Advertisement

Rashan Card List Rjasthan मे अपना नाम देखे

Advertisement

Rashan Card List Rjasthan मे अपना नाम देखे,अपने राशन कार्ड की जानकारी कैसे ले

Rashan Card List Rjasthan  मे अपना नाम देखे
Rashan Card List Rjasthan मे अपना नाम देखे

राशन कार्ड

देश मे राशन कार्ड ही एक एस कार्ड है जो हमे अपने देश का नागरिक होने का अधिकार देता है

Advertisement

जैसा की हम जानते है की ऐसा कोई काम नहीं है जिसके लिए हम राशन कार्ड को काम मे नहीं लेते है । ये कह दु कि आदमी जन्म लेता है जब हॉस्पिटल मे भी पंजीकरण राशन कार्डके आधार पर ही होता है इसके बाद जब व्यक्ति मर जाता है तो उसका नाम राशन कार्ड मे से हटा दिया जाता है इसके लिए राशन कार्ड हर आदमी के महत्वपूर्ण डोकोमेंट्स मे गिना जाता है।जैसा कि राजस्थान सरकार ने भी अपने राज्य के लोगो के लिए चार तरह के राशन कार्ड बनये है जो इस तरह से है।

इसके साथ ही स्टेट बीपीएल कार्ड होता है जिसका रंग गहरा हारा होता है अंतयोदया कार्ड को पीले रंग दिया जाता है जिनको सबसे गरीब व आय नहीं होने वाला परिवार माना जाता है।

राशन किन किन परिवारों को मिलता है।

ऊपर दिये गए सभी के सभी उपभोक्ताओ को राजस्थान मे खाध्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन दिया जाता है जिसमे गेंहू ,चावल ,दाल ,केरोशीन आदि दिया जाता है।

Advertisement
  • राशन कार्ड के प्रति सदस्य को किलो दी दर से गनहु आदि दिया जाता है।
  • जैसा की हर महीने एक सदस्य को 5 किलो के हिसाब से राशन दिया जाता है।

कोरोना सहायता राशन योजना

कोरोना वाइरस के कारण देश भर मे लोक डाउन है इस कारण आम आदमी को मुख्यत राशन कार्ड के आधार पर ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने फ्री राशन सहायता दी है।

  • जिसके कारन आम जन को गेंहू चावल और दाल दी जा रही है।
  • ये पहल पहले पीएम गरीब कल्याण योजना के जरीय की गयी है .
  • और बाद मे राज्य सरकार ने भी अपने राज्यो के लोगो को फ्री राशन सुविधा दी है।

Rashan Card List Rjasthan मे अपना नाम देखे

  • इस के लिए हमको जाना होगा राजस्थान सरकार की राशन की वैबसाइट पर क्लिक करके
  • अपने राशन के होम पेज पर जाएगे जिसमे किशी भी जिले का नाम चुन सकते है।
  • जिस जिले मे हम रहते है उसको चुन लेगे इसके बाद राशन कार्ड के पूरी सख्या दल देगे ।
  • अंत मे नीचे के कॉलम मे खोजे पर क्लिक करते ही हमारे सामने हमारा राशन कार्ड नाम सहित आ जाएगा l
  • अगर हमको अपने गाँव या वार्ड की राशन कार्ड लिस्ट निकाल;आणि है तो जिले का नाम डालने के बाद आसानी से वार्ड का नंबर दल देगे l
  • जिससे हमारे सामने पूरे वार्ड की लिस्ट आ जाएगी l
  • इसके अलावा अगर राशन मे क्या क्या मिला है की जानकारी लेनी है तो हम अपने राशन वितरण पर क्लिक करेगे जिसमे हमारे राशन कार्ड का नमबर को सबमिट करते ही सभी महीनो की लिस्ट सामने आ जाएगी l
  • जैसे की हमारे परिवार मे माना महीने मे गेंहू मिलता है तो हर माह का गेंहू का विवरण आ जाएगा l
Rashan Card List Rjasthan  मे अपना नाम देखे

महत्वपूर्ण योजना जिनको हम जान सकते है क्लिक करे

आर्टिकल उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये राजस्थान की राशन कार्ड की लिस्ट और खुद का राशन कार्ड download करने का तरीका बताया है।

Advertisement

कोरोना की महामारी के कारण आम आदमी को राशन कार्ड के जरिये ही ज़्यादातर दिया जा रहा है इसलिए आम आदमी अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट मे देखना चाहता है की उसको राशन मिलेगा या नहीं ।

Advertisement

1 thought on “Rashan Card List Rjasthan मे अपना नाम देखे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *