Narega Job Card Yojana,नरेगा जॉब कार्ड योजना ,मनरेगा जॉब कार्ड
मजदूरी के लिए एक बड़ी योजना का नाम है नरेगा जिसमे हर गाँव मे मजदूर को पंजीकृत करके रोजगार दिया जाता है ये मिलने वाला रोजगार गाँव के अंदर ही मिलता है । जिससे इस रोजगार योजना मे पुरुष के साथ साथ स्त्री भी आसानी से काम कर सकती है इस योजना मे पंजीकरण कैसे होता है किया जानकारी के लिए हमको इस पोस्ट को अंत तक पढ्ना होगा Narega Job Card Yojana
- इस योजना मे गाँव वासी को कम से कम 200 दिन का रोजगार देने की गारंटी रहती है ।
- इस योजना मे स्वेच्छिक रूप से युवक रोजगार करता है ।
- युवक को नरेगा योजना मे काम करने के लिए ग्राम पंचायत मे आवेदन करना होता है ।
- नरेगा कार्ड बना है या नहीं इसके लिए भी ग्राम पंचायत मे संपर्क कर जान सकते है ।
ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड जानकारी
नरेगा जॉब कार्ड का आवेदन युवक अपने पंचायत मे मोखिक रूप से भी कर सकता है । Narega Job Card Yojana
- ग्राम पंचायत सत्यापन के बाद ही नरेगा जॉब कार्ड जारी करती है ।
- नरेगा कार्ड जारी करने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है ।
- जॉब कार्ड आवेदन के 15 दिन मे तैयार कर दिया जाना चाहिए ।
- जॉब कार्ड धारक लिखित मे किए जाने वाले आवेदन करने मे काम करने का समय और कम से कम 14 दिन का समय भर सकता है ।
- राज्य मे खेतिहर मजदूर को मजदूरी अधिनियम 1948 के अनुयासर भुगतान दिया जाता है ।
- नरेगा मजदूरी योजना मे स्त्री पुरुष दोनों को समान मजदूरी दी जाती है ।
- नरेगा मजदूरी योजना मे एक तिहाई महिला लाभार्थी होनी चाहिए ।
- इस योजना मे गाँव मे एक घर के एक से अधिक लोगो को रोजगार दिया जा सकता है ।
योजना मे आवेदन की योगयता
नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या योगयता होनी चाहिए इसके बारे मे चर्चा करेगे
- मजदूर उस गाँव विशेष का निवाशी होना चाहिए
- इस योजना मे वे लोग भी शामिल हो सकते है जो की गाँव से बाहर काम छुट जाने पर लोटे हो ।
- जो लोग अकुशल मेनुअल काम करने के लिए तैयार हो ।
- स्थानीय ग्राम पंचायत मे इस योजना का आवेदन किया जा सकता है ।
नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पास बूक
- पास पोर्ट साइज़ की फोटो
नरेगा की सरकारी वैबसाइट

नरेगा जॉब कार्ड download कैसे करे राज्यवर
जैसा की हमको अपना नरेगा का जॉब का5आरडी को download करना है इसके लिए आसानी से इस बताए गए प्रोसेस को अपनाएगे
- सबसे पहले हम मानरेगा की सरकारी वेबसाइट पर क्लिक करकें जाएगे
- जिसमे हमको Reports के नाम से एक ऑप्शन आएगा
- जिसमे नीचे की और चलने पर जॉब कार्ड का ऑप्शन आ जाएगा
- जिस पर क्लिक कर देगे तो हमारे सामने सभी राज्यो की लिस्ट आ जाएगी
- जिस राज्य के जिले की जॉब कार्ड लिस्ट निकलनी है तो उसको क्लिक कर देगे

- अब जैसा की हमको झारखंड राज्य के जिले की जॉब कार्ड की लिस्ट निकालनी है जिसको jharkhand पर क्लिक करेगे
- इसमे financial year जिसमे हम साल का चयन कर लेगे जिसमे जॉब कार्ड की लिस्ट निकालनी है ।

नरेगा जॉब कार्ड download कैसे करे
- जिले और ब्लॉक तथा पंचायत समिति का चयन कर लेगे ।
- इसके बाद मे proceed पर क्लिक कर देगे ।
- जिसके बाद हमारे सामने हमारी ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड की लिस्ट नाम सहित आ जाएगी ।
- जिससे उस लिस्ट मे हम अपने नाम और जॉब कार्ड की सख्या को जांच सकेगे
- जब हमको अपना नरेगा जॉब कार्ड संख्या मिल जाएगा तो उस जॉब कार्ड्स की संख्या पर क्लिक कर देगे
- जिससे हमारा मनरेगा यानि की गाँव का नरेगा जॉब कार्ड सामने आ जाएगा
- जिसको हम आसानी से download करके प्रिंट कर लेगे
- इशी तरह सभी राज्यो के लोग भी नरेगा जॉब कार्ड को download कर सकते है ।
- जिस जिस साल मे नरेगा जॉब कार्ड की जरूरत हो उसका हम financial इयर भर देगे ।

इस तरह से बने जॉब कार्ड के जरिये पीएम आवास योजना का लाभ लिया जा सकता है श्रमिकों को मिलने वाली योजना मे भी आवेदन किया जा सकता है ।
Narega Job Card List 2020-नरेगा जॉब कार्ड सूची
- नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow
- Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा
- मनरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे ले -Manrega Job Card Bihar Kaise Le
समय समय पर नरेगा योजना का बजट बढ़ाया गया है जिससे आम आदमी को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। गांव के अंदर ही लोग आसानी से काम कर सके इसके लिए कोरोना के समय में भी रोजगार गांव में ही देने के लिए नरेगा योजना को ही प्राथमिकता दी
गांव के क्षेत्र में पेड़ लगाना पुराने जलाशयों की सफाई करना और सवच्छता अभियान से जुड़े काम करने के लिए नरेगा में लोगो को लगाया जाता है जिससे वे आसानी से काम कर सके और मजदूरी भी घर घर रहकर ही कर सके।
आर्टिकल का उद्देश्य
आम जन को रोजगार देने की इस योजना की जानकारी देने के उद्देशय से इस आर्टिकल को लिखा गया है जिसके कारण गाँव के सभी के लोगो को मजदूरी मिल सके आसानी से गाँव वासी इस योजना मे पंजीकरण कर सके की जानकारी दी गयी है जिससे की बेरोजगार होकर आए लोग भी पंचायत समिति मे अपना नरेगा योजना मे पंजीकरण कर सके
- नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनेगा जानकारी देना
- नरेगा जॉब कार्ड को राज्यवार कैसे download किया जा सकता है की जानकारी देना ।
Narega Job Card Yojana में ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को रोजगार दिया जा रहा है इसलिए उनको अब अपने गांव में रोजगार मिलने लग गया है शहर की और रोजगार के लिए आना कम होने लग गया है।