15 से 18 साल तक के बच्चो को आज से मिलेगा कोरोना कवच -ऐसे करे रजिस्टेशन,CORONA NEWS, LATEST CORONA OMNICRON
जैसा की दोस्तों आज फिर से कोरोना का नया रूप सामने आ रहा है जिसके लिए विश्व स्तर पर नया टिका लगाने की पहल की जा रही है जिससे आम जन को कोरोना की महामारी से बचाया जा सके l
15 से 18 साल तक के बच्चो को आज से मिलेगा कोरोना कवच -ऐसे करे रजिस्टेशन अब बड़ो के साथ साथ में छोटे युवा को भी टिका लगया जा रहा है जिसमे सरकार ने हाल ही की एक उम्र निर्धारित की है l
- 15 साल से अधिक और 18 तक तक के बालको को भी टीकाकरण किया जा रहा है l
- इसके लिए जरुरी है की आप पहले रजिस्टेशन करा ले जिससे की आपको टोका लगवाने में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े l
- कोरोना बीमा कवच योजना |Corona Beema Kawach Yojana
- CORONA VIRUS STOP MODEL -जानकारी ही बचाव
- CORONA -जनता कर्फ़्यू पीएम मोदी योजना
इसके लिए जरुरी है आपका आधार कार्ड और मोबाइल नमबर जिससे की आप आसानी से घर बैठ कर ही अपना पंजीकरण करा सकते है l
SELF RAGISTRATION
जैसा की कोरोना से बचाव के लिए जरुरी है कोरोना टिका लगवाना इसके लिए हमको ऑनलाइन सेल्फ रजिस्टेशन करना होता है l जैसा की सबसे पहले हमको सरकारी https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाना होगा l
- इस पर जाने के बाद हमारे सामने एक पेज खुलेगा l
- जिसमे हमारे सामने आयेगा अपने मोबाइल नमबर लिखना होगा
- जिसमे GET OTP को क्लिक करेगे l
- जिसके बाद दिए गए मोबाइल नमबर पर एक छ अंक का otp आएगा l
- 15 से 18 साल तक के बच्चो को आज से मिलेगा कोरोना कवच -ऐसे करे रजिस्टेशन
- दिल्ली कोरोना सस्ता इलाज योजना -Dilli Corona Sasta Elaj Yojana

वेक्सिन के लिए रजिस्टेशन
जिसके बाद cowin नामक पेज आगे खुलेगा l जिसमे add member पर फिर से क्लिक करना होगा l जिसमे सबसे पहले रजिस्टेशन किये जाने वाले का नाम लिखा जायेगा

- उसके बाद में उसका gender लिखना होगा की वह मेल है या फीमेल l
- उसके बाद उसमे जन्म तिथि का साल भी लिखना होगा l
- उसके बाद में हम अपने जिस भी docoments को आईडी के रूप में सेलेक्ट करेगे उसका नमबर भी भरना होगा l
- जैसे की आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट ,पेंसन पास बुक आदि मेसे किसी भी एक के नमबर भी भरना होगा l
- 15 से 18 साल तक के बच्चो को आज से मिलेगा कोरोना कवच -ऐसे करे रजिस्टेशन
रेफरेंस आईडी जानकारी
उसके बाद add पर क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा जिसमे REF ID के 14 अंक हमारे सामने आ जायेगे l जिससे की आसानी से SECRET CODE दो अंक का मिल जायेगा l
15 से 18 साल तक के बच्चो को आज से मिलेगा कोरोना कवच -ऐसे करे रजिस्टेशन
15 से 18 साल तक के बच्चो को आज से मिलेगा कोरोना कवच -ऐसे करे रजिस्टेशन
जिसको ही एक तरह से कोरोना वेक्सिन लगवाने के लिए रजिस्टेशन मन जाता है l जहा कही पर भी वेक्सिन का केम्प लगता है वहा पर जाकर आसानी से वेक्सिन को लगाव सकते है l
इसके बाद जैसे ही हम किसी भी वेक्सिन के सेंटर से वेक्सिन लगवा लेते है तो हमको एक सर्टिफिकेट का मेसेज आ जाता है जिस पर हमको लगाई गयी वेक्सिन का नाम और डेट आदि की जानकारी के साथ हमारे नाम आदि का पूरा ब्यौरा भी होता है l
- जिसके जरिये ही हम बता पाते है की हमको कोरोना की वेकसींन लग गयी है l
- जैसा की कोई भी यात्रा आदि में कोरोना वेक्सिन का सर्टिफिकेट मांगा जाता है तो हम आसानी से उसको दिखा सकते है l
इस वेक्सिन लगने के बाद जो भी सर्टिफिकेट वेबसाइट पर आता है उसको आसानी से डाउनलोड करके प्रिंट भी लिया जा सकता है l
जिसको यात्रा या कोई भी एग्जाम देते समय हम दिखा करके बता सकते है की हमको देश में लगने वाली कोंनसी वेक्सिन लग चुकी है l
आधार कार्ड मोबाइल नमबर से होगा रजिस्टेशन
बच्चो को अब स्कूल में अपना आधार कार्ड और मोबाइल नमबर लेकर जाना होगा जिससे की उनका कोरोना की वेक्सिन के लिए रजिस्टेशन किया जा सके l
cowin राजिस्टेशन की वेबसाइट पर जैसा की सबसे पहले मोबाइल नमबर भरना होता है उसके बाद OTP आता है जिसके बाद आधार आधार कार्ड में दिया गया जानकारी
- जैसा की नाम भरना होता है इसके बाद में जन्म दिनांक भरना होता है l
- अंत में आधार कार्ड के नमबर व् लिंग यानी की मेल या फीमेल जो भी है जानकारी देनी होती है l
आजकल बच्चो को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल में ही कोरोना वेक्सिन का रजिस्टेशन करके वेक्सिन को लगाने का आदेश आया है जिससे सरकारी हो या निजी सभी के सभी स्कूल में कोरोना टिका लगाने का काम किया जा रहा है l
10 जनवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को तीसरी डोज
स्वास्थ्य विभाग ने अब बच्चो को टीकाकरण के साथ साथ फ्रंट लाइन वर्कर ,हेल्थ वर्कर ,गंभीर बीमार 60 साल की आयु से अधिक आयु के बुजुर्ग को भी तीसरी डोज लगाने की तैयारी की जा रही है l
प्रिकॉशन के तोर पर दी जाने वाली तीसरी डोज 10 जनवरी से लगेगी l
- जिससे की उनकी संक्रमण से रक्षा की जा सके l
- कोरोना संक्रमण में 15 से 18 साल तक के बच्चो को आज से मिलेगा कोरोना कवच -ऐसे करे रजिस्टेशन
इस योजना का लाभ अधिक से अधिक सभी को मिल सके इसके लिए फ्रंट लाइन वर्कर को अधिक तेजी से तीसरी डोज लगाने का काम किया जा रहा है l
जिससे की सभी आमजन को संक्रमण से बचाया जा सके l