जन आधार कार्ड क्या है योजना 2020 – WHAT IS JANAADHAR CARD SCHEM 2020

जन आधार कार्ड, क्या है योजना 2020 – WHAT IS JANAADHAR CARD SCHEM 2020,जन आधार कार्ड योजना राजस्थान 2020 ,एक परिवारकार्ड 2020

भामाशाह कार्ड क्या है ?(जन आधार कार्ड 2020)

जैसा की हम सब को याद होगा की जिओ फोन लेने के लिए हमको एक कार्ड की जरुरत पड़ी जिसका नाम था भामाशाह कार्ड क्या था भामाशाह कार्ड कैसे गया भामाशाह कार्ड ,क्यों आवश्यक हुआ भामाशाह कार्ड आज हम सवालो को जान पायेगे जैसे की राजस्थान में वशुन्धरा सरकार ने परिवार का मुखिया महिला विशेष को बनाया जिश्के अनुशार एक रसन कार्ड धारक को जो भी सरकारी योजना में लाभ मिले वो उनकी योग्यता के अनुशार निर्धारित हो सके जैसे की एक छोटा सा उदहारण लेते है की स्कूल ,कॉलेज में पड़ने वाले sc , st ,OBC BPL छात्रो को स्कॉलर शिप मिलती थी जिश्मे ये निर्धारित करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता था बिना जन आधार कार्ड के

किसको scholarship मिले ,किसको ना मिले ?

जन आधार कार्ड के बिना सरकारी नोकरी करने वालो के बच्चे भी छात्रवृति का आवेदन कर देते थे

जिश्के कारन बिना पहचान के उनको भी scholarship देनी पड़ती थी जबकि उनका इनकम टैक्स देने के कारन कोई हक़ नहीं बनता था क्योकि छात्रवृति योजना मात्र आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को सहायता देने के लिए चलायी गयी थी अब सरकारों के पास कोई सॉलिड आधार नहीं होता था की किनकी छात्रवृति का का आवेदन को रिजेक्ट करे या किनका ना करे बिना जन आधार कार्ड के

बुढ़ापा पेन्सन कैसे ले 2020-Old Age Pensan Get,How?

इसलिए गरीब व् इनकम टैक्स न देने वाले परिवारों की पहचान को सुनिश्चित करना था साथ ही उनको

राशन चिकित्सा की सुविधा भी पहुचना था इशलिये परिवार की मुखिया के रूप में महिला को चुना और राशनकार्ड में जुड़े पति ,पुत्र ,पुत्री को उश्मे बतोर सदस्य बनाया गया जिसके जरिये कोई भी योजना का मिलाने वाला लाभ परिवार विशेष जो की योग्य है को मिल रहा है की नहीं सुनिश्चित किया जा सके और जरुरत मंद आमजन को लाभ समय रहते मिल सके ।

PIL SUPRIM COURT INDIA-जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट को कैसे लिखे

जैसे जैसे भामाशाह कार्ड इमित्रो के जरिये बनाये जाने लगे सरकारों के पास भी आमजन का सही सही

डाटा जुटने लगा जो की आमजन की वास्तविक जानकारी के लिए जरुरी था अब सरकार ने जैसे तीन लाख का स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया बिमा लाभ मिलने से कितने ही गरीब सहाय जनता का निश्ल्क इलाज होने लगा सरकार ने सभी सरकारी और निजी HOSPITALO को भामाशाह कार्ड धारको का इलाज करना अनिवार्य कर दिया जिसके कारन कितनी ही जाने बच पाई कितनो को समय पर इलाज मुहिया हो पाया जिसके कारन आम जन को राहत मिली और लोगो का जीवन स्तर में भी सुधार हुआ ।

जिओ फोन या 1100 रूपये मिलने का कारन क्या था कैसे मिले किनको मिले

जैसा की इनकम टैक्स ना देने वाले परिवारों ने अपने परिवार का मुखिया महिला को बना कर उनका

आधार कार्ड नम्बर ,बैंक खता नम्बर ,फोटो सहित सभी जानकारिया सरकार को उपलब्ध करा दी थी चुकी सरकारों को जानना आवश्यक था की जो भी डाटा मिला है उसमे भी कोई घोटाला बाजी तो नहीं हुई है जैसा की सरकार ने भरने वाले scholarship के फॉर्म के लिए भामाशाह कार्ड का नंबर देना अनिवार्य कर दिया था

जिसके कारन सरकारी नोकरी करने वालो के बच्चे की पहचान हो गयी और साथ में इनकम टैक्स देने वालो

के बच्चे भी स्कॉलरशिप का आवेदन नहीं कर पाए जिश्के कारन जरूरतमंद परिवारों के sc,st ,obc BPL के बच्चो को जल्दी छात्रवृति मिल सकी साथ ही सरकार के साथ होने वाली बड़ी धोखाधड़ी को रोका जा सका सरकारों का लाखो का बजट धोखाधड़ी होने से बच गया अब सरकारों का मानस है की आम जनता को सभी सुविधाए मिले जो मात्र एक कार्ड के जरिये ही मिले जो इस प्रकार है ।

जन आधार कार्ड प्रिंट कैसे करे -JAN AADHAR CARD DOWNLOAD PRINT ,HOW ?

JANAADHAR CARD WEBSITE LINK CLICK

इश लिंक पर क्लीक करके जनाधार कार्ड बनने वाले वेबसाइट पर पंहुचा जा सकता है ।

JANAADHAR CARD (जन आधार कार्ड योजना )

जन आधार कार्ड को बनवाने का शिधासा तरीका है पास की इ मित्र की दुकान पर जाये और अपनी भामाशाह कार्ड की स्लिप या आधार कार्ड ले जाये जैसे ही आपका आधार नमबर डाला जायेगा आपके जनाधार कार्ड का नाम आ जायेगा जिसको डाउनलोड करके प्रिंट कराकर लेमिनेशन करा ले।

क्योकि आपके सभी योजनाओ में चाहे वो चिकित्सा की हो या रसन की ,या छात्रव्रती की 31 मार्च 2020 के बाद भामाशाह कार्ड के बाद जन आधार कार्ड ही मान्य होगा ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *