहे है की किसान फसल लोन की गारंटी कोन देगा ।
- किसान लोन की गारंटी का अर्थ यहा पर किसान की फसल के खराबे से है ।
- किसान को लोन देते समय किसान की बोई जाने वाली फसल का बीमा किया जाता है ।
- जिससे किसान की फसल अगर किशि प्रकृतिक समस्या से खराब हो जाती है तो
- किसान को लोन चुकता करने मे परेशानी नहीं आती है ।
- जैसा की किसान को आसानी से लोन दिया जाता है खेती के लिए
- जब खेती की फसल बारिश बाढ़ औलों से खराब हो जाए तो किसान को लोन की किस्त न देनी पड़े
- इसके लिए बैंक किसान को फसल लोन देते समय ही उनकी फसल का बीमा कर देते है ।
- जिससे फसल के खराब हो जाने पर भी किसान को लोन किस्त नही देनी होती है बीमा कंपनी सारी किस्त अदा करती है ।
- इस बीमा करने मे सरकार बीमा कंपनी को फसल बीमा किस्त अदा करती है ।
- साथ ही किसान भी अपनी फसल का बीमा करा सकते है एक छोटी सी किस्त देकर
- 5 लाख का Kcc लोन 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा -बड़ी खबर :Kisan Credit Card 2020
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
देश के किसान को पंजीकृत कर साल के 6000 रुपए देने की सबसे बड़ी योजना है जिसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
दिसंबर 2018 मे देश के सभी लघु और सीमांत किसानो के लिए जारी किया था ।
kisan इस योजना मे पंजीकृत होकर साल का 6000 रुपए तो ले पता है साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर लोन भी ले सकता है । किसान अपनी फसल को बोने के लिए इस योजना के कारण ही लोन ले पाता है ।
आर्टिकल का उद्देशय
किसान को लोन योजना की जानकारी देना जिससे की किसान अपनी पसंद या जानकारी की महंगी से महंगी फसल को लोन ले कर बुवाई कर सकता है ।
किसान कैसे लोन ले सकता है किसान क्रेडिट कार्ड से और इसको बनवाने के लिए किसान को कहा कहा आवेदन करना है कोनशी योजना मे पंजीकरण करना है ।