प्रधानमंत्री आवास योजना MP ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे -PMAY 2020,Pm Awas Yojana -2020
पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना MP ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे -PMAY 2020: भारत देश मे लाखो लोगो की

रात फुटपाट पर कटती है जैसा की आए दिन समाचार आता रहता है कि फला फूट पाथ पर कोई कार सोये हुये लोगो पर चढ गयी और श्रमिक जो सोये हुये थे मर गए इस तरह की आगे कोई खबर न आए इसके लिए हर आम आदमी को एक मकान की जरूरत होती है इस लिए साल 2015 मे इन्दिरा आवास योजना
के नाम से एक ऐशी स्कीम चलाई की जिसमे सब बेघरों को पक्का मकान बनाए जाने के लिए राशि दी
गयी चाहे वो शहरी हो या ग्रामीण सबको अपना अपना पक्का मकान मिले रहने के लिए इसके लिए इस योजना को आगे चलकर बढ़ा रूप दे दिया गया
- प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी (URBAN )
- प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (RURAL )
- महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
- Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
जब कोई भी शहर का रहने वाला अपना पक्का मकान प्रधान मंत्री आवास योजना मे लेने या बनाने का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर दे तो उसको पीएम आवास योजना -शहरी मे शामिल किया जाताहै एक निश्चित डेट के बाद आवेदन करने वालों की लॉटरी जिला प्रशाशन के जरिये निकली जाती है।जिस जिस आवेदन कर्ता का नाम आ जाता है उसको पक्के मकान देने की घोषणा कर दी जाती है।
- अब चुकी सरकार ने सहायता राशि जिसको हम सबसिडी कहते है की राशि 2.67 लाख तय कर रक्खी है
- चुकी जब पक्का फ्लॅट लॉटरी मे निकलता है तो आम आदमी को उसकी पूरी कीमत चुकनी होती है
- जैसा की आए दिन हम न्यूज़ पेपर मे विज्ञापन भी देखते है।
- 5 लाखमे एक रूम किचन बाथ सेट लो डबल लेना है तो दस लाख देना होगा l
- जबकि सरकार तो लगभग आधी ही कीमत देती है आम आदमी को अब लॉटरी मे निकले पैसा कैसे दे l
पीएम आवास योजना बैंक लोन
प्रधानमंत्री आवास योजना मे मिले आवास की राशि देने के लिए बैंको को लोन देने के आदेश दिये गए l
- इसलिए बैंको के जरिये लोन देने की प्रक्रिया शुरू की गयी की पीएम आवास योजना मे लोन भी मिल जाएगा
- ये मिलने वाले लोन की किस्त भी आम आदमी आसानी से दे l
- सके इसके लिए समय लगभग दस साल कर दिया l
- आम अदामी आसानी से इस किस्त को बैंक को दे देता है।
- उसके बाद उसको योजना के फ्लॅट के डोकोमेट दे दिये जाते है।
इस योजना में सभी सरकारी बैंक से भी लोन मिल जाता है आसानी से जिससे की हर आदमी को लोन लेने में भी सुविधा रहती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Rural)
जिस तरह से आम आदमी शहरी योजना मे भाग लेता है उशी तरह से पीएम आवास योजना ग्रामीण मे भी फोरम भरता है।
- जब कोई भी ग्रामीण व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवेदन करता है ।
- सबसे पहले ये सर्वे किया जाता है की यो इसके योग्य है की नहीं ।
- जैसा की उसके पास पाले से कोई मकान तो नहीं है।
- इसके अलावा वो इन्कम टेक्स के दायरे मे तो नहीं आता है।
- ग्रामीण आवेदन के तहत सरकार मात्र 1.20 लाख की सहायता दी जाती है।
आवास योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले योजना की सभी की सभी शर्तो को पूरा करना जरुरी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना MP ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे -PMAY 2020
हर कोई लॉटरी निकालने के बारे मे नही जान पाता है अब आम आदमी को कैसे जानकारी मिले की उसका प्रधानमंत्री आवास योजना मे
- इसकी जानकारी के लिए हमको पीएम आवास योजना की सरकारी वैबसाइट पर क्लिक करना है।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही हमरे सामने पीएम आवास योजना मध्यप्रदेश ग्रामीण की वैबसाइट खुल जाएगी

- जिसमे अपना जिला और नगर पालिका की जानकारिया भरनी होती है।
- इसके बाद catch code को समान अक्षरो से भरना है।
- जैसे ही इसको सबमिट कर देगे हमारे सामने पूरे गाँव के PMAY के लिस्ट आ जाएगी l
नोट – हर राज्य मे प्रधानमंत्री आवास योजना के चलन मे थोड़ा बहुत परिवर्तन किया जाता रहा है अत पूरी जानकारी के लिए सरकारी विभाग मे जरूर सम्पर्क कर ले
दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये पीएम आवास योजना की जानकारी देने का हमारा प्रयास आपको कैसा लगा इसको कमेंट बॉक्स मे जरू बताए ही इसको facebook ,whats up से शेयर करके सबको योजना मे शामिल होने का मोका देवे इसके साथ ही
अन्य जानकारिया भी देखे जिससे आसानी से आवेदन किया जा सही सही और आवेदन के रिजेक्ट होने का कोई भी रहे।