Kisan Credit Card Yojana

Kisan Credit Card Yojana,किसान क्रेडिट कार्ड योजाना ,केसीसी योजना ,किसान ऋण योजना , किसान लोन योजना

Kisan Credit Card Yojana

किसान

देश मे किसान ही एक ऐसा सेवक है जो बिना भेदभाव के सबको अन्न उगाकर भोजन उपलब्ध कराता है जिसके कारण जन जन

को भोजन मिल पाता है किसान अपनी फसल को बोने से काटने तक मेहनत करता है लेकिन फसल के बाजार मे आने के बाद भी उसको कई बार पूरा लाभ नहीं मिल पाता है ।

जिससे कारण गाँव के साहूकार के कर्ज मे डूबा रहता है इस बात की जानकारी जब लगी जब अनगिंत किसान ब्याज न देने या जमीन के साहूकार के पास हड़प जाने के दर से अपनी जीवन लीला को समाप्त करने लग गए

  • किसान को कम ब्याज पर पैसा कैसे मिले ।
  • किसान की जमीन को साहूकारों से कैसे बचाया जा सके ।
  • कृषक को सस्ता लोन कैसे दिया जा सके ।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसान को एक योजना के जरिये लोन देने का विकल्प निकाला गया जिसको किसान क्रेडिट कार्ड नाम दिया गया

लोन योजना

किसान को लोन देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का फोरम जारी किया गया

है जिससे के सभी लघु और सीमांत किसान आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के फोरम को download करके भर सके ।

किन किसनों को लोन नहीं

जैसा की किसानो को लोन देने के लिए लिए ही पीएम किसान पोर्टल पर किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया है ।

किसान फसल लोन की गारंटी

जैसा की अभी हमने बात की थी लोन की किसान को बिना गारंटी का लोन देने की अब हम ही बात कर रहे है की किसान फसल लोन की गारंटी कोन देगा ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

देश के किसान को पंजीकृत कर साल के 6000 रुपए देने की सबसे बड़ी योजना है जिसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

दिसंबर 2018 मे देश के सभी लघु और सीमांत किसानो के लिए जारी किया था ।

kisan इस योजना मे पंजीकृत होकर साल का 6000 रुपए तो ले पता है साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर लोन भी ले सकता है । किसान अपनी फसल को बोने के लिए इस योजना के कारण ही लोन ले पाता है ।

आर्टिकल का उद्देशय

किसान को लोन योजना की जानकारी देना जिससे की किसान अपनी पसंद या जानकारी की महंगी से महंगी फसल को लोन ले कर बुवाई कर सकता है ।

किसान कैसे लोन ले सकता है किसान क्रेडिट कार्ड से और इसको बनवाने के लिए किसान को कहा कहा आवेदन करना है कोनशी योजना मे पंजीकरण करना है ।

पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट लिंक

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *