
15 लाख मिलेगे किसानो को -किसान है जाने बड़ी खबर ,किसान लाभ योजना ,कृषक उत्पादक संघ योजना ,केसीसी फसल योजना
किसान
हर मोसम मे काम करने के बाद भी किसानो को उनकी फसल का सही सही डैम नहीं मिल पाता
है या फिर किसान अपनी फसल की पेदावार भी मन चाही नहीं ले पाता है चुकी किसानो को आय को बढ़ाना है और सन 2022 तक इसको दोगुना कर देना है जिसके कारण किसान भी अपना जीवन अच्छी तरह से जी सके 15 लाख मिलेगे किसानो को -किसान है जाने बड़ी खबर क्या है पूरी योजना जैसा की हल हो मे सरकार ने पौर डेढ़ भर मे किसान उत्पादक संघ बनाने की घोषणा की है जिसके अनुसार अब किसानो को दोहरा लाभ मिलेगा वे अपनी फसल को सही सही दाम मे बेच पाएगे साथ ही किसानो को अब अपनी पेदावार भी बढ़ाने का मोका मिलेगा
- 10000 किसान उत्पादक संगठन बनेगे जी खेती के साथ साथ खेती से जुड़ा बिजनेस भी कर सकेगे
- किसान FPO बन जाने से 30 लाख किसानो को शिधा फायदा होगा ।
- 100 जिलो के हर ब्लॉक मे एक किसानो का fpo बनेगा ।
- किसान एफ़पीओ को 15 लाख की बड़ी राशि मिलेगी
- जो की तीन साल के काम से निर्धारित की जाएगी ।
- किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा -प्रधानमंत्री पोर्टल से -किसान है तो जाने
- प्रधानमंत्री आवास योजना MP ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे -PMAY 2020
- जीवन उमंग -LIC SCHEME 2020
किसान उत्पादक सगठन कैसे बनेगा जाने
सरकार ने किसान उत्पादक संगठन को बनाकर बड़ा लोन देने की बात काही है जिसमे किसानो को अच्छा खाद बीज के साथ मे कृषि फसल का दाम भी अच्छा मिलेगा तो क्यो न हम अपना एक किसान उत्पादक संगठन बना ले कैसे बनेगा ये तो जाने पूरी जानकारी ।
- उत्पादक संगठन बनाने के लिए सबसे पहले 11 किसान सदस्यो का होना जरूरी है ।
- जिसका रजिस्टेशन भी कृषि विभाग से करना होगा ।
- जैसा की मोदी सरकार ने 15 लाख देने की बात काही है उसका मतलब है की
- किसानो को काम के आधार पर ग्रेड मिलेगी
- ये काम देखने का काम नाबार्ड की कनसेलटेनशी करेगी
- जो किसानो को मिलने वाले ऋण को भी तय करेगी तीन साल का रिकॉर्ड देखकर ।
- मेदानी क्षेत्र के किसान संगठन मे 300 किसान जोड़ने होगे
- पहाड़ी कृषि क्षेत्र मे 100 किसान सदस्य मिलकर एकFPO को बनाएगे ।
संगठन बनाने के लिए संपर्क
किसान संगठन किनके समपर्क से बनेगा तो इसके लिए किसानो को अपने क्षेत्र मे मिलना होगा
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NATIONAL BAINK FOR AGRICULTURE AND RURAL DEVELOPMENT)
- लघु कृषक कृषि व्यापार संघ(small farmers agri business consortium)एव राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC)
- इन कार्यालयो से संपर्क करके किसान उत्पादक संघो का निर्माण कर सकते है ।
किसान उत्पादक संगठन के लाभ
किसानो को अपनी फसल का पूरा लाभ मिलेगा साथ ही कृषि से जुड़े उपकरण ,खाद ,बीज ,बिजली जैसी सुविधाए भी आसानी से और उन्नत किस्म की मिल पाएगी किसानो का लाभ दोहरा हो जाएगा उनकी आय मे भी बढ़ोतरी हो जाएगी ।
pm kisan government website link