Advertisement

आईटीआई प्रवेश जानकारी |I.T.I Admission Jankari |

Advertisement

आईटीआई प्रवेश जानकारी |I.T.I Admission Jankari |,iti trade janakari

आईटीआई

देश मे कोरोना की मार से सभी लोग पीड़ित है जैसा की जानकारी मे आय की है की कोरोना वाइरस को चाइना ने बनाया है

Advertisement

इसलिए अब चाइना से सभी तरह का आयात होने वाले माल मशीनरी को धीरे धीरे बंद किया जा रहा है

जैसा की देश के प्रधान मंत्री ने देश को आत्म निरभर बनाने की ठान ली है इसके लिए सभी कुशल लोगो को बड़ा लोन बैंक के जरिये दिया जा रहा है जिससे की कुशल व्यक्ति अपने आस पास के लोगो को अपनी योग्यता मे शामिल कर कोई भी छोटा बड़ा उद्धोग को लगा सके साथ ही साथ अपने आस पास के लोगो को भी रोजगार दे सके . आईटीआई प्रवेश जानकारी |I.T.I Admission Jankari |

  • आईटीआई ही पहली शिढी है आम जन को कुशल श्रमिक बनाने की।
  • आईटीआई के जरिये छात्र को आसानी से कुशल श्रमिक बनाया जा सकता है।
  • देश मे किशि भी मशीन को चलाने मे जो तकनीकी कारीगर काम मे आते है ।
  • वो मुख्यत आईटीआई पास ही होते है ।
  • आईटीआई प्रवेश जानकारी |I.T.I Admission Jankari |

इस आर्टिकल के जरिये जानेगे की आईटीआई की ट्रेनिंग के एड्मिशन कब शुरू होते है कोन कोन उसमे भाग ले सकता है जिससे की आम जन एक कुशल कारीगर बनकर अपना कोई भी छोटा बढ़ा कारख़ाना शुरू कर सके ।

Advertisement

आईटीआई मे प्रवेश

किशी भी आईटीआई मे प्रवेश लेने के लिए कुछ बातो की जानकारी होना आवशयक है जैसा की

  • आईटीआई मे प्रवेश लेने की योगयता क्या है ?
  • आईटीआई मे फोरम कैसे भरे जाते है ?
  • तकनीकी शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होते है ?
  • कितने दिनो तक फोरम भरा जाता है ?
  • प्रवेश के लिए क्या मेरिट बनाई जाती है ।
  • ट्रेड विशेष मे प्रवेश कैसे लिया जाता है ?
  • आयु सीमा क्या होती है ?
  • आईटीआई प्रवेश जानकारी |I.T.I Admission Jankari |

इन सभी सवालो के जवाब मिल जाने पर हम जान पाएगे की कैसे मिलता है आईटीआई मे एड्मिशन ।

आईटीआई मे प्रवेश लेने की योगयता

जैसा की आजाद भारत मे तकनीकी लोगो की कमी थी इस समय जल्द से जल्द देश मे रेल्वे और फेकटरीयो को बड़ी संख्या

Advertisement

मे तकनीकी लोगो की जरूरत थी क्योकि अंग्रेज़ो की लगाई गयी अपने अंग्रेज़ इंजीनियरो के जरिये रेल्वे को चालू किया था अब उनके चल जाने से रेल्वे मे तकनीकी लोगो की भरी कमी हो गयी

इस कमी की पूर्ति के लिए रेल्वे ने रेल्वे अप्रेंटिश नामक योजना चलाई जिसमे अकुशल लोगो को भर्ती किया जाने लगा जो एक या दो साल मे रेल्वे के कारखानो मे जब तकनीकी काम को शिख जाते तो उनको आसानी से रेल्वे मे ही नोकरी दिये जाने मे प्राथमिकता दी जाने लगी जैसा की युवक साल दो साल जो रेल्वे मे काम शिखता था उसका भी एक प्रमाण पत्र दिया जाने लगा जिसको अप्रेंटिश प्रमाण पत्र नाम दिया गया

  • अब रेल्वे या अन्य कंपनी के पास नए लोगो को काम शिखाने का समय नहीं रहा ।
  • अधिक कुशल लोगो की जरूरत पड़ने लगी तो आईटीआई ट्रेनिंग के सेंटर खोले जाने लगे ।
  • जिसमे 8th और 10th पास लोगो को ट्रेनिंग दी जाने लगी ।
  • इसमे कम से कम 14 साल की आयु का छात्र भी प्रवेश ले सकता है ।
  • अधिकतम आयु की सीमा 40 साल रखी गयी है ।
  • ट्रेनिंग का समय एक या दो साल का रखा जाता है ।
  • एससी ,एसटी ,ओबीसी को नियमानुसार प्रवेश मे छुट भी दी जाती है ।
  • आवेदन शुल्क केटेगरी के अनुसार अलग अलग देना होता है ।

आईटीआई मे फोरम भरने के जरूरी दस्तावेज़

छात्र को अपना प्रवेश लेने के लिए आईटीआई मे जरूरी दस्तावेज़ जमा करने होते है जो की इस प्रकार है ।

  • 8 वी या 10 वी की मार्क शीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फोटो पासपोर्ट साइज़
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की प्रक्रिया एनसीवीटी बोर्ड के जरिये अपनाते है ।

जैसा की ऑनलाइन आवेदन के लिए एनसीवीटी बोर्ड की सरकारी वैबसाइट

ऑनलाइन फोरम

जिसमे आवेदन करने के लिए sso id के जरिये अप्लाई किया जाता है । जैसा की आईटीआई मे प्रवेश लेने के लिए आवेदक

को अपना नाम पता शेक्षिक योगयता की जानकारी आधार कार्ड ,मोबाइल नमबर और मेल आईडी के साथ देनी होती है जिसको otp के जरिये भी सत्यापन किया जाता है । इसके अलावा जन्म तिथि तथा अन्य जानकारी भी देते हुये फोरम को सबमिट करना होता है साथ ही केटेगरी की जानकारी भी देनी होती है । साथ ही प्रवेश के लिए आईटीआई का नाम भी चुना जाता है इसके साथ ही ट्रेड को भी चुना जाता है ।

Advertisement
  • इसके बाद आवेदक को अपने दस्तावेज़ को स्केन करके अपलोड करना होता है।
  • अंत मे सबमिट होने के बाद फोरम फीस का चालान केटेगरी के अनुसार 250 रुपए या
  • कम अधिक का आ जाता है।
  • जिसको नेट बैंक के जरिये जमा कर दिया जाता है।
  • जैसे ही चालान जमा हो जाता है फोरम का प्रिंट लेने का ऑप्शन आ जाता है।
  • जिसको हम प्रिंट लेते हुये सरकारी या निजी आईटीआई मे प्रवेश की काउन्सलिन्ग के लिए रख लेते है।
  • इसके बाद ये आवेदन सरकारी या निजी आईटीआई जिसमे हमने किया है फरवरहों जाता है ।
  • लगभग सरकारी आईटीआई की प्रवेश दिनांक से अंतिम प्रवेश दिनांक तक आवेदन जारी रहते है ।
  • जैसा की आवेदन डेट के समाप्त हो जाने के बाद आईटीआई अपनी काउन्सलिन्ग डेट देते है ।
  • यानि की मेरिट मे आए छात्रो को आईटीआई इंस्टीट्यूट मे आकार मूल दस्तावेज़ और फीस
  • जमा करने के आदेश दिया जाता है ।
  • इस समय विशेष मे छात्र अपने योगयता के दस्तावेज़ और ऑनलाइन फोरम का प्रिंट तथा
  • निर्धारित फीस को जमा किया जाता है।

आईटीआई निजी या सरकारी

कोई भी आईटीआई सरकारी है आईटीआई कैसे जानकारी मिलेगी इसके लिए आईटीआई की वैबसाइट पर देखना होता है की कोनसी आईटीआई के पीछे सरकारी (gov) लिखा होता है । जबकि pvt लगा होगा जिसका मतलब है की वह निजी है यानि की प्राइवेट है जिसमे सकारी आईटीआई की तुलना मे अधिक फीस लगती है ।

  • जिससे फीस जमा होने के बाद आईटीआई इंस्टीट्यूट चाहे सरकारी हो या
  • निजी छात्र का प्रवेश लेने की सूचना को बोर्ड मे भेज देता है ।
  • जिसके बाद आईटीआई का ncvt बोर्ड छात्र के आईटीआई मे ट्रेड विशेष के प्रवेश का वेरिफिकेशन कर देता है ।
  • जब एनसीवीटी बोर्ड आईटीआई प्रवेश का वेरिफिकेशन करता है तो एक पंजीकरण नमबर की
  • लिस्ट भी जारी की जाती है ।
  • इस मिलने वाले पंजीकरण लिस्ट को ही आईटीआई मे प्रवेश लेने वाले छात्र का एनरोलमेंट नमबर कहा जाता है ।

इस तरह से एनरोलमेंट मिलने के बाद आईटीआई मे एड्मिशन पंजीकृत कर लिया जाता है ।

आईटीआई मे प्रवेश का समय

आईटीआई मे प्रवेश का समय मुखयत जुलाई के महीने मे शुरू हो जाता है जो की अगस्त के महीने तक चलता है साधारणतया छात्र की आयु की गणना 1 अगस्त से की जाती है ।

छात्र की आयु कम जायदा होने पर छात्र आवेदन नहीं कर पाता है।इसके अलावा शेक्षिक योगयता भी पूरी होने पर ही आवेदन मान्य हो पाता है ।

  • देश के सभी राज्यो मे आईटीआई का प्रशिक्षण दिया जाता है ।
  • इसलिए आईटीआई मे प्रवेश की दिनांक भी कुछ आगे पीछे हो जाती है ।
  • जो की उनके बोर्ड द्वारा निर्धारित की जाती है ।

आईटीआई ट्रेनी वेरिफिकेशन छात्र है तो देखे -Breaking News 2020

हर राज्य का बोर्ड एनसीवीटी दिल्ली बोर्ड के अधीन ही आईटीआई की ट्रेनिंग का प्रोग्राम चला पाता है । अंतिम आईटीआई का एनसीवीटी प्रमाण पत्र दिल्ली के जरिये ही जारी किया जाता है ।

आईटीआई प्रवेश की ट्रेड

फिटर (मशीन सुधारने व चलाने की जानकारी )10th पास समय दो वर्ष
इलेक्ट्रिशियन (बिजली की वाइरिंग और साधन को सुधारना )10th पास समय दो वर्ष
मकेनिक डीजल ( आटोमोबाइल की जानकारी देना )10th पास समय एक साल
मोटर मेकेनिक (ऑटो मोबाइल मशीन को शुद्धारना) 10th पास समय एक साल
कारपेनटर (बढ़ाई के काम की जानकारी देना )
8 th पास समय एक साल
लेथ मशीन ऑपरेटर (खराद मशीन चलाने की जानकारी देना )10th पास समय एक साल
कोपा (कम्प्युटर की जानकारी देना )10th पास समय एक साल
फ़ौन्द्री मेन (डलाई की जानकारी देना )8 th पास समय एक साल

इसके अलावा भी महिलाओ से जुड़े काम जैसा की आचार मुरब्बा बनाने ,सिलाई कढ़ाई , टेलरिंग , ब्युटि पार्लर से जुड़े हुये अनेकों तरह की ट्रेनिंग आईटीआई मे दी जाती है जिससे भी ट्रेनिंग लेने वाला युवक युवती बेरोजगार नहीं रहे ।

आईटीआई ट्रेड-I.T.I Trade

iti प्रवेश की लेटैस्ट जानकारी अपडेट

जैसा की हाल ही मे दस्वी क्लास का रिज़ल्ट आया है जिसके बाद आईटीआई ट्रेनिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है जैसा की हाल ही मे राजस्थान मे एनसीवीटी आईटीआई का प्रवेश लेने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया

  • जो भी हाल ही मे ही प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करना शुरू कर दिया गया है ।
  • जैसा की आवेदन एनसीवीटी बोर्ड की वेबसाइट पर किया जाएगा जिसका लिंक भी ई मित्रा पर दे दिया गया है
  • आईटीआई मे प्रवेश के फोरम को एक केटेगरी के अनुसार फीस अदा यानिचालान जमा कर अप्लाई किया जा सकता है ।
  • इसके बाद आवेदक को जो आईटीआई मे प्रवेश के लिए आवेदन किया है मूल दस्तावेज़ के साथ काउन्सलिन्ग के लिए उपस्थित होना होगा ।
  • जब कोई भी सरकारी आईटीआई मे मेरिट मे आने के बाद ही आवेदक को काउन्सलिन्ग के लिए फीस के साथ बुलाया जाएगा
  • चुकी आवेदक को अपने आधार कार्ड तथा दस्वी की मार्क सीट आदि के जरिये आवेदन करना होता है ।
  • अब सत्र 2020-21 के आवेदन भरे जाने लग चुके है ।

ऑनलाइन आवेदन मे अपलोड होने वाले दस्तावेज़

आईटीआई प्रवेश जानकारी |I.T.I Admission Jankari |
आईटीआई प्रवेश जानकारी |I.T.I Admission Jankari |
  • आवेदक का रंगीन फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • दस्वी की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एसबीसी का प्रमाण पत्र यदि है तो
  • ews का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का सरनेम मे कोई परिवर्तन होतो उसका अफीड डेविड पत्र नोटेरी हुआ ।

आईटीआई एड्मिशन जानकारी

जैसा की आजकल हमारे देश मे नॉवेल कोरोना वाइरस के कारण काफी परेशानी चल रही है जिसके कारण विभिन्न स्कूल कॉलेज मे क्लास मे एड्मिशन किए गए लेकिन उसके बाद भी सीटे खाली विभिन्न इंस्टीट्यूट मे रह गयी है ।

चुकी लोगो को भी आने जाने मे परेशानी हो रही है सही सही समय पर छात्रों को भी पता नहीं लग पा रहा है की उसके आस पास की आईटीआई मे सीट खाली है या नहीं या एड्मिशन चल रहे है या नहीं जिसके चलते आईटीआई की सीटे नहीं भर पा रही है । इसलिए एक बार पुन से एड्मिशन डेट दी है जो इस तरह से है ।

  • एनसीवीटी आईटीआई मे अब नये साल मे होने वाले एड्मिशन की डेट 16 जनवरी 2021 दी है ।
  • इस डेट तक नए एड्मिशन के लिए छात्र ऑनलाइन sso id से भी आवेदन कर सकते है ।
  • साथ ही अपने आस पास के ई -मित्रा के जरिये भी आईटीआई एड्मिशन का फोरम भर सकते है ।
  • जिसके बाद वो प्रिंट लेकर अपने आस पास की आईटीआई मे अपने सभी दस्तावेज़ और फीस के साथ संपर्क कर सकते है ।
  • आईटीआई के जरिये आपका ट्रेड विशेष मे वेरिफिकेशन कर देने के बाद ही आपका एड्मिशन हो पाएगा ।

आईटीआई परीक्षा फॉर्म भरना 2021

आईटीआई परीक्षा फॉर्म भरने लिए आईटीआई बोर्ड ने एक लिंक जारी किया है जिस पर क्लिक करके आप भर सकते है आईटीआई की होने वाली परिक्षा 28 जनवरी 2021 और 29 जनवरी 2021 का फॉर्म जिसका लिंक http://www.nimionlineadmission.in/AITTCBT-FEES5/ इस पर क्लिक करने पर आगे के प्रोसेस में रोल नमबर को भरना होगा

उसके बाद में आईटीआई के छात्र को अपना अपना मोबाइल नमबर भी भरना होगा जब छात्र अपना मोबाइल नमबर भर देंगे तो फीस के पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा जिसके बाद में नेट बैंकिंग के जरिये आसानी से भुगतान देना होगा और भुगतान देने के बाद छात्र का ऑनलाइन फीस का चलन काट दिया जायेगा अब 2018 का इलेक्ट्रीशियन का एग्जाम जो की ऑनलाइन होगा आईटीआई का छात्र आसानी से दे देगा।

  • आईटीआई परीक्षा का भरना इस तरह जाता है।
  • इसके आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्र जो 2018 में लिए है अपनी परीक्षा ऑनलाइन दे पाएंगे।

आईटीआई परीक्षा

आईटीआई की परीक्षा कब होती है कैसे होती है जानकारी भी होना जरूरी है जैसा की अगर हमने आईटीआई मे एड्मिशन ले लिया है या लेना चाहते है ।

जिसमे हमको आईटीआई मे पढ़ाये जाने वाले विषय की भी जानकारी होनी चाहिए साथ ही जानकारी होना चहाइए की एक्जाम होगे उसमे कैसे कैसे सवाल जवाब आएगे जिससे की हमारी आईटीआई की ट्रेनिंग को हम आसानी से बिना किसी रुकावट के पूरा कर सके ।

  • सबसे पहले जैसा की आईटीआई की ट्रेनिंग प्रकटिकल होती है । जिसमे सबसे अधिक अंक की परीक्षा भी प्रकटिकल की होती है ।
  • उसके बाद आता है पढ़ाई जाने वाली किताबे जिसमे थ्योरी ,वर्क शॉप कलकुलेशन अँड साइन्स है ।
  • इसके बाद आता इंजीन्यरिंग ड्राविंग जिसके बिना किसी भी तकनीनिकी काम की कल्पना भी नहीं की जा सकती है ।
  • सबसे अंत मे बात आती है इम्प्लॉइमेंट एबिलिटि की जिसमे ट्रेनिंग को कानून और कम्प्युटर तथा बोलचाल व पत्र व्यवहार आदि की भी जानकारी दी जाती है ।

इन सभी विषयो मे प्रक्टिकल और इंजीन्यरिंग ड्राविंग का एक्जाम तो आईटीआई मे ही ऑफलाइन करवाया जाता है जिसके बाद थ्योरी और वर्क शॉप और इम्प्लॉइमेंट एबिलिटि का पेपर ऑनलाइन लिया जाता है । जो साधारणतया किसी न किसी कम्प्युटर की लैब मे लिया जाता है या किसी भी सरकारी आईटीआई मे जिसमे की कम्प्युटर लैब होती है लिया जाता है ।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये आईटीआई मे प्रवेश की जानकारी दी गयी है जिससे की म्जो युवक कम पढे लिखे है वो आसानी से अपने आस पास किशि आईटीआई मे प्रवेश पा सके

एक कुशल श्रमिक बनकर आसानी से अपने देश मे कोई भी कारख़ाना लगा सकते है अपने गाँव मे या शहर मे जिससे की देश मे आत्म निर्भरता बढ़ेगी और देश को भी तकनीकी श्रमिक बढ़ने से तकनीकी काम को बढ़ाने मदद मिलेगी

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *