Advertisement

कोरोना बीमा कवच योजना |Corona Beema Kawach Yojana

Advertisement

कोरोना बीमा कवच योजना |Corona Beema Kawach Yojana,जीवन बीमा कोरोना कवर स्कीम ,कोरोना जीवन बीमा योजना

जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी जब हम इस बात को सुनते है तो हमारे जेहन मे एक ही बात आती है जिसको हम जीवन बीमा नाम से जानते है । जैसा की जीवन बीमा के जरिये विभन्न तरह के जीवन बीमा के प्लान यानि पोलोसी की जाती है ।

Advertisement

कोरोना की महामारी ने सबके जीवन को अस्थिर कर रखा है जिसके कारण किशि की कब कैसे मोत हो जाए तो उसके परिवार का क्या होगा इसके साथ ही अगर कोरोना की समभावना बनी रहती है । इसके लिए भी आम आदमी के इलाज करने से जुड़ी जीवन बीमा की पोलोसी जारी की है कोरोना बीमा कवच योजना |Corona Beema Kawach Yojana

जीवन बीमा पालिसी का लाभ कब मिलेगा जानकारी के लिए आपको पढ़ना होगा इस आर्टिकल को अंत तक जिससे की आपको बीमा पालिसी का लाभ आसानी से मिल सके l

बीमा पोलोसी

बीमा पोलोसी किशि भी हानी होने की संभावना बने रहने के कारण जब उस वस्तु या व्यक्ति पर आने वाले जोखिम की क्षति पूर्ति करने के लिए कुछ रुपयो की किस्त देकर उस होने वाली हानी को स्थाननतारित कर देते है जिसके बदले मे यदि उस वस्तु को नुकसान हो जाता है तो एक निश्चित राशि तक वस्तु के बदले भुगतान अदा किया जाता है।

Advertisement
  • जब जोखिम किशि वस्तु से जुड़ा होता है तो उसको जनरल इन्सोरेंश कहा जाता है ।
  • इसके साथ ही जब हानि की समभावना किशि भी जीवन से जुड़ी हो तो इसको जीवन बीमा यानि लाइफ इन्शुरेंस कहा जाता है ।
  • जब बीमा व्यक्ति विशेष का किया जाता है तो इसको भी जीवन बीमा कहा जाता है ।
  • इस बीमा योजना को अलग अलग आयु तथा जोखिम के अनुसार किस्त अदा कर पोलोसी ली जाती है ।
  • प्रधान मंत्री वय वंदना -Lic Penshan Yojana

जीवन बीमा पोलोसी के लिए दस्तावेज

बीमा पोलोसी को करने के लिए जिन दस्तावेज़ की जरूरत होती है वो इस प्रकार है । कोरोना बीमा कवच योजना |Corona Beema Kawach Yojana

  • रंगीन फोटो एक
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड की फोटो कॉपी

सभी के सभी दस्तावेज की साफ़ साफ़ फोटोकॉपी करके खुद के हस्ताक्षर करके जीवन बीमा ऑफिस में मूल दस्तावेज के साथ जाना चाहिए।

बीमा का कैसे ले योजना

जैसा की हम चाहते की हमारा जीवन बीमा किया जाए जिसके जरिये आसानी से हम किसी भी घटना दुर्घटना या बीमारी से

Advertisement

हमको जीवन बीमा की योजना का लाभ मिल जाए तो इसके लिए हमको जीवन बीमा की पोलोसी को लेना होता है।

  • जीवन बीमा पोलोसी को करने के लिए सबसे पहले एक बीमा फोरम भरना होता है ।
  • इस फोरम मे सभी की सभी जानकारी भी सही सही देनी होती है जैसा की व्यक्ति के स्वस्थय जानकारी
  • बीमा धारक को अपने पत्नी ,बच्चे , माता ,पिता , भाई ,बहिन सबकी आयु
  • सहित जीवित होने या न होने की जानकारी भी देनी होती है ।
  • इसके साथ ही बीमा लेने वाला व्यक्ति किशि बीमारी से तो पीड़ित नहि है की जानकारी देनी होती है।
  • किसी तरह का कोई भी ऑपरेशन आदि कराया है या नहीं जानकारी देना होता है ।
  • कोई भी व्यक्ति का किशि शराब आदि से जुड़ा नशा तो नहीं करता है ।
  • साथ ही उसने पहले से जीवन बीमा की कितनी पोलोसी ले राखी है।
  • या नहीं की जानकारी देनी होती है ।

इन सभी बातो को सही सही जानकारी ही फॉर्म में भरना चाहिए जिससे की बीमा लाभ लेने पर जाँच होती है तो कोई भी जानकारी में किसी तरह की गलती नहीं मिलती है जिससे बीमा लाभ जल्दी पास कर दिया जाता है किसी भी जानकारी के अधूरी या गलत पाए जाने पर बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है।

बीमा आवेदन फॉर्म भरना

किसी भी बीमा को लेने से पहले उसके फॉर्म को भरना होता है जिसमे बीमा कराने वाले व्यक्ति की जानकारी को सही सही भरना होता है।

जैसा की बीमा कराने से पहले कोनसी जानकारी फॉर्म में भरी जाती है की जानकारी देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है।

  • उसको अपने शरीर की लंबाई ,वजन आदि की जानकारी भी देनी होती है ।
  • जैसा की वह किशि तरह के कोई केनसर या मानशिक रोग से तो
  • पीड़ित नहीं रहा है की जानकारी देनी होती है ।
  • कोई दिल से जुड़ी बीमारी से तो पीड़ित है की नहीं की म्जनकारी देनी होती है ।
  • इस फोरम मे सबका शपथ के साथ सही होने की घोषणा
  • बीमा पोलोसी लेने वाले के हस्ताक्षर के जरिये कारवाई जाती है ।
  • साथ ही उसके किशि दुर्घटना का शिकार होने पर बीमा पोलोसी का पूरा का पूरा
  • पैसा किनको मिले की जानकारी देनी होती है ।
  • ये कहे के अपने मरने के बाद उसका उत्तर अधिकारी कोन होगा की
  • पुष्टि भी फोरम भरते समय ही जीवन बीमा पोलोसी लेने वाले व्यकती से करवा ली जाती है ।
  • जिससे बीमा धारक की मृत्यु होने पर किशि भी तरह का
  • कोई विवाद क्लैम राशि के लिए नहीं हो पाता है।

इस आवेदन के भरने के बाद वेदक की आयु के अनुसार बीमा किस्त आती है ।

जिसको बीमा लेने वाला व्यक्ति भरके स्लिप ले लेता है जिससे उसका बीमा कवर चालू हो जाता है ।

कोरोना बीमा कैसे ले

इस योजना को लेने के लिए भी एक जीवन बीमा का फोरम बहरना होता है इसके लिए जो नियम शर्ते है वो इस प्रकार है ।

Advertisement
  • कोरोना बीमा पोलोसी दो तरकाहकी होती है जैसा की एक पोलोसी तो
  • कोरोना रक्षक नाम से चलन मे है दूसरी कोरोना कवच नाम से चलन मे है ।
  • पोलोसी की अवधि 3.5 माह ,6.5 माह ,या 9.5 महीने की हो सकती है ।
  • कोरोना बीमा मे कोरोना रक्षक पोलोसी की बीमा राशि 50000 रुपए से 2 लाख पचास हजार हो सकती है ।
  • यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और 72 घंटे के लिए कोरोना से संक्रमित होता है तो
  • पोलोसी की बीमा राशि उसको एक मुश्त प्रदान की जाती है ।
  • इस पोलोसी का लाभ जब बीमा धारक को दिया जाता है जब सरकारी हॉस्पिटल कोरोना जांच करे
  • इस पोलोसी को लेने के बाद 15 दिन मे यह बीमा कवर प्रदान करती है ।

कोरोना कवच बीमा पोलोसी योजना

इस पोलोसी को भी आम जन की मदद के लिए बनाया गया है जिससे की जो इस कोरोना के संकरमान हो जाने के बाद आम हॉस्पिटल का नहीं पता है ऐसे मे संक्रमित व्यक्ति का कोरना कवच पोलोसी बीमा है तो मिलने वाले लाभ व योजना की निम्न शर्तो का पालन पोलोसी करना होगा इस प्रकार है

  • इस पोलोसी के लेने पर बीमा धारक अगर कोरोना से पीड़ित हो जाता है तो
  • उसके हॉस्पिटल का खर्च कोरोना बीमा मे वहाँ किया जाता है ।
  • इस पोलोसी की अवधि भी 3.5 माह ,6.5 माह और 9.5 माह की है ।
  • इस कोरोना बीमा कवच पोलोसी को लेने के लिए भी कम प्रीमियम देनी होती है ।
  • पोलोसी को लेने पर बीमा धारक के अस्पताल मे भर्ती होने और डिस्चार्ज होने के बाद भी
  • आने वाले खर्च को वहन करती है।
  • बीमा को अकेला व्यक्ति या पूरे परिवार के साथ भी ले सकता है।
  • इस कोरोना बीमा पोलोसी मे बीमा धन 50 हजार से पाँच लाख तक हो सकता है ।
  • इस कोरोना बीमा पोलोसी मे केश्लेष शुविधा भी कुछ हॉस्पिटल मे दी जा रही है ।
  • इसके अलावा अस्पताल के सभी खर्च भी इस बीमा मे प्रदान किए जाते है ।
  • इस कोरोना बीमा कवच पोलसी को लेने के लिए अधिकाम आयु 65 साल तक दी गयी है ।
  • कोरोना बीमा कवच की एक प्लोसि मे माता ,पिता ,सास ,ससुर सबको शामिल किया जा सकता है।

जैसा की एक बीमा लेकर ही हम आने वाले अनचाहे हॉस्पिटल के खर्च से बच सकते है इस योजना में हॉस्पिटल का लगभग खर्च बीमा कम्पनी के जरिये उठाया जाता है।

कोरोना कवच बीमा के लाभ

संक्रमण से पहले किसी व्यक्ति ने अगर कोरोना कवच बीमा ले रखा है।जिसमे संक्रमित व्यक्ति को मिलने वाले लाभ इस प्रकार है।

  • अगर पीड़ित अस्पताल मे भर्ती है तो उसके बेड चार्ज ,नरशिंग चार्ज ,ब्लड टेस्ट ,
  • पीपीई किट , औक्सीजन ,आईसीयू और डॉक्टर की फीस भी कवर होती है ।
  • पीड़ित के अस्पताल मे भर्ती होने से पहले डॉक्टर कॉन्सल्टेशन फीस ,जांच और सोनोग्राफी खर्च भी शामिल किया गया है ।
  • इस कोरोना कवच बीमा लेने पर हॉस्पिटल मे भर्ती होने के 15 दिन पहले तक का बीमा कवर मिलता है
  • यानि की खर्च मिल जाता है । जिससे संक्रमित को राहत मिलती है ।
  • इसके बाद मरीज को असपताल से छुट्टी मिलने के 30 दिन बाद तक का दवाओ का खर्च भी मिल जाता है ।
  • किसी कारण से से कोरोना संक्रमित बीमा धारक का इलाज उसके घर पर ही चल रहा है तो डॉक्टर फीस , पीपी ई किट , ब्लड टेस्ट , औक्सीजन चार्ज ,नर्सिंग चार्ज आदि सब का खर्च मिल जाता है ।
  • जब कोरोना बीमा धारक को एम्ब्युलेन्स मे घर अस्पताल और अस्पताल से घर लाया जाता है
  • तो उसका खर्च भी बीमा कवर मे मिलता है ।

कोरोना बीमा कवच योजना के जरिये आम जन को कोरोना की महामारी मे आने वाले अस्पताल के खर्च से राहत देने की कोशी की गयी है इस पोलोसी को लेकर हम आने वाले संभावित खर्च मे राहत प सकते है । जिस दर से कोरोना का संक्रामण फ़ेल रहा है उसके अनुसार तो हमे दर बना रहता है की हमारे परिवार जन को किशि तरह से ये संक्रामण न हो जाए

भारतीय जीवन बीमा की सरकारी वैबसाइट लिंक

आर्टिकल का उद्देशय

कोरोना बीमा कवच योजना |Corona Beema Kawach Yojana
कोरोना बीमा कवच योजना |Corona Beema Kawach Yojana

इस आर्टिकल के जरिये कोरोना महामारी के रोजाना हो रहे संक्रमण से बचाव के लिए आने वाले ईलाज के खर्च से राहत पाने के लिए कोरोना कवच बीमा योजना के लेने के नियम और लाभ की जानकारी दी गयी है जिससे की आम आदमी बीमा पोलोसी ले कर आने वाले अस्पताल के खर्च मे बीमा योजना से राहत पा सकता है ।

जिससे की आमजन अगर कोरोना कवच बीमा योजाना ले लेता है तो कोरोना का महँगा ईलाज भी वह आसानी से करा सकता है ।

  • कोरोना कवच पोलोसी
  • कोरोना रक्षक बीमा पोलोसी

कोरोना महामारी की दूसरी लहर को ब्रिटेन का स्ट्रेन कहा जाता है जिसके कारण अनेको लोग इन्फ़ेक्सन का शिकार हो चुके है जिससे उनकी मौते भी लगातार हो रही है। ऐसे में अस्पताल के भारी खर्च से बीमा लेकर बच सकते है।

इस आर्टिकल की दी गयी जान कारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे यदि आप भी लेना चाहते है कोरोना कवच बीमा पोलोसी तो कमेंट बॉक्स मे अपना नाम पता मोबाइल नमबर जरूर देवे ।

प्रधान मंत्री कोरोना बीमा योजना

जैसा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है कोरोना काल में काफी बच्चो ने अपने माता पिता को खोया है इस परेशानी को देखते हुए एक बड़ी घोषणा की है l

जिसमे ख़ास बात ये है की अब जिन बच्चो के माता पिता कोरोना के संक्रमण के कारण गुजर गए है l

  • अब प्रत्येक महीने चार हजार रूपये महीने मिलेगे l
  • इसके आलावा 10 लाख रूपये भी बालक के 23 साल के होने पर मिलेगे l
  • pm केयर के जरिये बालक की पढाई के लिए लोन देकर भी मदद की जाएगी l
  • कोरोना कोल में माता पिता गवा चुके बालक को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना में 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देने की घोषणा की गयी है l

इस योजना के आने के कारण अब मिल पायेगा बच्चो को कोरोना के कारण अपने माता पिता को खोने का मुवावजा ये कहे तो कोई गलत बात नहीं होगी l

ये योजना जैसा की केंद्र सरकार की है जिसके कारण आसानी से सभी राज्य के निवासियों को लाभ मिल पयेगाl l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों के लिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के तहत सोमवार को छात्रवृत्ति जारी की। इस योजना का मकसद ऐसे बच्चों की मदद करना है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता को खो दिया हो।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *